जल्द आ रही है नई Audi Q7 लग्जरी एसयूवी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स और अपडेट

ऑडी क्यू5 को लॉन्च करने के बाद, ऑडी इंडिया भारत में अपनी नई क्यू7 एसयूवी को उतारने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो, नई ऑडी क्यू7 को अगले साल की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। बताया जाता है कि क्यू7 एसयूवी को पेश करने के साथ ऑडी भारत की लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर सकती है।

जल्द आ रही है नई Audi Q7 लग्जरी एसयूवी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स और अपडेट

मौजूदा समय में भारत में ऑडी की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी करीब 45 फीसदी है। क्यू7 ब्रांड की लक्जरी एसयूवी है जिससे कंपनी को अगले साल बिक्री और भी बढ़ाने का अवसर मिल सकता है। लग्जरी सेगमेंट में ऑडी क्यू8 और मौजूदा क्यू7 मॉडल की अच्छी बिक्री चल रही है।

जल्द आ रही है नई Audi Q7 लग्जरी एसयूवी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स और अपडेट

नई ऑडी क्यू7 अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही बेची जा रही है और इसमें स्टैंडर्ड तौर पर कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। नए फीचर्स की बात करें तो, इसमें रियर साइड एयरबैग, हीटेड ओआरवीएम, अपडेटेड टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा केबिन लाइटिंग, 12-वे पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, ऑल-वेदर फ्लोर मैट समेत कुछ अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।

जल्द आ रही है नई Audi Q7 लग्जरी एसयूवी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स और अपडेट

नए मॉडल में जो इंटीरियर फीचर्स जोड़े गए हैं, उनमें स्टैंडर्ड तौर पर रियर साइड एयरबैग शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ हीटेड, पावर-फोल्डिंग विंग मिरर, डायरेक्ट टायर-प्रेशर मॉनिटर, एंबियंट लाइटिंग स्टैंडर्ड्स के रूप में मिलते हैं। ग्लोबल मार्केट में यह पांच और सात-सीटर दोनों लेआउट में उपलब्ध है।

जल्द आ रही है नई Audi Q7 लग्जरी एसयूवी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स और अपडेट

एक्सटीरियर डिजाइन और अपडेट की बात करें तो, इसमें बहुत कुछ नया नहीं है। इस तीन पंक्ति सीटों वाली एसयूवी में आकर्षक फ्रंट ग्रिल है, 20-इंच अलॉय व्हील्स, स्लिम मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट यूनिट, बड़ी एयर इन्टेक ग्रिल, खिड़कियों पर क्रोम गार्निश और दरवाजों पर क्रोम लाइन मिलता है।

जल्द आ रही है नई Audi Q7 लग्जरी एसयूवी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स और अपडेट

नई ऑडी क्यू7 में मैट्रिक्स एलईडी टेललाइट्स भी मिलती हैं जिन्हें बूट डोर पर एक पतला क्रोम स्ट्रिप जोड़ता है। रियर बंपर में क्रोम-टिप एग्जॉस्ट और एक स्किड प्लेट भी दिया गया है।

जल्द आ रही है नई Audi Q7 लग्जरी एसयूवी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स और अपडेट

डायमेंशन की बात की जाए तो, नई क्यू7 की लंबाई 5,063 मिमी, चौड़ाई 1,970 मिमी और ऊंचाई 1,741 मिमी है। एसयूवी को 2,995 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें 865-लीटर की विशाल बूटस्पेस मिलता है, जिसे पीछे की सीटों को मोड़कर 2,050 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

जल्द आ रही है नई Audi Q7 लग्जरी एसयूवी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स और अपडेट

वैश्विक बाजार में नई ऑडी क्यू7 छह अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है। नए मॉडल को भारत में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश करने की उम्मीद है। इस एसयूवी में आठ-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। साथ ही, एसयूवी को क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव तकनीक भी मिलती है। भारत में नई ऑडी क्यू7 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स7, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस क्लास और वोल्वो एक्ससी90 जैसी प्रतिद्वंद्वियों से होगा।

जल्द आ रही है नई Audi Q7 लग्जरी एसयूवी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स और अपडेट

बता दें कि ऑडी इंडिया ने हाल ही में नई क्यू5 एसयूवी को लॉन्च किया है। भारत में यह एसयूवी 58.93 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारी गई है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट और 5 रंग विकल्प में पेश किया है। लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर इसकी बुकिंग 100 यूनिट के पार चली गई है।

जल्द आ रही है नई Audi Q7 लग्जरी एसयूवी, जानें क्या मिलेंगे फीचर्स और अपडेट

नई Audi Q5 को 12 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है। यह इंजन 245 बीएचपी की पॉवर और 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो ऑल व्हील ड्राइव तकनीक पर काम करती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
New audi q7 india launch early 2022 features updates details
Story first published: Friday, December 3, 2021, 16:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X