नई-जनरेशन Maruti Suzuki Celerio का नया TVC हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए बहुत सारे फीचर्स

देश की सबसे कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी बजट हैचबैक Maruti Suzuki Celerio की नई-जनरेशन को लॉन्च किया है। अब कार निर्माता ने अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर नई-जनरेशन Maruti Celerio का एक नया TVC जारी किया है। बता दें कि नई Maruti Celerio को 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है।

नई-जनरेशन Maruti Suzuki Celerio का नया TVC हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए बहुत सारे फीचर्स

वहीं इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट की कीमत 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Maruti Celerio के इस TVC की बात करें तो यह करीब 2 मिनट का TVC है। इस TVC में कंपनी ने नई Maruti Celerio के सभी एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर फीचर्स के बारे में जानकारी दी है।

नई-जनरेशन Maruti Suzuki Celerio का नया TVC हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए बहुत सारे फीचर्स

कंपनी ने TVC में एक्सटीरियर में किए गए सभी बदलावों को तो दिखाया ही है, इसके साथ ही इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स के बारे में भी दिखाया है। वैसे तो कंपनी ने इस कार को कुल 6 कलर ऑप्शन्स में उतारा है, लेकिन इस TVC में सिर्फ दो कलर फायर रेड और स्पीडी ब्लू को दिखाया गया है।

नई-जनरेशन Maruti Suzuki Celerio का नया TVC हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए बहुत सारे फीचर्स

इसके अलावा इस कार को आप सिल्की सिल्वर, ग्लिस्टरिंग ग्रे, आर्कटिक व्हाइट और कैफीन ब्राउन में भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने नई-जनरेशन Maruti Celerio को कुल 4 ट्रिम- LXi, VXi, ZXi और ZXi+ और कुल 7 वैरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा है।

नई-जनरेशन Maruti Suzuki Celerio का नया TVC हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए बहुत सारे फीचर्स

नई Maruti Celerio की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर की जा सकती है। Maruti Suzuki का दावा है कि नई Celerio 26.68 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है, जिससे यह भारत में कार निर्माताओं द्वारा पेश की जाने वाली अन्य सभी कारों की तुलना में सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट है।

Maruti ने नई Celerio में 1.0-लीटर K10C सीरीज, 3-सिलेंडर, डुअलजेट पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। यह इंजन 65 बीएचपी की अधिकतम पावर और 89 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

नई-जनरेशन Maruti Suzuki Celerio का नया TVC हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए बहुत सारे फीचर्स

नई Maruti Celerio, कंपनी की मौजूदा Swift और Baleno के समान सुजुकी के Hartect Platform पर आधारित है, जिसकी बदौलत यह पुराने मॉडल की तुलना में अधिक लंबी और चौड़ी हो गई है। इसका व्हीलबेस भी पहले से अधिक लंबा है, जिससे कार के अंदर पहले से ज्यादा स्पेस मिलता है।

नई-जनरेशन Maruti Suzuki Celerio का नया TVC हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए बहुत सारे फीचर्स

नई सेलेरियो में आकर्षक फ्रंट ग्रिल, नए अलॉय व्हील और नया फॉग लाइट देखने को मिलता है। वहीं इंटीरियर में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कॉल और म्यूजिक असिस्ट के साथ मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और गोलाकार डिजिटल स्क्रीन दिया गया है।

नई-जनरेशन Maruti Suzuki Celerio का नया TVC हुआ जारी, कंपनी ने दिखाए बहुत सारे फीचर्स

इसके हेड लाइट के डिजाइन को अपडेट किया गया है और बॉडी में कई बदलाव किये गए हैं, जिस वजह से यह पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक लगती है। नई सेलेरियो में 15-इंच ब्लैकअलॉय व्हील और ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर दिया गया है। इसमें ड्राइवर और फ्रंट सीट पैसेंजर एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस-ईबीडी, इंजन इम्मोबिलाईजर, पीछे के दरवाजों पर चाइल्ड प्रूफ लॉक, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New gen maruti suzuki celerio tvc released shows many features details
Story first published: Saturday, November 13, 2021, 10:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X