नई-जनरेशन Ford Ranger का टीजर हुआ जारी, 24 नवंबर को होगी पेश, जानें क्या हुए अपडेट

भले ही कार निर्माता कंपनी Ford Motor भारतीय बाजार छोड़कर जा रही है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अभी भी Ford Motor के वाहनों की मांग बहुत ज्यादा है और लोग कंपनी के वाहनों को काफी पसंद करते हैं। इसी के चलते Ford Motor समय-समय पर नए वाहनों के साथ-साथ अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को अपडेट करती रहती है।

नई-जनरेशन Ford Ranger का टीजर हुआ जारी, 24 नवंबर को होगी पेश, जानें क्या हुए अपडेट

इस कड़ी में Ford Motor ने अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए अपने नेक्स्ट-जनरेशन के Ford Ranger पिक-अप ट्रक का एक टीजर जारी किया है। इस टीजर में कंपनी ने नेक्स्ट-जनरेशन Ford Ranger के डेब्यू की तारीख का खुलासा किया है। कंपनी इस पिक-अप ट्रक को आगामी 24 नवंबर 2021 को पेश करने वाली है।

नई-जनरेशन Ford Ranger का टीजर हुआ जारी, 24 नवंबर को होगी पेश, जानें क्या हुए अपडेट

फिलहाल तो इस टीजर में नई-जनरेशन Ford Ranger के डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इस टीजर में इसके सी-आकार के एलईडी डीआरएल के अलावा इसके सेंटर में फोर्ड लोगो के साथ एक बड़ी फ्रंट ग्रिल और एक स्कल्प्चड बोनट को देखा जा सकता है।

नई-जनरेशन Ford Ranger का टीजर हुआ जारी, 24 नवंबर को होगी पेश, जानें क्या हुए अपडेट

जानकारी के अनुसार नई-जनरेशन Ford Ranger पिक-अप ट्रक कंपनी के अपडेटेड T6 बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसका इस्तेमाल कंपनी ने Ford Bronco के लिए भी किया है। नया प्लेटफॉर्म नए Ranger पिक-अप ट्रक को थोड़ा बड़ा आकार देने के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन भी देगा।

नई-जनरेशन Ford Ranger का टीजर हुआ जारी, 24 नवंबर को होगी पेश, जानें क्या हुए अपडेट

Ford मौजूदा समय में Ranger के सिंगल कैब, सुपर कैब और क्रू कैब बॉडी स्टाइल का परीक्षण कर रही है, साथ ही कुछ क्षेत्रों में हाई परफॉर्मेंस वाले Ford Raptor का भी परीक्षण किया जा रहा है। केबिन के अंदर नए Ford Ranger में 15.5-इंच की पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

नई-जनरेशन Ford Ranger का टीजर हुआ जारी, 24 नवंबर को होगी पेश, जानें क्या हुए अपडेट

माना जा रहा है कि इस नई Ford Ranger में कंपनी का SYNC 4 इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में Android Auto और Apple CarPlay की कनेक्टिविटी और साथ 12-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस इंटीग्रेशन भी दिया जा सकता है।

नई-जनरेशन Ford Ranger का टीजर हुआ जारी, 24 नवंबर को होगी पेश, जानें क्या हुए अपडेट

इसके इंजन की बात करें तो फिलहाल Ford ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि कंनपी अपनी मौजूदा Ford Bronco SUV के इंजन का ही इस्तेमाल करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि Ford Bronco SUV में कंपनी दो इंजन विकल्प प्रदान करती है।

नई-जनरेशन Ford Ranger का टीजर हुआ जारी, 24 नवंबर को होगी पेश, जानें क्या हुए अपडेट

इसमें पहला 2.3-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 270 बीएचपी की अधिकतम पावर प्रदान करता है, वहीं दूसरा 2.7-लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन है, 310 बीएचपी की अधिकतम पावर प्रदान करता है। जहां पहले इंजन के साथ 7-स्पीड मैनुअल और 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। वहीं दूसरे इंजन में सिर्फ 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #फोर्ड #ford
English summary
New gen ford ranger pick up truck set to unveil on 24th november details
Story first published: Tuesday, November 9, 2021, 12:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X