नई होंडा अमेज का उत्पादन हुआ शुरू, 18 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिए पूरी डिटेल्स

प्रमुख कार निर्माता होंडा कार्स इंडिया भारत में आगामी 18 अगस्त को अमेज सेडान को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने अमेज के नए मॉडलों का उत्पादन शुरू करने के साथ उन्हें डीलरशिप में पहुंचाना शुरू कर दिया है। होंडा ने बुधवार को जारी कि गई एक सूचना में बताया है कि अमेज के नए मॉडलों का उत्पादन राजस्थान के टपूकड़ा प्लांट में किया जा रहा है। यहां से यह कार होंडा के देश भर में फैले डीलरशिप में पहुंचाई जा रही है।

नई होंडा अमेज का उत्पादन हुआ शुरू, 18 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिए पूरी डिटेल्स

बता दें कि नई होंडा अमेज की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुक कराया जा सकता है। मौजूदा समय में होंडा अमेज के सेकंड जनरेशन मॉडल को बेचा जा रहा है। होंडा अमेज के नए मॉडल में डिजाइन अपडेट के साथ नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

नई होंडा अमेज का उत्पादन हुआ शुरू, 18 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिए पूरी डिटेल्स

होंडा अमेज के सकेंड जनरेशन मॉडल को 2018 में ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। फिलहाल, तीन सालों में कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। कंपनी अमेज का निर्माण केवल भारत में ही कर रही है और इसे घरेलू बाजार में बेचने के साथ एक्सपोर्ट भी किया जा रहा है।

नई होंडा अमेज का उत्पादन हुआ शुरू, 18 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिए पूरी डिटेल्स

होंडा अमेज में क्या होगा नया?

जानकारी के अनुसार, अमेज फेसलिफ्ट में फुल एलईडी हेडलैंप, नए अलॉय व्हील्स, नया फ्रंट और रियर बम्पर को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी कार को कुछ नए रंग विकल्पों में पेश कर सकती है। इसके फ्रंट में नए डिजाइन के साथ ज्यादा क्रोम एलिमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

नई होंडा अमेज का उत्पादन हुआ शुरू, 18 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिए पूरी डिटेल्स

इंटीरियर की बात करें तो, कार के अंदर नया फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और नया डैशबोर्ड लेआउट दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ का भी विकल्प दे सकती है। कंपनी एंट्री लेवल ट्रिम्स में पहले से ज्यादा स्टैंडर्ड फीचर्स को शामिल कर सकती है।

नई होंडा अमेज का उत्पादन हुआ शुरू, 18 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिए पूरी डिटेल्स

इंजन

कंपनी फेसलिफ्ट मॉडल में मौजूदा अमेज के पेट्रोल और डीजल इंजन का इस्तेमाल करेगी। उम्मीद है कि कंपनी अमेज फेसलिफ्ट को 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश करेगी। पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी पॉवर और 110 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है जबकि डीजल इंजन यूनिट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में 99 बीएचपी पॉवर और 200 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। वहीं सीवीटी गियरबॉक्स में यह इंजन 79 बीएचपी पॉवर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क प्रदान करता है।

नई होंडा अमेज का उत्पादन हुआ शुरू, 18 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिए पूरी डिटेल्स

क्या है होंडा का फ्यूचर प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा भारत में सिटी के हाइब्रिड वैरिएंट को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही अपनी कॉन्सेप्ट एसयूवी एनएक्स7 का उत्पादन भी शुरू करेगी। कंपनी ने भारत में 'एलिवेट' नाम से एक नए मॉडल का ट्रेडमार्क भी फाइल किया है। भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो में काफी कम मॉडल्स मौजूद हैं। कंपनी की पोर्टफोलियो में चार कारें - जैज, डब्ल्यू-आरवी, सिटी और अमेज शामिल हैं।

नई होंडा अमेज का उत्पादन हुआ शुरू, 18 अगस्त को होगी लाॅन्च, जानिए पूरी डिटेल्स

होंडा दे रही है भारी डिस्काउंट

होंडा अपनी कारों पर अगस्त में आकर्षक डिस्काउंट व ऑफर्स दे रही है। अगर आप इस महीने होंडा की नई कार खरीदना चाहते हैं तो आप 57,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ऑफर की बात करें तो, इस महीने होंडा अमेज पर 57,243 रुपये, सिटी पर 22,000 रुपये और डब्ल्यूआर-वी और जैज पर 34,000 रुपये की बचत की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
New honda amaze production and dispatch starts launch on 18th august details
Story first published: Thursday, August 5, 2021, 16:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X