New Jeep Wrangler Details Revealed: नई जीप रैंगलर के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

जीप इंडिया ने भारत में नई जीप रैंगलर को 15 मार्च को लॉन्च करने वाली है। इसको लेकर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर भी जारी किया था। लेकिन अभी हाल ही में नई जीप रैंगलर सड़कों पर देखी गई है। तस्वीरों में इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन का खुलासा हुआ है। बता दें कि नई जीप रैंगलर को महाराष्ट्र के रंजनगांव प्लांट में असेम्बल किया जाएगा। पहले यह कार कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर पर मंगाई जाती थी।

New Jeep Wrangler Details Revealed: नई जीप रैंगलर के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लाल रंग की नई जीप रैंगलर में कंपनी का आइकोनिक सात स्लॉट ग्रिल दिया गया है। कंपनी ने अब नए रैंगलर में एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया है। कार में बड़ा फ्रंट बम्पर दिया गया है जिसपर टर्न इंडिकेटर और फॉग लैंप लगाया गया है। कार के डिजाइन में बदलाव किया गया है लेकिन इसका लुक पुराने मॉडल की याद दिलाता है।

New Jeep Wrangler Details Revealed: नई जीप रैंगलर के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

स्पाई की गई यह जीप रैंगलर 7-सीटर है जिसमे सबसे पीछे की पंक्ति में फ्रंट फेसिंग सीट लगाई गई है। कार में पांच दवराजे दिए गए हैं। कार के बूट डोर में एक स्टेपनी टायर माउंट भी दिया गया है। कार का पिछले हिस्सा और रूफ काले रंग में है जो इसे शानदार लुक दे रहा है।

New Jeep Wrangler Details Revealed: नई जीप रैंगलर के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

कार के इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड में काफी बदलाव किया गया है। इसके डैशबोर्ड को रिडिजाइन किया गया है। अंदर प्रीमियम लेदर उपहोल्स्ट्री दिया गया है जसके साथ व्हाइट कंट्रास्ट स्टिचिंग की गई है। कार में नया यू कनेक्ट 4सी एनएवी 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी दिया गया है।

New Jeep Wrangler Details Revealed: नई जीप रैंगलर के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

कार में नेविगेशन का फीचर्स भी दिया गया है। इसके अलावा कार में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, पैसिव कीलेस एंट्री और कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

New Jeep Wrangler Details Revealed: नई जीप रैंगलर के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

कंपनी ने हाल ही में भारत में करीब 180 करोड़ रुपये की निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने यह भी ऐलान किया था कि रंजनगांव प्लांट में रैंगलर व ग्रैंड चिरोकी जैसे मॉडलों की असेम्बलिंग स्थानीय स्तर पर की जाएगी जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी आएगी।

New Jeep Wrangler Details Revealed: नई जीप रैंगलर के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

जीप रैंगलर के मौजूदा मॉडल को 63.94 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है। नई रैंगलर पांच डोर वर्जन होने वाली है जिसमें 18 इंच के अलॉय व्हील, सिग्नेचर सेवेन स्लेट ग्रिल, ड्राप डाउन विंडशील्ड, एक रिमूवेबल डोर व रूफ दिया जायेगा।

New Jeep Wrangler Details Revealed: नई जीप रैंगलर के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

यह एसयूवी अपने ऑफ रोड क्षमता के लिए जानी जाती है, ऐसे में इसमें बेहतरीन ग्राउंड क्लियरेंस, वाटर फोर्डिंग क्षमता, सभी सर्फेस में मनुवरबिलिटी दिया जायेगा। इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, आठ स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा।

New Jeep Wrangler Details Revealed: नई जीप रैंगलर के एक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारियां आई सामने

यह इंजन 268 बीएचपी का पॉवर व 400 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। कंपनी रैंगलर आधारित इलेक्ट्रिक एसयूवी भी तैयार कर रही है, हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया गया था। नई रैंगलर भी 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी।

Source: Rushlane Spulane/Facebook

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
New Jeep Wrangler exterior and interior revealed ahead of launch. Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 19, 2021, 14:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X