2021 Hyundai Aura Features Revealed: नई हुंडई औरा के फीचर्स आए सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च

हुंडई इंडिया आने वाले हफ्तों में अपनी औरा कॉम्पैक्ट सेडान को एक मामूली अपडेट देने की योजना बना रही है। इसके आधिकारिक लॉन्च के पहले ही 2021 मॉडल के फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है। सामने आए दस्तावेजों के अनुसार 2021 हुंडई औरा में फैक्ट्री फिटेड रियर स्पॉयलर दिया जाएगा।

2021 Hyundai Aura Features Revealed: नई हुंडई औरा के फीचर्स आए सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च

हालांकि यह फीचर एस, एसएक्स और एसएक्स (O) वैरिएंट में ही दिया जाएगा। जबकि आर्कमायस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम को एसएक्स और एसएक्स (O) वैरिएंट से हटा दिया जाएगा और ई वेरिएंट में 14-इंच व्हील की जगह पर 13-इंच का स्पेयर व्हील दिया जाएगा।

2021 Hyundai Aura Features Revealed: नई हुंडई औरा के फीचर्स आए सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च

जहां एस वेरिएंट को स्टील स्टाइल व्हील्स के साथ पेश किया जाएगा, वहीं एएमटी मॉडल में गन मेटल कलर में 3 एम ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। टॉप-एंड एसएक्स (O) ट्रिम में क्रूज़ कंट्रोल (1.2-लीटर पेट्रोल) और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब सहित कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स दिए जाएंगे।

MOST READ: समुद्री जहाज की गति नाॅट्स में क्यों मापी जाती है? जानिए क्या है इसका मतलबMOST READ: समुद्री जहाज की गति नाॅट्स में क्यों मापी जाती है? जानिए क्या है इसका मतलब

2021 Hyundai Aura Features Revealed: नई हुंडई औरा के फीचर्स आए सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च

2021 हुंडई औरा दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्पों के साथ आता है, जिसमें एक सीएनजी किट का भी विकल्प दिया जाता है। इसमें ग्रैंड आई10 एनओआईएस में मिलने वाला 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 83 बीएचपी की पावर देता है।

2021 Hyundai Aura Features Revealed: नई हुंडई औरा के फीचर्स आए सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च

इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। गैसोलीन यूनिट मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड फिट सीएनजी किट के साथ आती है। सीएनजी ईंधन पर यह पेट्रोल इंजन 69 बीएचपी की पावर और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है।

MOST READ: हीरो मोटोस्पोर्ट राइडर सीएस संतोष चोट से उबरे, जानें कैसी है अब हालतMOST READ: हीरो मोटोस्पोर्ट राइडर सीएस संतोष चोट से उबरे, जानें कैसी है अब हालत

2021 Hyundai Aura Features Revealed: नई हुंडई औरा के फीचर्स आए सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च

इसके अलावा यह कॉम्पैक्ट सेडान में 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है, जिसका इंजन 100 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है और यह 20.5 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

2021 Hyundai Aura Features Revealed: नई हुंडई औरा के फीचर्स आए सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च

हुंडई औरा के डीजल इंजन की बात करें तो यह बीएस6 मानक आधारित 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 74 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसका डीजल एमटी वैरिएंट 25.35 किमी/लीटर और डीजल एएमटी वैरिएंट 25.4 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

MOST READ: मंत्रा रेसिंग ने बनाई भारत की सबसे तेज इंटरसेप्टर 650, देखेंMOST READ: मंत्रा रेसिंग ने बनाई भारत की सबसे तेज इंटरसेप्टर 650, देखें

2021 Hyundai Aura Features Revealed: नई हुंडई औरा के फीचर्स आए सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च

हुंडई औरा की स्टाइलिंग और डिजाइन की बात करें तो यह नई ग्रैंड आई10 नियोस से प्रेरित है। इसके सामने के हिस्से को अग्रेसिव डिजाइन दिया गया है और इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल लगाया गया है। इसके दोनों किनारों पर एलईडी हेडलैंप दिए गए है।

2021 Hyundai Aura Features Revealed: नई हुंडई औरा के फीचर्स आए सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च

हुंडई औरा के इंटीरियर की बात करें तो इसे प्रीमियम बनाया गया है तथा बेज कलर में रखा गया है। औरा में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके नीचे एयर कॉर्न वेंट तथा उसके नीचे क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसमें ब्लूलिंक कनेक्टिविटी तकनीक भी दी गयी है।

Source: Team BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Hyundai Aura Sedan Features Revealed Ahead Of Launch Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X