नई-जनरेशन Hyundai Creta का टीजर हुआ जारी, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor India अगले महीने अपनी नई-जनरेशन Hyundai Creta Facelift से पर्दा उठाने वाली है। जानकारी के अनुसार इस अपडेटेड SUV को पहले इंडोनेशियाई बाजार में कंपनी की पहली स्थानीय रूप से निर्मित SUV के तौर पर उतारी जाएगी। Hyundai द्वारा कंपनी का पहला टीजर जारी किया गया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह नई Hyundai Creta Facelift हो सकती है।

नई-जनरेशन Hyundai Creta का टीजर हुआ जारी, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

नई-जनरेशन Hyundai Creta को इंडोनेशिया और कोरिया में कई बार परीक्षण के दैरान देखा जा चुका है और यह टीजर इस बात की पुष्टि करता है कि मॉडल को एक बिल्कुल नए फ्रंट डिजाइन के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जो इसे लेटेस्ट-जेन Hyundai Tucson और Santa Cruz पिकअप ट्रक से लिया जाएगा।

नई-जनरेशन Hyundai Creta का टीजर हुआ जारी, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

आपको बता दें कि नई-जनरेशन Hyundai Tucson को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है और Hyundai Santa Cruz पिकअप ट्रक को हाल ही में विदेशी बाजारों में बिक्री के लिए पेश किया गया है। मिड-साइकिल अपडेट के हिस्से के तौर पर नई Creta में ज्यादा आयताकार हेडलैंप मिलेंगे, जो पहले की तुलना में थोड़े नीचे होंगे।

नई-जनरेशन Hyundai Creta का टीजर हुआ जारी, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

इसके अलावा इसमें नए डिजाइन की ग्रिल दी जाएगी, जिसे Hyundai 'पैरामीट्रिक ग्रिल' कहती है। इस ग्रिल के अनुसार ही इसके फ्रंट फेसिया और बम्पर के डिजाइन को रखा जाएगा, जो इस पर सूट करेगा। हालांकि टीजर में इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि नई Creta में Tucson का हाफ-मिरर टाइप एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप मिलेगा या नहीं, जो केवल स्विच ऑन करने पर दिखाई देता है।

नई-जनरेशन Hyundai Creta का टीजर हुआ जारी, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

अगर इसे स्विच ऑन न किया जाए तो यह ग्रिल के विस्तार के रूप में दिखाई देता है। पिछले हिस्से की स्टाइलिंग हाल ही में रूस में सामने आए हल्के अपडेटेड वर्जन के समान दिखने की उम्मीद है और हम Hyundai Creta Facelift पर कुछ इंटीरियर अपग्रेड और ज्यादा फीचर्स दिए जाने की संभावना है।

नई-जनरेशन Hyundai Creta का टीजर हुआ जारी, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

इसके अलावा जानकारी सामने आई है कि इंडोनेशिया में Creta Facelift के कम से कम एक हायर वैरिएंट पर ADAS जैसी निष्क्रिय सुरक्षा तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। Creta Facelift के इंजन की बात करें तो इसे इंडोनेशिया में पहले सिर्फ एक इंजन विकल्प के साथ उतारा जाएगा।

नई-जनरेशन Hyundai Creta का टीजर हुआ जारी, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

Hyundai इस कार को सिर्फ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है और माना जा रहा है कि बाद में इसे डीजल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इंडोनेशियाई बाजार के लिए Creta Facelift को 5 या 7 सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया जाएगा।

नई-जनरेशन Hyundai Creta का टीजर हुआ जारी, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

मौजूदा-जनरेशन Hyundai Creta ने साल 2019 में चीन में ix25 के तौर पर शुरुआत की थी, इसके बाद पिछली फरवरी में 2020 ऑटो एक्सपो में भारत-स्पेक SUV को उतारा गया था, जो भारतीय बाजार में एक साल से ज्यादा पुरानी हो गई है। नई-जनरेशन Creta को जहां पहले इंडोनेशिया में उतारा जाएगा, वहीं भारत में इसे अगले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New gen hyundai creta teaser released expected launch next year details
Story first published: Thursday, October 21, 2021, 15:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X