Tata Safari Reached Dealership: नई टाटा सफारी डीलरशिप यार्ड पर आई नजर, कल होगी पेश

स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी नई-जनरेशन की टाटा सफारी एसयूवी को बाजार में उतारने वाली है। टाटा मोटर्स अपनी इस नई एसयूवी का खुलासा कल यानी 26 जनवरी को करने वाली है। बता दें कि कंपनी टाटा ग्रैविटास कॉन्सेप्टर को ही टाटा सफारी बैज के साथ बाजार में उतारने वाली है।

Tata Safari Reached Dealership: नई टाटा सफारी डीलरशिप यार्ड पर आई नजर, कल होगी पेश

नई-जनरेशन टाटा सफारी के लेकर अब ताजा जानकारी सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार इस एसयूवी की लॉन्च के पहले ही कंपनी ने इसे अपने डीलरशिप तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। हाल ही में नई-जनरेशन सफारी को एक डीलरशिप के यार्ड में देखा गया है।

Tata Safari Reached Dealership: नई टाटा सफारी डीलरशिप यार्ड पर आई नजर, कल होगी पेश

रशलेन द्वारा जारी तस्वीरों में नई-जनरेशन टाटा सफारी के एक्सजेडए+ वैरिएंट को देखा जा सकता है। यह एक 6-सीटर वैरिएंट है और इसकी दूसरी-रो में कैप्टन सीटे लगाई गई हैं। आपको बता दें कि एक्सजेडए+ इस एसयूवी का फुली-लोडेड वैरिएंट है।

Tata Safari Reached Dealership: नई टाटा सफारी डीलरशिप यार्ड पर आई नजर, कल होगी पेश

यह इस एसयूवी का टॉप-स्पेक वैरिएंट है और माना जा रहा है कि कंपनी इस वैरिएंट को 22 से 23 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक बाजार में उतार सकती है। बता दें कि टाटा मोटर्स इस कार को ग्लोबल स्तर पर पेश करने वाली है।

Tata Safari Reached Dealership: नई टाटा सफारी डीलरशिप यार्ड पर आई नजर, कल होगी पेश

इसकी पेशकश के साथ ही भारत में इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। डिजाइन की बात करें तो इस कार में नया वाई आकार का ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही पतले एलईडी डीआरएल, नीचे हेडलैंप और फॉग लैंप का इस्तेमाल किया गया है।

Tata Safari Reached Dealership: नई टाटा सफारी डीलरशिप यार्ड पर आई नजर, कल होगी पेश

एसयूवी के अंदर फ्रंट व साइड कर्टन एयरबैग, पुश बटन स्टार्ट, क्रुज कंट्रोल, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, 9 इंच का टचस्क्रीन, एम्प्लीफायर के साथ 9 स्पीकर जेबीएल सिस्टम, ई-सिम (एयरटेल व बीएसएनएल) और कनेक्टेड तकनीक आईआरए, कनेक्ट नेक्स्ट व व्हाट3वर्ड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Safari Reached Dealership: नई टाटा सफारी डीलरशिप यार्ड पर आई नजर, कल होगी पेश

कनेक्टेड कार फीचर के अंतर्गत इस कार में वैलेट मोड, फाइंड माई कार, शेयरिंग लोकेशन व लाइव ट्रैकर, ड्राइविंग एनालिसिस, कार हेल्थ डिस्प्ले, पैनिक नोटिफिकेशन, इंस्ट्रूशान अलर्ट, रिमोट कार एक्सेस कमांड और रोडसाइड असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tata Safari Reached Dealership: नई टाटा सफारी डीलरशिप यार्ड पर आई नजर, कल होगी पेश

इसके अलावा भी इस कार में सोशल मीडिया ट्राइब्स, ट्रिप एनालिसिस व सोशल शेयरिंग और ओवर द एयर अपडेट दिया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, हिल डिसेंट कंट्रोल, चाइल्ड सीट आइसोफिक्स, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल आदि दिया जा सकता है।

Tata Safari Reached Dealership: नई टाटा सफारी डीलरशिप यार्ड पर आई नजर, कल होगी पेश

इंजन की बात करें तो टाटा सफारी में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 168 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स व 6 स्पीड ऑटोमेटिक टार्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New-Gen Tata Safari Spotted At Dealership Ahead Of Its Launch Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X