Bentley Bentayga And Flying Spur Showcased: बेंटले बेंटायगा और फ्लाइंग स्पर को बेंगलुरु में किया शोकेस, देखें

बेंटले इंडिया ने शनिवार को 2021 बेंटायगा और फ्लाइंग स्पर को बेंगलुरु में पेश किया है। कंपनी इंडिया टूर के जरिये अपनी दोनों कारों को देश भर में शोकेस कर रही है। बेंटले बेंतायगा के 20,000 यूनिट का उत्पादन आंकड़ा पूरा कर लिया गया है। नई बेंटले बेंतायगा को भारत में 4.01 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

Bentley Bentayga And Flying Spur Showcased: बेंटले बेंटायगा और फ्लाइंग स्पर को बेंगलुरु में किया शोकेस, देखें

बता दें कि बेंटले बेंटायगा दुनिया की सबसे तेज रफ्तार एसयूवी वाहनों में से एक है। इसे पहली बार साल 2016 में लॉन्च किया गया था। नई बेंटायगा कंपनी के पारंपरिक डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है, इसमें बड़े मैट्रिक्स ग्रिल को शामिल किया गया है जो कि और भी आकर्षक हो गया है।

Bentley Bentayga And Flying Spur Showcased: बेंटले बेंटायगा और फ्लाइंग स्पर को बेंगलुरु में किया शोकेस, देखें

इसके अलावा इसमें नए LED मैट्रिक्स हेडलैंप टेक्नोलॉजी के साथ बेंटले का सिग्नेचर स्टाइल क्रिस्टल ग्लासवेयर दिया गया है। इसके फ्रंट बंपर को और भी एग्रेसिव बनाने की कोशिश की गई है। इस एसयूवी में पहली बार इसमें हिटेड वेट-आर्म विंडस्क्रीन वाइपर्स दिया गया है। इसके पिछले हिस्से में ओवल शेप में एलईडी टेल लैंप्स और बड़े बूट के साथ ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।

Bentley Bentayga And Flying Spur Showcased: बेंटले बेंटायगा और फ्लाइंग स्पर को बेंगलुरु में किया शोकेस, देखें

कंपनी ने नई बेंटायगा के केबिन में भी कुछ अपडेटेड फीचर्स को शामिल किया है। इसमें 10.9- इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इस सिस्टम में हाई रेजोल्यूशन ग्राफिक्स की भी सुविधा दी गई है। इसके इंटीरियर को पहले से और भी ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है।

Bentley Bentayga And Flying Spur Showcased: बेंटले बेंटायगा और फ्लाइंग स्पर को बेंगलुरु में किया शोकेस, देखें

जहां तक पावरट्रेन की बात है तो कंपनी ने इसमें 4.0 की क्षमता का ट्वीन टर्बो चार्ज वी8 पेट्रोल इंजन दिया है्। यह इंजन 542 बीएचपी की दमदार पावर और 770 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 8-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 4.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, और इसकी टॉप स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Bentley Bentayga And Flying Spur Showcased: बेंटले बेंटायगा और फ्लाइंग स्पर को बेंगलुरु में किया शोकेस, देखें

बेंटले फ्लाइंग स्पर की बात करें तो यह कंपनी की फ्लैगशिप लग्जरी 4-डोर सेडान है। यह 5-सीटर कार दो वैरिएंट - फ्लाइंग स्पर वी8 और फ्लाइंग स्पर डब्लू12 में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 3.21 करोड़ रुपये और 3.41 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है।

Bentley Bentayga And Flying Spur Showcased: बेंटले बेंटायगा और फ्लाइंग स्पर को बेंगलुरु में किया शोकेस, देखें

बेंटले फ्लाइंग स्पर 4.0-लीटर वी8 और 6.0-लीटर डब्ल्यू12 पेट्रोल इंजन के साथ आती है। पहला इंजन 528 बीएचपी की पाॅवर और 680 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 6.0-लीटर इंजन 635 बीएचपी का पाॅवर और 900 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Bentley Bentayga And Flying Spur Showcased: बेंटले बेंटायगा और फ्लाइंग स्पर को बेंगलुरु में किया शोकेस, देखें

इंजन के साथ इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 4.0 लीटर इंजन वाला मॉडल 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल 4.9 सेकंड में पकड़ लेता है। वहीं 6.0-लीटर इंजन वाला पावरफुल मॉडल 3.8 सेकंड में यह स्पीड पकड़ सकता है।

Bentley Bentayga And Flying Spur Showcased: बेंटले बेंटायगा और फ्लाइंग स्पर को बेंगलुरु में किया शोकेस, देखें

फीचर्स की बात करें तो बेंटले फ्लाइंग स्पर में एप्पल कारप्ले के साथ 12.3-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल एलईडी टेललैंप्स, रेडियो, ट्रेडप्लेट्स, हाई बीम असिस्ट के साथ फुल एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप समेत कई महत्वपूर्ण के फीचर्स दिए गए हैं। कार में 21-इंच टेन-स्पोक ब्राइट पेंटेड अलॉय व्हील मिलता है। इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 8- स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स सेटअप दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bentley Bentayga and Flying Spur showcased in Bengaluru during brand tour. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, April 3, 2021, 19:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X