अक्टूबर 2021 महीने में कैसी रही नए कारों की बिक्री, टाटा पंच, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, टाईगन

अक्टूबर 2021 कार बिक्री के लिए उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन नए मॉडल्स को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बीते महीनों में टाटा पंच, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, फॉक्सवैगन टाईगन जैसे मॉडल्स को लाया गया है और सभी मॉडल्स को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, यह वाहन अलग-अलग सेगमेंट में लाये गये हैं, कुछ मॉडल्स ने टॉप 10 में भी जगह बनाई है।

टाटा पंच

टाटा पंच

टाटा पंच ने पहले महीने ही धमाल मचा दिया है और एसयूवी सेगमेंट में चौथे स्थान पर रही है। टाटा पंच की पिछले महीने 8453 यूनिट बेचीं गयी है और अपने कंपनी के लाइनअप में टियागो, अल्ट्रोज को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर रही है। कंपनी की इस छोटी एसयूवी को कितनी बुकिंग प्राप्त हुई है इसका खुलासा नहीं किया गया है।

New Car Sales October 2021: टाटा पंच, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, फॉक्सवैगन टाईगन

Tata Punch की वजह से कंपनी ने पिछले महीने 33,926 यूनिट वाहनों की बिक्री की है और कंपनी बिक्री के लिहाज से तीसरे स्थान पर रही है। इसके साथ ही अक्टूबर में कंपनी की बिक्री में 44% की बढ़त दर्ज की गयी है, वहीं मार्केट शेयर बढ़कर 13.7% हो गयी है। इस छोटी एसयूवी को 18 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था और करीब 12 दिन में ही इसकी शानदार बिक्री हुई है।

महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा की नई एक्सयूवी700 रही है जिसकी 3407 यूनिट बेचीं गयी है। लॉन्च के सिर्फ एक महीने के भीतर ही Mahindra XUV 700 को 70,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग मिल गई है। इसके डीजल मॉडलों की डिलीवरी नवंबर के अंतिम सप्ताह से की जाएगी, वहीं पेट्रोल मॉडल्स की डिलीवरी शुरू की जा चुकी है। कंपनी जनवरी तक इसके 14,000 यूनिट की डिलीवरी करने वाली है।

New Car Sales October 2021: टाटा पंच, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, फॉक्सवैगन टाईगन

Mahindra XUV700 के लिए बुकिंग का पहला चरण 7 अक्टूबर को खोला गया था और एक घंटे के भीतर 25,000 का आंकड़ा पार कर लिया गया था। इसके बाद बुकिंग के दूसरे दिन यानी 8 अक्टूबर को दो घंटे के भीतर ही 25,000 यूनिट की बुकिंग पूरी हो गई थी। दिसंबर महीने से इसकी डिलीवरी में तेजी देखी जा सकती है, चिप की कमी की वजह से इसकी डिलीवरी पूर्ण क्षमता के अनुरूप नहीं हो रही है।

टाटा सफारी

टाटा सफारी

कंपनी की 6/7-सीटर एसयूवी Tata Safari भी बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अक्टूबर 2021 में कंपनी ने इस एसयूवी के घरेलू बाजार में कुल 1,735 यूनिट्स की बिक्री की है। Tata Safari को एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेड+ में उपलब्ध कराया गया है तथा सिंतबर में ही इस एसयूवी को गोल्ड एडिशन में भी उपलब्ध कराया गया है।

New Car Sales October 2021: टाटा पंच, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, फॉक्सवैगन टाईगन

Tata Safari Gold Edition को 21.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। नया एक्सक्लूसिव एडिशन दो खास कलर ऑप्शन- व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया गया है। कंपनी ने इस वैरिएंट में ब्लैक रूफ दी है, जो इसे एक यूनिक डुअल-टोन लुक प्रदान करती है।

फॉक्सवैगन टाईगन

फॉक्सवैगन टाईगन

टाईगन एसयूवी की पिछले महीने 2,551 यूनिट की बिक्री की गयी है और इसके साथ ही इसने Skoda Kushaq जैसे प्रतिस्पर्धी को पीछे छोड़ दिया है. लॉन्च के एक माह बाद कंपनी ने जानकारी दी है कि इस कार के 18,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक किए जा चुके हैं। बता दें कि कंपनी ने इस कार को 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है।

New Car Sales October 2021: टाटा पंच, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, फॉक्सवैगन टाईगन

Taigun SUV के लिए लगभग 12,000 यूनिट्स की प्री-बुकिंग प्राप्त हुई थी, वहीं कंपनी का कहना है कि इस कार को औसतन प्रति दिन लगभग 250 बुकिंग मिल रही है। साल 2021 के लिए नई Volkswagen Taigun के पूरे प्रोडक्शन बैच को बेच दिया है और अब जानकारी सामने आ रही है कि कार निर्माता Taigun SUV के लिए ग्राहकों की अत्यधिक मांग को देखते हुए इस कार की बुकिंग को अस्थायी रूप से बंद कर सकती है।

New Car Sales October 2021: टाटा पंच, महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, फॉक्सवैगन टाईगन

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारतीय बाजार में नए कारों को खूब पसंद किया जा रहा है और यही कारण है कि पिछले महीने ही लायी गयी दो कारों ने टॉप 25 में अपना स्थान बना लिया है। इसके साथ ही अन्य नए मॉडल्स को भी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New car sales october 2021 tata punch mahindra xuv700 tata safari volkswagen taigun details
Story first published: Friday, November 5, 2021, 15:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X