2021 Jeep Grand Cherokee Unveiled: नई जीप ग्रैंड चिरोकी का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

कल ही लग्जरी एसयूवी निर्माता कंपनी जीप इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए लिए अपनी नई जीप कम्पास फेसलिफ्ट का खुलासा किया है। अब कंपनी ने नई 2021 जीप ग्रैंड चिरोकी मिड-साइज एसयूवी का खुलासा कर दिया है। बता दें कि जीप ग्रैंड चिरोकी की यह पांचवीं जनरेशन है।

2021 Jeep Grand Cherokee Unveiled: नई जीप ग्रैंड चिरोकी का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार अमेरिकन कार निर्माता कंपनी जीप अपनी ग्रैंड चिरोकी का उत्पादन साल 1992 से कर रही है। न्यू-जेन ग्रैंड चिरोकी का सिर्फ 3-रो फॉरमेट में ही खुलासा किया गया है, जोकि जीप ग्रैंड चिरोकी एल के नाम से पेश की जाएगी।

2021 Jeep Grand Cherokee Unveiled: नई जीप ग्रैंड चिरोकी का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

ध्यान देने वाली बात यह है कि जीप ग्रैंड चिरोकी के 2-रो वर्जन का खुलासा फिलहा नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार इस कार का उत्पादन इस साल के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा और इसे प्लग-इन-हाइब्रिड 4xe वेरिएंट में बेचा जाएगा।

2021 Jeep Grand Cherokee Unveiled: नई जीप ग्रैंड चिरोकी का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

जानकारी के अनुसार नई 2021 ग्रैंड चिरोकी के 3-रो वर्जन को मौजूदा 2-रो वर्जन के साथ ही बाजार में बेचा जाएगा, जब तक कि 2-रो वर्जन की अगली-जनरेशन को पेश नहीं किया जाता है। ग्रैंड चिरोकी एल के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं।

2021 Jeep Grand Cherokee Unveiled: नई जीप ग्रैंड चिरोकी का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

इस नई जीप ग्रैंड चिरोकी एल को इसके मौजूदा मॉडल जैसा ही रखा गया है। इसका अगला हिस्सा कंपनी की ही 2021 जीप रैंगलर से काफी ज्यादा प्रेरित लगता है। बता दें कि 2021 जीप रैंगलर को बीते साल एक कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था।

2021 Jeep Grand Cherokee Unveiled: नई जीप ग्रैंड चिरोकी का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

इस कार में एक एग्रेसिव डाउनवार्ड स्लोप के एक ज्यादा प्रोमिनेंट हूड, 7-स्लेट ग्रिल और एक नया फ्रंट बम्पर दिया गया है। इसके अलावा कार में नए एलईडी हेडलैंप भी दिए गए हैं जो पिछली-जनरेशन मॉडल में इस्तेमाल किए गए हैडलैंप से ज्यादा स्लीक हैं।

2021 Jeep Grand Cherokee Unveiled: नई जीप ग्रैंड चिरोकी का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

वहीं ग्रैंड चिरोकी एल के साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर यह कार काफी शार्प दिखाई देती है और बहुत ही साफ-सुथरे और इलीगेंट लुक के साथ आती है। कंपनी ने इस कार में पहली बार नए-डिजाइन के 21-इंच के अलॉय व्हील इस्तेमाल किए हैं।

2021 Jeep Grand Cherokee Unveiled: नई जीप ग्रैंड चिरोकी का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

इसके पिछले हिस्से में एसयूवी को 2 एग्जॉस्ट आउटलेट्स दिए गए हैं और यहां पर स्लिम रैपराउंड एलईडी टेल लैंप्स लगाए गए हैं। जहां इस एसयूवी के एक्सटीरियर को एक इवोल्यूशनरी डिजाइन दिया गया है, वहीं इसका केबिन पूरी तरह से नया है।

2021 Jeep Grand Cherokee Unveiled: नई जीप ग्रैंड चिरोकी का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

नई 3-रो जीप ग्रैंड चिरोकी एल में एक नया सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक नया मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, आकर्षक लेदर फिनिश और लकड़ी और धातु जैसे ज्यादा हाई-क्वालिटी वालें हिस्सों को इसके अंदर खूबसूरती से संजोया गया है।

2021 Jeep Grand Cherokee Unveiled: नई जीप ग्रैंड चिरोकी का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

इस कार के फीचर्स की बात करें तो जीप ने इस कार में 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि कंपनी की यूकनेक्ट 5 तकनीक, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और 4जी एलटीई वाई-फाई हॉटस्पॉट को सपोर्ट करता है।

2021 Jeep Grand Cherokee Unveiled: नई जीप ग्रैंड चिरोकी का हुआ खुलासा, जानें कब होगी लॉन्च

इसके अलावा इस कार में 10.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12 यूएसबी-ए और यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट, 19 स्पीकर्स के साथ ऑप्शनल हाई-परफॉर्मेंस ऑडियो सिस्टम, डुअल पैन सनरूफ और कई अन्य फीचर्स इस कार में देखने को मिलेंगे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
New Jeep Grand Cherokee Unveiled Features Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 8, 2021, 13:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X