Corona के चलते नई-जनरेशन Mahindra Scorpio की लॉन्च टली, फरवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

स्वदेशी SUV निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra अपनी नई-जनरेशन Mahindra Scorpio को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। चूंकि मौजूदा समय में पूरे देश में Coronavirus महामारी के चलते कई राज्यों में इसके संक्रमण को कम करने के लिए Lockdown लगाया गया है।

Corona के चलते नई-जनरेशन Mahindra Scorpio की लॉन्च टली, फरवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

जिसके चलते इस SUV के बारे में कुछ नई जानकारी सामने आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार New-Gen Mahindra Scorpio की लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया है। माना जा रहा है कि इस SUV को फरवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

Corona के चलते नई-जनरेशन Mahindra Scorpio की लॉन्च टली, फरवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि नई-जनरेशन Mahindra Scorpio को इस साल के अंत में बाजार में उतारा जाएगा। लेकिन अब संभवतः इसकी लॉन्च को आगे बढ़ाया गया है। बता दें कंपनी इस नई SUV को लगातार रोड टेस्ट कर रही है।

Corona के चलते नई-जनरेशन Mahindra Scorpio की लॉन्च टली, फरवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

कुछ समय पहले ही नई-जनरेशन Mahindra Scorpio को राजस्थान के रेगिस्तान में टेस्ट करते हुए देखा गया था, इसके साथ ही इसका एक वीडियो भी सामने आया था। माना जा रहा था कि यह नई स्कॉर्पियो का 4x4/आल व्हील ड्राइव वैरिएंट हो सकता है।

Corona के चलते नई-जनरेशन Mahindra Scorpio की लॉन्च टली, फरवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपनी की एक लोकप्रिय मॉडल है लेकिन वर्तमान जनरेशन मॉडल लंबे समय से बाजार में मौजूद है, इसके बावजूद कंपनी की बिक्री में अच्छी पकड़ बनाये हुए हैं। हालांकि अब महिंद्रा के नए डिजाईन, बेहतरीन फीचर्स व आधुनिक तकनीक के साथ स्कॉर्पियो को लाने जा रही है।

Corona के चलते नई-जनरेशन Mahindra Scorpio की लॉन्च टली, फरवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

महिंद्रा स्कॉर्पियो की नई मॉडल पहले से बड़ी, बोल्ड व आकर्षक दिखने वाली है। इसका सामने का हिस्सा बेहद अग्रेसिव लगता है, वहीं पिछला हिस्सा अधिक अपराईट लगता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो को दो इंजन विकल्प, टर्बो डीजल व टर्बो पेट्रोल के विकल्प के साथ लाया जाना है, यह इंजन थार से ही लिए जाने हैं।

Corona के चलते नई-जनरेशन Mahindra Scorpio की लॉन्च टली, फरवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

हालांकि महिंद्रा स्कॉर्पियो में इन्हें अलग तरीके से ट्यून किया जाएगा। इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा लेकिन 4 व्हील ड्राइव का विकल्प चुनिंदा वैरिएंट में ही दिया जाएगा। इसे पहले भी टेस्ट करते देखा जा चुका है जिसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स व सनरूफ फीचर की पुष्टि हो चुकी है।

Corona के चलते नई-जनरेशन Mahindra Scorpio की लॉन्च टली, फरवरी 2022 में हो सकती है लॉन्च

नई स्कॉर्पियो में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार तकनीक, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज नियंत्रण, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, एक रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि दिए जाने हैं।

Source: Team-BHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
New-Gen Mahindra Scorpio Could Be Launched In Feb 2022 Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X