YouTube

नई Hyundai Tucson टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल किया जा सकता है लॉन्च

Hyundai Tucson के नए जनरेशन मॉडल को हाल ही में भारतीय बाजार में टेस्ट करते देखा गया है, इसे पहली बार टेस्ट करते देखा गया है। नई Hyundai Tucson को सिंतबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया गया था, माना जा रहा है नए बदलावों के साथ टक्सन को भारत में अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

नई Hyundai Tucson टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल किया जा सकता है लॉन्च

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान पूरी तरह से ढका गया था जिसमें सामने से देखा जा सकता है कि यह नई Tucson है। इसके सामने हिस्से में आकर्षक ग्रिल दिया गया है, साथ ही वर्टिकल डीआरएल व स्प्लिट एलईडी हेडलाइट दिया गया है। ऐसा ही ग्रिल क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल में देखनें को मिला था और कैब यह नई टक्सन में देखा जाएगा।

नई Hyundai Tucson टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल किया जा सकता है लॉन्च

यह पहले से थोड़ी लंबी लग रही है, इसमें पांच स्पोक वाले अलॉय व्हील दिए गये हैं। साथ ही ओआरवीएम व रूफ रेल्स को देखा जा सकता है। अभी तक इसके इंटीरियर की जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो दिया जाएगा, साथ ही 10.25 इंच डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले, सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट व बोस साउंड सिस्टम दिया जाएगा।

नई Hyundai Tucson टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल किया जा सकता है लॉन्च

वर्तमान मॉडल में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, दूसरी पंक्ति की सीट के लिए रिक्लाइन फंक्शन तथा क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, आधुनिक ड्राईवर असिस्ट जैसे लेन कीप असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट व ब्लाइंड स्पोर्ट मॉनिटर दिया जाएगा।

नई Hyundai Tucson टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल किया जा सकता है लॉन्च

इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लॉक कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, एडवांस ट्रैक्शन कॉर्नरिंग कंट्रोल तथा इंजन मोबिलाइजर दिया गया है। अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि भारत में कितने इंजन विकल्प के साथ लाया जाएगा, कंपनी ने इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया है।

नई Hyundai Tucson टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल किया जा सकता है लॉन्च

इसके पेट्रोल इंजन की बात करें इसमें 2.5 लीटर का इंजन, 2 लीटर इंजन व 1.6 लीटर इंजन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक दिया जाएगा, इसे दो ट्यून में लाया जाएगा, जिसमें 150 बीएचपी/180 बीएचपी शामिल है। साथ ही 1.6 लीटर इंजन को दो ट्यून 115 बीएचपी/136 बीएचपी, वैकल्पिक माइल्ड हाइब्रिड तकनीक, 2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा।

नई Hyundai Tucson टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल किया जा सकता है लॉन्च

इसके साथ ही हाइब्रिड व माइल्ड हाइब्रिड इंजन का विकल्प 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दिया जाएगा। इस एसयूवी में आल व्हील ड्राइव का विकल्प दिया जाएगा। वर्तमान में इसे दो इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, पहला एक 2.0 लीटर चार सिलेंडर वीवीटी पेट्रोल इंजन है, वहीं डीजल इंजन 2.0 लीटर चार सिलेंडर इंजन है। दोनों ही इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

नई Hyundai Tucson टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल किया जा सकता है लॉन्च

Hyundai Tucson के नए जनरेशन मॉडल को भारत में अगले साल के मध्य तक लाया जा सकता है, पुराने मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। नई Hyundai Tucson भारतीय बाजार में जीप कम्पास, फॉक्सवैगन टी-रॉक व टाटा हैरियर को टक्कर देने वाली है।

नई Hyundai Tucson टेस्टिंग करते आई नजर, अगले साल किया जा सकता है लॉन्च

ड्राइवस्पार्क के विचार

Hyundai Tucson के वर्तमान मॉडल को उतनी सफलता नहीं मिल पायी है लेकिन कंपनी नए जनरेशन मॉडल के साथ बिक्री में बढ़त की उम्मीद कर रही है। अब देखना होगा कि इस मॉडल को बाजार में कब तक लाया जाता है।

Source: Instagram/sksridharyt5

Most Read Articles

Hindi
English summary
New hyundai tucson spied testing design engine details
Story first published: Saturday, October 30, 2021, 12:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X