New-Gen Honda HR-V Debuts: नई होंडा एचआर-वी का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जल्द आ सकती है भारत

कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स जल्द ही अपनी नई-जनरेशन होंडा एचआर-वी क्रॉसओवर एसयूवी को लॉन्च करने वाली है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने इस कार का डेब्यू किया है, जो कि जापान में किया गया है। इस कार को जापान और चीन में होंडा वीजेल के नाम से पेश किया गया है।

New-Gen Honda HR-V Debuts: नई होंडा एचआर-वी का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जल्द आ सकती है भारत

जानकारी के अनुसार कंपनी नई होंडा एचआर-वी एसयूवी को इस साल लॉन्च कर सकती है। जहां होंडा एचआर-वी को भारतीय बाजार में कभी लॉन्च नहीं किया गया था, वहीं माना जा रहा है कि होंडा कार्स इसकी तीसरी-जनरेशन को भारतीय बाजार में उतार सकती है।

New-Gen Honda HR-V Debuts: नई होंडा एचआर-वी का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जल्द आ सकती है भारत

आपको बता दें कि जहां एक ओर होंडा कार्स ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो से होंडा सिविक और होंडा सीआर-वी जैसी कारों का उत्पादन बंद कर दिया है, जिसके चलते कंपनी का पोर्टफोलियो कमजोर हो गया है। ऐसे में इस कार के भारत आने की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं।

New-Gen Honda HR-V Debuts: नई होंडा एचआर-वी का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जल्द आ सकती है भारत

भारतीय बाजार में मौजूदा समय होंडा सिटी और होंडा अमेज ही कंपनी की बिक्री संभाल रही हैं। बता दें कि नई होंडा एचआर-वी एक मिड-साइज़ एसयूवी है, जो कि अपने सेगमेंट में प्रतिद्वंद्वियों को निश्चित तौर पर कड़ी टक्कर देने वाली है।

New-Gen Honda HR-V Debuts: नई होंडा एचआर-वी का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जल्द आ सकती है भारत

इसके डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी को एक खूबसूरत कूपे जैसी प्रोफाइल दी है। कुछ प्रमुख हाईलाइट्स की बात करें तो इस कार में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ स्ट्राइकिंग एलईडी हेडलैम्प, प्रोमिनेंट फ्रंट ग्रिल, चिसेल्ड बोनट और स्लीक फॉग लैंप केसिंग दी गई है।

New-Gen Honda HR-V Debuts: नई होंडा एचआर-वी का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जल्द आ सकती है भारत

इस कार के साइड प्रोफाइल में प्रोमिनेंट व्हील आर्क, साइड बॉडी क्लैडिंग, टर्न इंडिकेटर्स के साथ डुअल-टोन ओआरवीएम, सी-पिलर रियर डोर हैंडल और डुअल-टोन मशीन-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस एसयूवी में एक बीफ रियर सेक्शन दिया गया है, जो इसके प्रमुख डिज़ाइन में से एक है।

New-Gen Honda HR-V Debuts: नई होंडा एचआर-वी का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जल्द आ सकती है भारत

यहां पर एक अपडेटेड इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, नए एलईडी टेल लैंप और अपडेटेड बम्पर के साथ एक स्लोप रूफ देखने को मिलती है। इंटीरियर की बात करें तो इस कार में कंपनी ने डुअल-टोन डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया है, जो देखने में प्रीमियम लगता है।

New-Gen Honda HR-V Debuts: नई होंडा एचआर-वी का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जल्द आ सकती है भारत

यहां पर एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेशन के साथ लेदर सीट, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और रियर एसी वेंट दिए गए हैं। नई एचआर-वी में कंपनी ने e:HEV हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया है।

New-Gen Honda HR-V Debuts: नई होंडा एचआर-वी का हुआ ग्लोबल डेब्यू, जल्द आ सकती है भारत

इसी सिस्टम का इस्तेमाल होंडा सिटी हाइब्रिड में भी किया जाता है, जिसके साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाता है। यह इंजन 98 बीएचपी की पॉवर और 127 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है, वहीं प्राइमरी इलेक्ट्रिक मोटर 109 बीएचपी की पॉवर और 253 एनएम की टॉर्क देती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
New-Gen Honda HR-V SUV Global Debuts In Japan Expected India Launch Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 18, 2021, 17:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X