2021 Haval H6 SUV Debut: नई हवल एच6 एसयूवी को किया गया पेश, जानें क्या है नया

नई हवल एच6 एसयूवी को बैंकोक इंटरनेशनल मोटर शो में पेश कर दिया गया है। नई हवल एच6 एसयूवी को कांसेप्ट एच जैसा रखा गया है, लेकिन इसे थोड़ा प्रीमियम लुक दिया गया है। कंपनी ने कई कांसेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था, इसे नए डिजाईन व कई सारे फीचर्स व उपकरण के साथ पेश किया गया है।

2021 Haval H6 SUV Debut: नई हवल एच6 एसयूवी को किया गया पेश, जानें क्या है नया

भारत में एमजी मोटर की सफलता को देखतें हुए चीनी कार निर्माता कंपनी ग्रेट वाल मोटर्स भी भारतीय बाजार में प्रवेश करना चाहती है। इस वजह से कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो में कई मॉडल को पेश किया था और इसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

2021 Haval H6 SUV Debut: नई हवल एच6 एसयूवी को किया गया पेश, जानें क्या है नया

हवल एच6 एसयूवी को हाल ही में बीम्स के 42वें अधिवेशन में पेश किया गया है, यह टोयोटा आरएवी4 हाइब्रिड जैसे मॉडल को टक्कर देने वाली है। इस मॉडल को जल्द ही थाई मार्केट में लाया जा सकता है। यह अपने पेट्रोल मॉडल जैसी ही लगती है जिसे भारत में पेश किया गया था।

2021 Haval H6 SUV Debut: नई हवल एच6 एसयूवी को किया गया पेश, जानें क्या है नया

आकार की बात करें तो यह 4563 मिमी लंबी, 1886 मिमी चौड़ी व 1724 मिमी ऊँची है। यह अपने कैटेगरी में सबसे अधिक स्पेस वाली एसयूवी है। इस एच6 हाइब्रिड को कंपनी के लेमन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो कि बहुत हल्की व सुरक्षित है।

2021 Haval H6 SUV Debut: नई हवल एच6 एसयूवी को किया गया पेश, जानें क्या है नया

हवल एच6 को बेहतरीन डिजाइन के साथ लाया गया है जो कि वर्तमान हवल एसयूवी में उपलब्ध है लेकिन इसे बड़ी क्रोम ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, टी आकार के टेल लाइट के साथ लाया गया है। हवल कांसेप्ट एच में 19 इंच के बड़े अलॉय व्हील लगाए गए है, जिस वजह से यह और भी दमदार लगती है।

2021 Haval H6 SUV Debut: नई हवल एच6 एसयूवी को किया गया पेश, जानें क्या है नया

इंटीरियर की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, गियर सलेक्टर के लिए टचपेड दिए गए है। इसके स्टीयरिंग को एफ7 एसयूवी से मिलता जुलता ही रखा गया है। इसके साथ ही ड्राइवर की सुविधा के लिए हेड्स अप डिस्प्ले भी दिया गया है, इसमें पैनारोमिक सनरूफ भी दिया गया है।

2021 Haval H6 SUV Debut: नई हवल एच6 एसयूवी को किया गया पेश, जानें क्या है नया

हवल कांसेप्ट एच में सुरक्षा के लिहाज से फॉरवर्ड कोलाइजन अलर्ट सिस्टम व ऑटोनॉमस एमरजेंसी ब्रेकिंग की सुविधा दी गयी है, इस वजह से यह भारतीय सड़को पर अधिक सुरक्षित साबित हो सकती है। ग्रेट वॉल मोटर ने अभी अपने ब्रांड के वाहनों के लॉन्च की जानकारी नहीं दी है ना ही अपनी योजना के बारें में विस्तार से बताया है।

2021 Haval H6 SUV Debut: नई हवल एच6 एसयूवी को किया गया पेश, जानें क्या है नया

ग्रेट वाल मोटर्स भी भारत में प्रवेश करना चाहती है तथा पिछले कुछ समय इस कोशिश करने में लगी हुई है लेकिन सफल नहीं हो पा रही है। इसका कारण है कि कंपनी कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रस्ताव सरकार के पास अटका हुआ है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हवल #haval
English summary
2021 Haval H6 SUV Debut At BIMS. Read in Hindi.
Story first published: Friday, March 26, 2021, 20:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X