नई Hyundai Aura वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं नए फीचर्स और अपडेट

नई हुंडई औरा को कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पेश कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने नई और में किये गए सभी अपडेट के बारे में भी बताया है। नई हुंडई औरा को 5 वेरिएंट - E, S, SX, SX(+) और SX(O) में उपलब्ध किया जाएगा। बेस वेरिएंट को छोड़कर अन्य सभी वैरिएंट्स में रियर स्पॉइलर दिया गया है।

नई Hyundai Aura वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं नए फीचर्स और अपडेट

नई हुंडई औरा के S ऑटोमैटिक वेरिएंट में 15-इंच गनमेटल डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, बेस E ट्रिम में अब 14-इंच के जगह 13-इंच का स्पेयर व्हील मिलता है। इंटीरियर की बात करें तो, S वेरिएंट में 2-डीआईएन ऑडियो सिस्टम मिलता है, जबकि SX, SX (+) और SX (O) वेरिएंट में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट दिया गया है।

नई Hyundai Aura वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं नए फीचर्स और अपडेट

इंजन

पहले की तरह ही, 2021 हुंडई औरा तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इनमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट है जो 82 Bhp पॉवर और 113 Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 199 Bhp पॉवर और 172 Nm टॉर्क जनरेट करता है और तीसरा 1.2-लीटर डीजल इंजन है जो 74 Bhp पॉवर के साथ 190 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल हैं।

नई Hyundai Aura वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं नए फीचर्स और अपडेट

नई हुंडई औरा का डिजाइन पहले की तरह ही रखा गया है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, R15 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, बॉडी कलर बंपर, रियर क्रोम गार्निश शामिल है।

नई Hyundai Aura वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं नए फीचर्स और अपडेट

इंटीरियर में डुअल ग्रे थीम दिया गया है जिसमे ब्लैक के साथ रेड इन्सर्ट भी मिलता है। कार में एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट और रियर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर भी दिया गया है। इसके अलावा कार में लेदर रैप्ड गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील मिलता है।

नई Hyundai Aura वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं नए फीचर्स और अपडेट

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो हुंडई औरा में इमोबिलाइजर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग असिस्ट, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और आइसोफिक्स जैसे महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

नई Hyundai Aura वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं नए फीचर्स और अपडेट

हुंडई की मई में बिक्री बढ़ी

हुंडई ने मई 2021 में घरेलू बाजार में 25,001 यूनिट कारों की बिक्री की है। वहीं पिछले साल इसी महीने लॉकडाउन के कारण 6,883 यूनिट की बिक्री हुई थी। मई 2020 के मुकाबले मई 2021 में कारों की बिक्री में 263 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं अप्रैल 2021 के मुकाबले मई 2021 में बिक्री में 49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

नई Hyundai Aura वेबसाइट पर हुई लिस्ट, जानें क्या हैं नए फीचर्स और अपडेट

हुंडई ने पिछले साल मई में 5,700 यूनिट कारों का निर्यात किया था, वहीं इस साल मई में कंपनी ने कुल 5,702 यूनिट कारों का निर्यात किया। साल-दर-साल निर्यात में केवल 2 यूनिट की वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि हुंडई भारत में अपनी नई 7-सीटर SUV Hyundai Alcazar को जून 2021 में लॉन्च करने वाली है। हुंडई अल्काजार Creta SUV का 7-सीटर वेरिएंट है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई #hyundai
English summary
New Hyundai Aura listed on official website features specifications details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 7, 2021, 12:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X