YouTube

नई Force Gurkha पर रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम हुआ लाॅन्च, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

फोर्स मोटर्स ने बुधवार को नई फोर्स गुरखा पर मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम को शुरू किया है। कंपनी का दावा है कि फोर्ड गुरखा एसयूवी मालिकों को 6,200 से अधिक भागीदारों के माध्यम से देश भर में रोड साइड असिस्टेंस सेवा प्रदान की जाएगी और यह सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी। फोर्स मोटर्स द्वारा दिए जाने वाले रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम में ऑन-स्पॉट मरम्मत और व्हीकल टोइंग जैसी सेवाएं शामिल हैं।

नई Force Gurkha पर रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम हुआ लाॅन्च, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

ऑन-स्पॉट मरम्मत में मामूली रिपेयरिंग, बैटरी जंप-स्टार्ट, टायर की समस्याएं, बंद वाहन या खोई हुई चाबियां और ईंधन वितरण शामिल होंगे। सभी पंजीकृत फोर्स गुरखा एसयूवी मालिकों को टोइंग कवरेज की पेशकश की जाएगी। इस प्रोग्राम के तहत अन्य सेवाओं में फोन असिस्टेंस, टैक्सी सहायता, कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता, एसएमएस अलर्ट आदि शामिल होंगे। इनमें से कुछ सेवाएं केवल पंजीकृत फोर्स गुरखा मालिकों के लिए उपलब्ध होंगी।

नई Force Gurkha पर रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम हुआ लाॅन्च, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

फोर्स मोटर्स ने इस साल सितंबर में नई पीढ़ी की गुरखा एसयूवी को 13.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इस SUV का मुकाबला Mahindra Thar से है, जो भारतीय बाजार में एक ऑफ-रोड एसयूवी के तौर पर बेची जा रही है। देश के कई शहरों में नई फोर्स गुरखा की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है।

नई Force Gurkha पर रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम हुआ लाॅन्च, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

नई जनरेशन की फोर्स गुरखा में नए डिजाइन का सर्कुलर एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल लाइट और एलईडी स्टॉप लाइट दिया गया है। इसमें नया फ्रंट बंपर दिया गया है जिसपर बड़े अक्षरों में गुरखा लिखा हुआ है। इसके अलावा बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और हैलोजन फॉग लैम्प्स मिलते हैं।

नई Force Gurkha पर रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम हुआ लाॅन्च, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

नई गुरखा की साइड प्रोफाइल की बात करें तो, इसमें 16-इंच के स्टील व्हील्स, ब्लैक ओआरवीएम, ब्लैक रूफ रेल, फंक्शनल रैक, और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। कंपनी नई गुरखा को 5 रंग - रेड, ग्रीन, व्हाइट, ऑरेंज और ग्रे में उपलब्ध किया है।

नई Force Gurkha पर रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम हुआ लाॅन्च, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

बाहर की तुलना में नई गुरखा के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव किये गए हैं। कार के अंदर एक नया ब्लैक थीम केबिन मिलता है। खास बात ये है कि अब रियर में बेंच सीटों के जगह कैप्टन सीटें दी गई हैं जिसके चलते यह कार अब अंदर से अधिक प्रीमियम हो गई है। कार के केबिन में नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जो स्पीड और आरपीएम की जानकारी देता है। इसके अलावा स्टीयरिंग, डोर पैनल और सीट को भी अपडेट किया गया है।

नई Force Gurkha पर रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम हुआ लाॅन्च, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

2021 फोर्स गुरखा में 2.6-लीटर 4-सिलेंडर बीएस6 डीजल इंजन लगाया गया है। यह इंजन अधिकतम 90 Bhp की पॉवर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Mahindra Thar की तुलना में यह इंजन कम पावरफुल है।

नई Force Gurkha पर रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम हुआ लाॅन्च, जानें क्या मिलेगी सुविधाएं

नई पीढ़ी की फोर्स गुरखा अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। नई गुरखा में एबीएस-ईबीडी, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New force gurkha road side assistance program launched details
Story first published: Thursday, November 4, 2021, 11:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X