2021 Kia Sonet, Seltos की डिलीवरी हुई शुरू, करना पड़ सकता है इतने हफ़्तों का इंतजार

नई किया सेल्टोस, सॉनेट को इस महीने के शुरुआत में लॉन्च किया गया था और अब इसकी डिलीवरी शुरू हो गयी है। नई किया सेल्टोस, सॉनेट को अतिरिक्त फीचर्स व नए वैरिएंट के साथ लाया गया है, जिस वजह से इसकी कीमत में भी वृद्धि की गयी है। इसकी बुकिंग 25,000 रुपये देकर कंपनी के डीलरशिप व ऑनलाइन तरीके से की जा सकती है।

2021 Kia Sonet, Seltos Delivery Starts: नई किया सेल्टोस, सॉनेट की डिलीवरी हुई शुरू, करना पड़ सकता है इतने हफ़्तों का इंतजार

बतातें चले कि देश भर में इसकी डिलीवरी शुरू हो चुकी है, खबर है कि इनकी वेटिंग पीरियड 20 हफ्ते तक है जो कि वैरिएंट पर निर्भर करता है। दोनों ही एसयूवी में नए फीचर्स व तकनीक जोड़े गये हैं, इसके साथ ही नए लोगो को भी लगाया गया है। बतातें चले कि दोनों ही एसयूवी अपने सेगमेंट में खूब लोकप्रिय है।

2021 Kia Sonet, Seltos Delivery Starts: नई किया सेल्टोस, सॉनेट की डिलीवरी हुई शुरू, करना पड़ सकता है इतने हफ़्तों का इंतजार

किया ने सॉनेट और सेल्टोस दोनों ही एसयूवी में अब पैडल शिफ्टर (paddle shifter) को जोड़ दिया है। आपको बता दें कि पैडल शिफ्टर को कार की स्टीयरिंग के पीछे लगाया जाता है। यह गियर लीवर का काम करता है और ड्राइविंग को आसान बना देता है। पैडल शिफ्टर के इस्तेमाल से बिना स्टीयरिंग से हाथ हटाए गियर को बदला जा सकता है।

2021 Kia Sonet, Seltos Delivery Starts: नई किया सेल्टोस, सॉनेट की डिलीवरी हुई शुरू, करना पड़ सकता है इतने हफ़्तों का इंतजार

पैडल शिफ्टर्स नए सेल्टोस GTX + 1.5D 6AT और 1.4T-GDI 7DCT वैरिएंट में और सॉनेट के सभी ऑटोमैटिक वैरिएंट में उपलब्ध होंगे। किया सेल्टोस के 1.5 लीटर पेट्रोल HTK ट्रिम को अब इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ उपलब्ध किया गया है।

2021 Kia Sonet, Seltos Delivery Starts: नई किया सेल्टोस, सॉनेट की डिलीवरी हुई शुरू, करना पड़ सकता है इतने हफ़्तों का इंतजार

इसके अलावा सेल्टोस को अब एक नए प्रीमियम वैरिएंट 1.4T-GDI पेट्रोल GTX(O) में पेश किया गया है। वहीं नए सॉनेट के HTX ट्रिम के 1.0 लीटर T-GDI पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स और 1।5 डीजल इंजन में 6AT गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध होगा।

2021 Kia Sonet, Seltos Delivery Starts: नई किया सेल्टोस, सॉनेट की डिलीवरी हुई शुरू, करना पड़ सकता है इतने हफ़्तों का इंतजार

कंपनी ने बताया है कि सेल्टोस और सॉनेट के नए एडिशन में पैडल शिफ्टर सबसे खास फीचर हैं जो ड्राइवर को बिना परेशानी के गियर शिफ्ट करने में मदद करेंगे। किया सॉनेट के (iMT) ट्रांसमिशन को ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इससे प्रेरित होकर कंपनी ने अब सेल्टोस को भी iMT गियरबॉक्स की साथ पेश किया है।

2021 Kia Sonet, Seltos Delivery Starts: नई किया सेल्टोस, सॉनेट की डिलीवरी हुई शुरू, करना पड़ सकता है इतने हफ़्तों का इंतजार

नए सेल्टोस iMT वैरिएंट में अब नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। इस वैरिएंट के इंटीरियर में बीज और ब्लैक रंग में उपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके साथ इंटीरियर को मॉडर्न और लग्जरी लुक देने के लिए एयर कंडीशनर वेंट्स पर सिल्वर गार्निश किया गया है। सेल्टोस में सॉनेट के सभी वैरिएंट में फुल ऑटोमेंटिक एयर कंडीशनर दिया गया है।

2021 Kia Sonet, Seltos Delivery Starts: नई किया सेल्टोस, सॉनेट की डिलीवरी हुई शुरू, करना पड़ सकता है इतने हफ़्तों का इंतजार

किया ने सेल्टोस के लोअर ट्रिम में भी कई नए फीचर जोड़े हैं। सेल्टोस HTK ट्रिम की बात करें तो अब इसमें वायरलेस फोन प्रोजेक्शन सिस्टम, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, प्रीमियम बीज फैब्रिक सीट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।

Image Courtesy: Nagarjuna

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 Kia Sonet, Seltos Delivery Starts. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X