खरीदना चाहते हैं New Hyundai Creta तो अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानें कितनी

नई-जनरेशन Hyundai Creta कंपनी की एक लोकप्रिय और बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। अब कंपनी ने भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर दी है। ध्यान देने बात यह है कि नई कीमतों को Hyundai Creta के लिए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

खरीदना चाहते हैं New Hyundai Creta तो अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानें कितनी

जहां कंपनी ने इसके डीजल वैरिएंट्स की कीमत में 19,600 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, वहीं पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत में 13,600 रुपये तक का इजाफा किया है। जानकारी के अनुसार इससे पहले Hyundai Creta की कीमतों में जनवरी 2021 में बढ़ोत्तरी हुई थी और उसके पहले अक्टूबर 2020 में हुई थी।

खरीदना चाहते हैं New Hyundai Creta तो अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानें कितनी

Hyundai Creta की अक्टूबर 2020 की कीमतों की तुलना में अब यह 60 हजार रुपये ज्यादा महंगी हो गई है। कंपनी ने इसके बेस पेट्रोल ई वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी कीमत पहले की ही तरह 9,99,990 रुपये, एक्स-शोरूम बनी हुई है।

खरीदना चाहते हैं New Hyundai Creta तो अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानें कितनी

लेकिन ई वेरिएंट की आपूर्ति वास्तव में काफी कम है और कुछ डीलरों ने इसके 12 महीने तक का वेटिंग पीरियड घोषित किया है। हुंडई क्रेटा के अन्य सभी पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत में 13,600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सभी पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत में 1.26 प्रतिशत की बढ़त आई है।

खरीदना चाहते हैं New Hyundai Creta तो अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानें कितनी

वहीं नई हुंडई क्रेटा के डीजल वैरिएंट्स की बात करें तो सिर्फ क्रेटा ई डीजल बेस वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा किया गया है। अब इस वैरिएंट की कीमत 10,51,000 रुपये हो गई है, क्योंकि इसकी कीमत में 19,600 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

खरीदना चाहते हैं New Hyundai Creta तो अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानें कितनी

इसके अलावा अन्य सभी वेरिएंट की कीमत में 13,600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इन कीमतों की तुलना अगर जनवरी 2021 के पहले की कीमतों से की जाए तो 2021 के पहले 4 महीनों में क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में 35,500 रुपये तक और डीजल वेरिएंट पर 51,100 रुपये तक बढ़ाए जा चुके हैं।

खरीदना चाहते हैं New Hyundai Creta तो अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानें कितनी
1.5L Petrol
Variant New Price Old Price
E ₹9,99,990 ₹9,99,900
EX ₹10,96,400 ₹10,82,800
S ₹12,19,400 ₹12,05,800
SX ₹13,93,400 ₹13,79,800
SX iVT ₹15,41,400 ₹15,27,800
SX (O) iVT ₹16,62,400 ₹16,48,800
1.4L Turbo-Petrol
SX DCT ₹16,36,400 ₹16,49,800
SX (O) DCT ₹17,67,400 ₹17,53,800
1.5L Turbo-Diesel Price List
E ₹10,51,000 ₹10,31,400
EX ₹11,91,400 ₹11,77,800
S ₹13,19,400 ₹13,05,800
SX ₹14,94,400 ₹14,79,800
SX (O) ₹16,21,400 ₹16,07,800
SX AT ₹16,41,400 ₹16,27,800
SX (O) AT ₹17,62,400 ₹17,48,800

MOST READ: इस राज्य में टू-व्हीलर खरीदने पर मुफ्त मिलेगा हेलमेट

खरीदना चाहते हैं New Hyundai Creta तो अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानें कितनी

क्रेटा की कीमतों में इतनी बड़ी बढ़ोतरी के बावजूद इसकी मांग में कोई कमी नहीं आई है, वहीं इसके उलट क्रेटा की मांग में और बढ़ोत्तरी हुई है। बता दें कि हुंडई इंडिया अपनी क्रेटा पर ही आधारित एक नई 6/7-सीटर एसयूवी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

खरीदना चाहते हैं New Hyundai Creta तो अब चुकानी होगी ज्यादा कीमत, जानें कितनी

पहले Hyundai Alcazar को अप्रैल महीने के अंत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन देश में कोविड की स्थिति को देखते हुए अब इसकी लॉन्च को मई अंत तक के लिए टाल दिया गया है। हुंडई Hyundai Alcazar को अप्रैल माह की शुरुआत में पेश किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Hyundai Creta SUV Price Hiked Price List Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X