2021 Jeep Wrangler Local Assembly Begins: जीप रैंगलर की लोकल असेम्बली हुई शुरू, आज से कर सकते हैं बुक

2021 जीप रैंगलर की असेम्बली भारत में आज से शुरू कर दी गयी है, इसका उत्पादन कंपनी के रंजनगांव प्लांट में शुरू कर दिया गया है। 2021 जीप रैंगलर कंपनी की दूसरी एसयूवी है जिसका लोकल उत्पादन शुरू किया गया है, इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 15 मार्च को लाया जाना है।

2021 Jeep Wrangler Local Assembly Begins: जीप रैंगलर की लोकल असेम्बली हुई शुरू, आज से कर सकते हैं बुक

2021 जीप रैंगलर के उत्पादन के साथ आज से ही देश भर के 26 जीप डीलरशिप में इस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी गयी है। इसकी कीमत आदि का खुलासा तो लॉन्च के समय ही किया जाना है लेकिन जल्द ही इसे टेस्ट ड्राइव व शोकेस के लिए डीलरशिप भेजा जाना शुरू किया जा सकता है।

2021 Jeep Wrangler Local Assembly Begins: जीप रैंगलर की लोकल असेम्बली हुई शुरू, आज से कर सकते हैं बुक

2019 में सीबीयू रूट के तहत लाया गया था, लेकिन ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसका उत्पादन देश में ही किये जाने का फैसला लिया गया है। इस निर्णय की वजह से यह एसयूवी पहले के मुकाबले थोड़ी सस्ती हो सकती है, ऐसे में यह ऑफ-रोड एसयूवी कई नए ग्राहक वर्ग को आकर्षित कर सकती है।

2021 Jeep Wrangler Local Assembly Begins: जीप रैंगलर की लोकल असेम्बली हुई शुरू, आज से कर सकते हैं बुक

जीप रैंगलर में गोलाकार एलईडी हेडलैंप, वर्टिकल स्लेट, टर्न इंडिकेटर, एलईडी डीआरएल दिए गये थे। इसके बॉडी से डोर से पूरी तरह से अलग किया जा सकता था, इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील, टेलगेट पर स्पेयर व्हील दिए गये थे। इसमें 7 इंच का मल्टी इन्फो डिस्प्ले, 8.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ दिया गया था।

2021 Jeep Wrangler Local Assembly Begins: जीप रैंगलर की लोकल असेम्बली हुई शुरू, आज से कर सकते हैं बुक

इसके साथ ही डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, 12 वाल्ट सॉकेट व यूएसबी पोर्ट्स, रिमोट की एक्सेस। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम ऑफ-रोड आधारित कई जानकारी प्रदान करता था जिनमें फ्रंट एक्सल स्टेटस, स्टीयरिंग एंगल टू अल्टीट्युड, लोंगीट्युड व लैटिट्युड शामिल है।

2021 Jeep Wrangler Local Assembly Begins: जीप रैंगलर की लोकल असेम्बली हुई शुरू, आज से कर सकते हैं बुक

इसमें चार एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा ईएससी, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटीगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट व डिसेंट कंट्रोल आदि दिए गये थे। इसमें 2.0 लीटर चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया गया था, जो कि 268 एचपी का पॉवर व 400 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

2021 Jeep Wrangler Local Assembly Begins: जीप रैंगलर की लोकल असेम्बली हुई शुरू, आज से कर सकते हैं बुक

नई रैंगलर पांच डोर वर्जन होने वाली है जिसमें पुरानी डिजाईन, 18 इंच के अलॉय व्हील, सिग्नेचर सेवेन स्लेट ग्रिल, ड्राप डाउन विंडशील्ड, एक रिमूवेबल डोर व रूफ दिया जायेगा। इंटीरियर की बात करें तो इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन, स्टीरियो सिस्टम, वाशेबल इंटीरियर दिया जायेगा।

2021 Jeep Wrangler Local Assembly Begins: जीप रैंगलर की लोकल असेम्बली हुई शुरू, आज से कर सकते हैं बुक

इसमें समान 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, आठ स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जायेगा। जैसा कि हमनें बताया भारत में उत्पादन के साथ लागत में भी कमी आएगी, ऐसे में कंपनी इसकी कीमत कितनी कम करती है, यह देखना होगा। वर्तमान में इसे 64 लाख रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep Wrangler Local Assembly Begins, Bookings Open today. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, February 23, 2021, 15:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X