New Car Sales November 2021: नए लॉन्च हुए कारों की कैसी चल रही है बिक्री, आइये जानें आंकड़ें

भारत में बीते महीनों में कई नए कार लॉन्च किये गये हैं, लेकिन इन कारों को कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है हम इसकी जानकारी लेकर आये हैं। भारत में महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी एस्टर, फॉक्सवैगन टिगुआन, स्कोडा कुशाक, मारुति सेलेरियो को लाया गया है, दिसंबर में इन कारों की कैसी बिक्री रही है। इन कारों को बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है, आइये जानते हैं आंकड़ें।

1. महिंद्रा एक्सयूवी700

1. महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 की नवंबर महीने में 3207 यूनिट बेचे गये हैं, कंपनी के इस कार को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी को 70,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है लेकिन चिप की कमी की वजह से डिलीवरी नहीं हो पा रही है। कंपनी के इस वाहन के लिए ग्राहकों को एक साल से अधिक का इंतजार करना होगा, ऐसे में कई ग्राहक बुकिंग कैंसल कराने की भी बात कर रहे हैं।

New Car Sales November 2021: नए लॉन्च हुए कारों की कैसी चल रही है बिक्री, आइये जानें आंकड़ें

Mahindra XUV700 की डिलीवरी टाइमलाइन का खुलासा हो गया है, बुकिंग कर चुके ग्राहकों को कंपनी ने एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। Mahindra XUV700 की अक्टूबर में बुकिंग कराने वालों को मई 2022 में डिलीवरी मिलने वाली है, ऐसे में नए ग्राहकों को कम से कम 6-7 महीने का इंतजार करना होगा, हालांकि यह इंजन, वैरिएंट, रंग सहित कई चीजों पर निर्भर करता है।

2. एमजी एस्टर

2. एमजी एस्टर

एमजी एस्टर की नवंबर महीने में इसकी 1018 यूनिट बेचीं गयी है। यह बिक्री का इस एसयूवी का पहला महीना रहा है और कंपनी ने इस साल के लिए सिर्फ 5000 यूनिट उपलब्ध कराया है और ऐसे में अगले महीने भी एस्टर के बिक्री के आंकड़ें करीब 2000-3000 रहने वाले हैं। यह एसयूवी कुछ ही समय में 2021 के लिए पूरी तरह से बिक गयी थी।

New Car Sales November 2021: नए लॉन्च हुए कारों की कैसी चल रही है बिक्री, आइये जानें आंकड़ें

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में चल रही सेमीकंडक्टर चिप की कमी से एमजी एस्टर की डिलीवरी प्रभावित हो रही है। एमजी मोटर ने सूचित किया है कि उसके सभी आपूर्तिकर्ता सेमीकंडक्टर की कमी का सामना कर रहे हैं और इसलिए कारों के उत्पादन के साथ-साथ उनकी डिलीवरी भी प्रभावित हुई है। एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गौरव गुप्ता ने एमजी एस्टर की बुकिंग और डिलीवरी की तारीखों पर कंपनी की स्थिति के बारे में जानकारी साझा की है।

3. मारुति सेलेरियो

3. मारुति सेलेरियो

मारुति सुजुकी ने सेलेरियो को हाल ही में लाया है और इस कार की पिछले महीने 5968 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले साल के 6533 यूनिट बेचीं गयी थी इसके मुकाबले बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं अक्टूबर महीने के 1999 यूनिट के मुकाबले बिक्री में 199 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, कंपनी को नए मॉडल लाने का फायदा मिला है।

4. टाटा पंच

4. टाटा पंच

टाटा पंच की पिछले महीने 6110 यूनिट बेचीं गयी है, अक्टूबर महीने के 8453 यूनिट के मुकाबले बिक्री में 28 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी की इस कार को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी के पास भारी बुकिंग है लेकिन चिप की कमी की वजह से इसका उत्पादन भी पर्याप्त नहीं हो पा रहा है। अब देखना होगा कंपनी अगले महीने कैसे करती है।

5. फॉक्सवैगन टाईगन

5. फॉक्सवैगन टाईगन

फॉक्सवैगन टाईगन की पिछले महीने 2849 यूनिट बेचीं गयी है, अक्टूबर महीने के 2551 यूनिट के मुकाबले बिक्री में 12 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी की इस कार को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है, यह कुछ ही महीनों में कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गयी है तथा हर महीने इसकी बिक्री बेहतर होती रही है।

6. स्कोडा कुशाक

6. स्कोडा कुशाक

स्कोडा कुशाक की पिछले महीने 1876 यूनिट बेचीं गयी है, अक्टूबर महीने के 2413 यूनिट के मुकाबले बिक्री में 22 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। यह एसयूवी कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन चुकी है लेकिन कंपनी की इस कार का उत्पादन उतना नहीं हो पा रहा है जिस वजह से पर्याप्त डिलीवरी नहीं हो पा रही है। अब देखना होगा आने वाले महीनों में कंपनी कैसी प्रदर्शन करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New launched car sales november 2021 mahindra xuv700 punch astor kushaq tiguan details
Story first published: Wednesday, December 8, 2021, 16:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X