Skoda Octavia Spied Testing: स्कोडा ऑक्टाविया टेस्टिंग करते आई नजर, यह जानकारी आई सामने

कार निर्माता कंपनी स्कोडा कार्स इंडिया अपनी नई जनरेशन स्कोडा ऑक्टाविया को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपनी इस कार को कुछ समय पहले ही कुछ यूरोपीयन बाजारों में उतारा है और अब माना जा रहा है कि भारत में इसे इस साल की दूसरी तिमाही में पेश किया जाएगा।

Skoda Octavia Spied Testing: स्कोडा ऑक्टाविया टेस्टिंग करते आई नजर, यह जानकारी आई सामने

आपको बता दें कि स्कोडा ऑक्टाविया की पुरानी जनरेशन को बीएस6 अपडेट नहीं दिया गया है, जिसके चलते इस कार की बिक्री मौजूदा समय में नहीं की जा रही है। हालांकि स्कोडा अपनी नई ऑक्टाविया को लगातार टेस्ट कर रही है।

Skoda Octavia Spied Testing: स्कोडा ऑक्टाविया टेस्टिंग करते आई नजर, यह जानकारी आई सामने

हाल ही में स्कोडा की इस नई जनरेशन सेडान को पुणे के पास टेस्ट करते हुए देखा गया है और इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। रशलेन द्वारा जारी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस कार में पीछे उत्सर्जन टेस्टिंग उपकरण लगे हैं।

Skoda Octavia Spied Testing: स्कोडा ऑक्टाविया टेस्टिंग करते आई नजर, यह जानकारी आई सामने

ऐसा माना जा रहा है कि इस को एआरएआई के द्वारा टेस्ट किया जा रहा है। आपको बता दें कि स्कोडा ऑक्टाविया को भारतीय बाजार में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में उतारा जाएगा और कंपनी इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर बना रही है।

Skoda Octavia Spied Testing: स्कोडा ऑक्टाविया टेस्टिंग करते आई नजर, यह जानकारी आई सामने

बता दें कि कुछ समय पहले कंपनी ने इसके इंजन के बारे में जानकारी साझा की थी। जानकारी के अनुसार इस कार को केवल एक 2.0-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड डारेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा।

Skoda Octavia Spied Testing: स्कोडा ऑक्टाविया टेस्टिंग करते आई नजर, यह जानकारी आई सामने

कंपनी ने इस इंजन को स्कोडा सुपर्ब से लिया है। स्कोडा सुपर्ब का यह इंजन 190 बीएचपी की पॉवर और 320 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। ऑक्टाविया के नई-जनरेशन में कुछ खास परफॉरमेंस अपडेट नहीं दिया जाएगा।

Skoda Octavia Spied Testing: स्कोडा ऑक्टाविया टेस्टिंग करते आई नजर, यह जानकारी आई सामने

यह कार वजन में पुराने मॉडल से हल्की है इसलिए 0 -100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार 8.33 सेकेंड में पकड़ सकती है। नई ऑक्टाविया में कंपनी ने क्रोम हाउसिंग के साथ पहले से बड़ी बटरफ्लाई ग्रिल का इस्तेमाल किया है।

Skoda Octavia Spied Testing: स्कोडा ऑक्टाविया टेस्टिंग करते आई नजर, यह जानकारी आई सामने

इसके अलावा नए अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट दी गई हैं। इसके साथ कार के पीछे, बूट लिड में बड़े अक्षर में 'स्कोडा' लिखा हुआ मिलेगा। कंपनी इसके इंटीरियर को भी शानदार लुक देने वाली है।

Skoda Octavia Spied Testing: स्कोडा ऑक्टाविया टेस्टिंग करते आई नजर, यह जानकारी आई सामने

इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इस अंदर एक बड़े फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। कार में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिस पर कई तरह के कंट्रोल दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New-Gen Skoda Octavia Spotted Testing With Emission Kit Details, Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X