नई-जनरेशन Honda Civic हैचबैक का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या होगी भारत में लॉन्च?

जापानी कार निर्माता कंपनी Honda Cars ने अपनी 11वीं-जनरेशन की Honda Civic हैचबैक को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस कार को कई नई अपडेट और फीचर्स के साथ यूरोपीय बाजार के लिए पेश किया है। आपको बता दें कि Honda Civic जापानी कार निर्माता के पोर्टफोलियो का एक बहुत ही मजबूत उत्पाद है।

नई-जनरेशन Honda Civic हैचबैक का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या होगी भारत में लॉन्च?

आपको बता दें कि Honda Civic बीते 50 सालों से बाजार में बेची जा रही है और यह कार यूरोपीय बाजार में कंपनी का एक मजबूत नाम है। जानकारी के अनुसार Honda Cars ने नई-जनरेशन Honda Civic को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया है।

नई-जनरेशन Honda Civic हैचबैक का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या होगी भारत में लॉन्च?

बता दें कि Honda Cars की साल 2022 तक यूरोपीय बाजार में इलेक्ट्रिफाइड पावरट्रेन वाले वाहनों को पेश करने की योजना है। Honda Civic हैचबैक में मिलने वाले पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

नई-जनरेशन Honda Civic हैचबैक का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या होगी भारत में लॉन्च?

इस इंजन के साथ कंपनी e:HEV सिस्टम का भी इस्तेमाल कर सकती है। Honda Cars ने फिलहाल इस इंजन के पावर आउटपुट आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी सिर्फ Honda Jazz और Jazz Crosstar के साथ ही हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है।

नई-जनरेशन Honda Civic हैचबैक का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या होगी भारत में लॉन्च?

Honda Civic हैचबैक के लिए कंपनी का दावा है कि नई-जनरेशन Civic हैचबैक पहले से ज्यादा कुशल होगी और इसमें फन-टू-ड्राइव कैरेक्टर होगा। गौरतलब है कि भारतीय बाजार में Honda Cars अपनी Civic सेडान की बिक्री कर रही थी।

नई-जनरेशन Honda Civic हैचबैक का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या होगी भारत में लॉन्च?

लेकिन इस सेडान के कम सेल्स नंबर्स के चलते कंपनी ने इसकी बिक्री बंद कर दी थी। इतना ही नहीं कि कंपनी ने अपनी ग्रेटर नोएडा स्थित प्रोडक्शन फेसिलिटी को भी बंद कर दिया, जहां पर कंपनी Honda Civic को एसेम्बल करती थी। माना जा रहा है कि Honda Civic हैचबैक को भारतीय बाजार में नहीं उतारा जाएगा।

नई-जनरेशन Honda Civic हैचबैक का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या होगी भारत में लॉन्च?

बता दें कि Honda Civic हैचबैक के खुलासे से पहले Honda ने अप्रैल माह में अपनी नई-जनरेशन Honda Civic सेडान का खुलासा किया था। कंपनी ने इस सेडान को वैश्विक स्तर पर पेश किया था। न्यू-जनरेशन Honda Civic सेडान को इस साल के अंत में USA में लॉन्च किया जाएगा।

नई-जनरेशन Honda Civic हैचबैक का कंपनी ने किया खुलासा, जानें क्या होगी भारत में लॉन्च?

जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद नई-जनरेशन Honda Civic सेडान को कंपनी चीन की बाजार में उतारेगी। नई 2022 Honda Civic सेडान काफी हद तक Civic प्रोटोटाइप के जैसी ही दिखती है। बता दें कि इसके प्रोटोटाइप को नवंबर 2020 में प्रदर्शित किया गया था।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
New-Gen Honda Civic Hatchback Revealed For European Market Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 26, 2021, 10:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X