नई-जनरेशन Audi A3 Sedan और Q3 SUV अगले साल हो सकती हैं भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

जर्मन कार निर्माता कंपनी Audi ने साल 2021 में 6 नए मॉडलों के साथ अपने भारतीय पोर्टफोलियो को मजबूत करने की घोषणा की थी। कार निर्माता पहले ही अपनी अपडेटेड Audi A4 और नई Audi S5 Sportback को देश में पेश कर चुकी है। वहीं Audi e-Tron की लॉन्च को टाल दिया गया है।

नई-जनरेशन Audi A3 Sedan और Q3 SUV अगले साल हो सकती हैं भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

इसके अलावा अब ताजा जानकारी सामने आ रही है कि Audi India ने नई-जनरेशन Audi A3 और Audi Q3 SUV की लॉन्चिंग को भी टाल दिया है। एक नई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दूसरी-जनरेशन की Audi A3 Sedan और Audi Q3 SUV को अगले साल किसी समय भारतीय सड़कों पर उतारा जा सकता है।

नई-जनरेशन Audi A3 Sedan और Q3 SUV अगले साल हो सकती हैं भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

आपको बता दें कि इन दोनों ही मॉडलों को Volkswagen के MQB प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जहां 2022 Audi A3 को Mercedes-Benz A-Class Limousine के खिलाफ पेश किया जाएगा, वहीं 2022 Audi Q3 को BMW X1 को चुनौती देने के लिए उतारा जाएगा।

नई-जनरेशन Audi A3 Sedan और Q3 SUV अगले साल हो सकती हैं भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Audi की एंट्री-लेवल Sedan Audi A3 की बात करें तो इस कार को व्यापक कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ कंपनी अपने भारतीय पोर्टफोलियो में जोड़ेगी। दूसरी-जनरेशन की Audi A3 सेडान में 1.5-लीटर (35 TFSI) पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जाएगा।

नई-जनरेशन Audi A3 Sedan और Q3 SUV अगले साल हो सकती हैं भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

यह इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का अधिकतम टार्क प्रदान करता है। इस इंजन को कंपनी ने एक 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। बता दें कि कंपनी ने साल 2020 की शुरुआत में पूर्वावलोकन किया था।

नई-जनरेशन Audi A3 Sedan और Q3 SUV अगले साल हो सकती हैं भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

जिसके बाद ही ऑल-न्यू Audi A3 में शार्प स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ ब्रांड की सिग्नेचर नए जमाने की डिज़ाइन लैंग्वेज को पेश किया गया था। हालांकि इसके आकार में बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन केबिन के अंदर काफी अहम बदलाव देखने को मिले थे।

नई-जनरेशन Audi A3 Sedan और Q3 SUV अगले साल हो सकती हैं भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

वहीं 2022 Audi Q3 SUV की बात करें तो इस कार को MQB प्लेटफॉर्म के एक रिवाइज्ड वर्जन पर बनाया जाएगा। अपने पुराने मॉडल की तुलना में नया मॉडल आकार में बड़ा होगा। इसका डिजाइन और स्टाइल Audi की हाई-एंड SUV से प्रेरित लगता है।

नई-जनरेशन Audi A3 Sedan और Q3 SUV अगले साल हो सकती हैं भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

वैश्विक स्तर पर नई Audi Q3 को तीन इंजन विकल्पों 1.5-लीटर (35 TFSI) 150 बीएचपी पावर, 2.0-लीटर (40 TFSI) 190 बीएचपी पावर, 2.0-लीटर (45 TFSI) 230 बीएचपी पावर और 2.0 लीटर डीजल 150 बीएचपी पावर और 190 बीएचपी पावर के साथ बेच रही है। कंपनी ने भारत में डीजल इंजन बंद कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
New-Gen Audi A3 Sedan And Q3 SUV Could Launch Next Year Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 25, 2021, 10:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X