2020 Hyundai Creta Modification: नई हुंडई क्रेटा में लगाए 22-इंच के आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील, देखें

हुंडई की क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी भारतीय बाजार की एक बेहतरीन एसयूवीज में से एक है। वैसे तो पहले भी कई बार क्रेटा के मॉडिफिकेशन को हम दिखा चुके हैं। लेकिन हाल ही में इस एसयूवी का एक और मॉडिफिकेशन सामने आया है। इसमें आफ्टर मार्केट अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

2020 Hyundai Creta Modification: नई हुंडई क्रेटा में लगाए 22-इंच के आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील, देखें

अब मौजूदा समय में यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। अब इतनी लोकप्रियता का मतलब है कि इस कार को चाहने वाले इसे मॉडिफाई कराना चाहेंगे, जो किसी भी तरह से आश्चर्य की बात नहीं है। वैसे तो पहले भी कई बार क्रेटा के मॉडिफिकेशन को हम दिखा चुके हैं।

2020 Hyundai Creta Modification: नई हुंडई क्रेटा में लगाए 22-इंच के आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील, देखें

लेकिन अब हाल ही में इस लोकप्रिय एसयूवी का एक और मॉडिफिकेशन सामने आया है, जिसमें आफ्टर मार्केट अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है। इस आधुनिक कस्टम जॉब को पंजाब के लुधियाना में एक ऑटो स्टोर मोंगा टायर्स ने किया है।

2020 Hyundai Creta Modification: नई हुंडई क्रेटा में लगाए 22-इंच के आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील, देखें

इस हुंडई क्रेटा में 22-इंच के प्लैटी व्हील के साथ पांच-स्पोक डिज़ाइन और क्रोम-फिनिश के साथ, लो-प्रोफ़ाइल टायर्स का इस्तेमाल किया गया है। ये नए रिम एसयूवी को एक मस्कुलर लुक दे रहे हैं और साथ ही व्हील आर्च को लगभग पूरी तरह से भर रहे हैं।

2020 Hyundai Creta Modification: नई हुंडई क्रेटा में लगाए 22-इंच के आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील, देखें

ध्यान देने वाली बात यह कि कम प्रोफ़ाइल वाले बड़े व्हील बहुत ही ज्यादा कूल लग रहे हैं, हालांकि यह इस कार की राइड क्वालिटी से समझौता करते हैं। इसमें किए गए अन्य बदलावों की बात करें तो इसमें फ्रंट में डिस्क कॉलिपर्स पर नीयन ग्रीन पेंट और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक शामिल हैं।

2020 Hyundai Creta Modification: नई हुंडई क्रेटा में लगाए 22-इंच के आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील, देखें

कॉम्बिनेशन बहुत ही स्पोर्टी दिखता हैं और चमकदार, क्रोम-प्लेटेड व्हील्स के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है। हालांकि ओवर ऑल परिवर्तन काफी सीमित हैं और ये सभी इस हुंडई क्रेटा के लुक और भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

2020 Hyundai Creta Modification: नई हुंडई क्रेटा में लगाए 22-इंच के आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील, देखें

स्टॉक क्रेटा के डिजाइन की बात करें तो इसमें सामने के हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल लगाया गया है तथा इसके दोनों ओर स्प्लिट एलईडी हेडलैंप दिए गए है, इसमें एलईडी डीआरएल भी जुड़ा हुआ है। नई हुंडई क्रेटा में पीछे में एलईडी टेल लाइट दिए गए है। इसके नए व्हील आर्क और भी शानदार लगते है तथा इसमें नए अलॉय व्हील भी लगाए गए है।

2020 Hyundai Creta Modification: नई हुंडई क्रेटा में लगाए 22-इंच के आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील, देखें

इसके इंजन की बात करें तो 2020 हुंडई क्रेटा को कंपनी तीन इंजन विकल्प 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में बेच रही है, सभी इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाया गया है।

2020 Hyundai Creta Modification: नई हुंडई क्रेटा में लगाए 22-इंच के आफ्टरमार्केट अलॉय व्हील, देखें

इसके साथ ही 6 स्पीड ऑटोमेटिक व 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है। माइलेज की बात करें तो इसका पेट्रोल आईवीटी वैरिएंट 16.9 किमी/लीटर, पेट्रोल मैन्युअल 16.8 किमी/लीटर, डीजल मैन्युअल 21.4 किमी/लीटर, डीजल आटोमेटिक 18.4 किमी/लीटर, टर्बो-डीसीटी 16.8 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

Image Courtesy: Monga Tyres

Most Read Articles

Hindi
Read more on #car modifications
English summary
New Hyundai Creta SUV Modified With 22-inch Chrome Finish 5-Spoke Alloy Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 26, 2021, 10:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X