नई-जनरेशन स्कोडा फाबिया को भारत में नहीं किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने डायरेक्टर ने दी जानकारी

कार निर्माता कंपनी स्कोडा इंडिया ने हाल ही में अपनी नई स्कोडा कुशाक कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारजीय बाजार में उतारा है। इसके अलावा कंपनी के पाइपलाइन में कई अन्य कारें भी भारतीय बाजार के लिए मौजूद हैं। बता दें कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि कंपनी ने अपनी नई-जनरेशन स्कोडा फाबिया का खुलासा किया है।

नई-जनरेशन स्कोडा फाबिया को भारत में नहीं किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने डायरेक्टर ने दी जानकारी

इस कार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए पेश किया है और माना जा रहा था कि स्कोडा इंडिया इस कार को भारतीय बाजार में भी पेश करेगी। लेकिन अब कंपनी ने लोगों की अटकलों पर विराम लगाते हुए, इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी स्कोडा फाबिया को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं करने वाली है।

नई-जनरेशन स्कोडा फाबिया को भारत में नहीं किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने डायरेक्टर ने दी जानकारी

इस बात की पुष्टि स्कोडा इंडिया के सेल्स एवं मार्केटिंग, डायरेक्टर, जैक हॉलिस ने की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक व्यक्ति ने नई स्कोडा फाबिया की लॉन्च के बारे में पूछा था, जिसके जवाब में जैक हॉलिस ने कहा कि "हम लगातार समीक्षा कर रहे हैं कि भारत में कौन से अतिरिक्त उत्पाद लाने हैं।"

नई-जनरेशन स्कोडा फाबिया को भारत में नहीं किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने डायरेक्टर ने दी जानकारी

आगे उन्होंने कहा कि "लेकिन फिलहाल भारत में स्कोडा फाबिया को लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है।" इससे यह बात को स्पष्ट होती है कि कंपनी फिलहाल प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपने सबसे बेहतरीन उत्पाद को भारतीय बाजार में नहीं उतारने वाली है।

नई-जनरेशन स्कोडा फाबिया को भारत में नहीं किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने डायरेक्टर ने दी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कोडा ने नई-जनरेशन फाबिया को अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए मई 2021 में ही पेश किया है। इस कार को एक नए डिजाइन और स्टाइल के साथ पेश किया गया है। स्कोडा फाबिया को फॉक्सवैगन के एमक्यूबी-ए0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

नई-जनरेशन स्कोडा फाबिया को भारत में नहीं किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने डायरेक्टर ने दी जानकारी

नई स्कोडा फाबिया को कुल 6 बॉडी स्टाइल में पेश किया गया है और इसके साथ ही इसे तीन वैरिएंट और कुल पांच इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। नई स्कोडा फाबिया को कंपनी ने पहले से बड़ा रखा है, साथ ही कई अपडेट भी दिए हैं।

नई-जनरेशन स्कोडा फाबिया को भारत में नहीं किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने डायरेक्टर ने दी जानकारी

नई स्कोडा फाबिया को रेग्युलर मॉडल के अलावा कॉम्बी, मोंटे कार्लो, कॉम्बी मोंटे कार्लो, ब्लैक एडिशन कॉम्बी स्कॉउटलाइन, क्लेवर व कॉम्बी क्लेवर बॉडीस्टाइल में लाया जाएगा। नई स्कोडा फाबिया को तीन वैरिएंट एक्टिव, एम्बिशन व स्टाइल में लाया जाएगा।

नई-जनरेशन स्कोडा फाबिया को भारत में नहीं किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने डायरेक्टर ने दी जानकारी

नई स्कोडा फाबिया के आकार की बात करें तो इसकी लंबाई 11 सेमी बढ़ाया गया है और 380 लीटर बूट स्पेस के साथ अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बूट स्पेस प्रदान करने का दावा करती है। इसके पुराने मॉडल के मुकाबले व्हीलबेस 94 मिमी बड़ी की गयी है और यह अब यात्रियों के लिए पीछे अधिक जगह प्रदान करती है।

नई-जनरेशन स्कोडा फाबिया को भारत में नहीं किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने डायरेक्टर ने दी जानकारी

नई स्कोडा फाबिया को कुल 5 इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 1.0 लीटर एमपीआई इवो दो पॉवर ट्यून के साथ, 1.0 लीटर टीएसआई इवो दो पॉवर ट्यून के साथ व 1.5 लीटर टीएसआई इंजन शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New-Gen Skoda Fabia Unlikely To Launch In India Zac Hollis Tweets Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 21, 2021, 18:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X