नई Jaguar F-Pace Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 69.99 लाख, वैरिएंट, फीचर्स जानकारी

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar India ने अपनी नई लग्जरी SUV Jaguar F-Pace के Facelift वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Jaguar India ने अपनी इस SUV को 69.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर उतारा है।

नई Jaguar F-Pace Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 69.99 लाख, वैरिएंट, फीचर्स जानकारी

जानकारी के अनुसार कंपनी ने Jaguar की नई F-Pace को अब पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके साथ ही साथ कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और एक बिल्कुल नए केबिन के साथ अन्य बदलाव किए हैं।

नई Jaguar F-Pace Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 69.99 लाख, वैरिएंट, फीचर्स जानकारी

Jaguar- Land Rover मुख्य रूप से नए ग्राहकों को लुभाने के लिए F-Pace के नए रूप का समर्थन कर रहा है। Jaguar- Land Rover India के अध्यक्ष और एमडी रोहित सूरी ने इसकी लॉन्च पर कहा कि "नई Jaguar F-Pace सौंदर्य और लक्जरी अपील में एक नया मानदंड स्थापित करती है।"

नई Jaguar F-Pace Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 69.99 लाख, वैरिएंट, फीचर्स जानकारी

Jaguar F-Pace Facelift का उत्पादन जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके एक्सटीरियर में अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, डायमंड मेश पैटर्न के साथ, नये डिजाईन वाले बम्पर, नए मस्क्युलर बोनट स्ट्रक्चर, फ्रंट फेंडर वेंट्स पर एम्बेलम, शार्प एलईडी टेल लैंप, नया एल आकार का एलईडी लाइटिंग दिया गया है।

नई Jaguar F-Pace Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 69.99 लाख, वैरिएंट, फीचर्स जानकारी

Jaguar F-Pace Facelift के इंटीरियर की बात करें तो बड़े बदलाव देखनें को मिल सकते हैं, इसमें नया डैशबोर्ड लेदर ट्रिम के साथ दिया जाएगा। इसके साथ ही नया 11.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नई पीवी प्रो तकनीक दी जाएगी।

नई Jaguar F-Pace Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 69.99 लाख, वैरिएंट, फीचर्स जानकारी

इसमें ऑटो एसी के लिए नए कंट्रोल, सिग्नेचर जगुआर एम्बलेम के साथ नये हेडरेस्ट व नए इंटीरियर ट्रिमिंग दिए जायेंगे। साथ ही Jaguar F-Pace Facelift में नया स्टीयरिंग व्हील, नया गियर सलेक्टर, अधिक स्टोरेज स्पेस, वायरलेस फोन चार्जिंग और केबिन एयर आयनाइजर दिया जाएगा।

नई Jaguar F-Pace Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 69.99 लाख, वैरिएंट, फीचर्स जानकारी

जानकारी के अनुसार Jaguar F-Pace Facelift को चार माइल्ड हाइब्रिड और एक नए पीएचईवी के साथ आठ स्पीड ऑटो और आल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ बेचा जाता है, लेकिन भारत में इसे पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में उतारा गया है।

नई Jaguar F-Pace Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 69.99 लाख, वैरिएंट, फीचर्स जानकारी

इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 205 बीएचपी का पावर प्रदान करता है। वहीं दूसरा इंजन माइल्ड हाइब्रिड 2.0-लीटर डीजल इंजन है, जो 300 बीएचपी का पावर प्रदान करता है। कंपनी ने बेहतर राइड क्वालिटी के लिए इसके चेसिस और सस्पेंसन में भी बदलाव किया है।

नई Jaguar F-Pace Facelift SUV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 69.99 लाख, वैरिएंट, फीचर्स जानकारी

बता दें कि कुछ समय पहले ही Jaguar-Land Rover ने जानकारी दी थी कि कंपनी साल 2030 से केवल इलेक्ट्रिक कारों की ही बिक्री करेगी। अब Jaguar और Land Rover ने भविष्य में केवल इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करने की मंशा को साफ कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जगुआर #jaguar
English summary
New Jaguar F-Pace Facelift Launched In India At Rs 69.99 Lakh Features Engine Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 10, 2021, 12:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X