नई 2021 Renault Kwid भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने इसमें जोड़े हैं 5 नए बेहतरीन फीचर्स

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Renault को भारतीय बाजार में हाल ही में 10 साल पूरे हुए हैं और कंपनी अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है। इस 10वीं वर्षगांठ को मनाते हुए कंपनी ने नई 2021 Renault Kwid हैचबैक को बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस अपडेटेड वर्जन को 4.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है।

नई 2021 Renault Kwid भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने इसमें जोड़े हैं 5 नए बेहतरीन फीचर्स

वहीं इसके टॉप-मॉडल की कीमत 5.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसकी कीमतें इसके एंट्री-लेवल RXE से लेकर रेंज-टॉपिंग Climber Easy-R (O) वैरिएंट तक जाती है। कंपनी ने इस कार को 0.8-लीटर और 1.0-लीटर दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा है।

नई 2021 Renault Kwid भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने इसमें जोड़े हैं 5 नए बेहतरीन फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस एंट्री लेवल हैचबैक को कुछ नए कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, जबकि इसके डिजाइन, आकार और इंजन सेटअप को पहले जैसा ही रखा गया है। नई Renault Kwid 2021 के सभी वैरिएंट को डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ पेश किया गया है, जिससे यह नए सुरक्षा मानदंडों का अनुपालन कर सके।

नई 2021 Renault Kwid भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने इसमें जोड़े हैं 5 नए बेहतरीन फीचर्स
Kwid Price
RXE 0.8L ₹4.06 lakh
RXL 0.8L ₹4.36 lakh
RXT 0.8L ₹4.66 lakh
RXL 1.0L MT ₹4.53 lakh
RXL 1.0L AMT ₹4.93 lakh
RXT (O) 1.0L MT ₹4.90 lakh
Climber (O) 1.0L MT ₹5.11 lakh
RXT (O) 1.0L AMT ₹5.30 lakh
Climber (O) 1.0L AMT ₹5.51 lakh
नई 2021 Renault Kwid भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने इसमें जोड़े हैं 5 नए बेहतरीन फीचर्स

इसके अलावा अपडेटेड मॉडल को फ्रंट ड्राइवर साइड पायरोटेक और प्रीटेंशनर के साथ भी पेश किया गया है। नई Kwid के स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में रियर सेंसर, स्पीड-अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमाइंडर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन शामिल हैं।

नई 2021 Renault Kwid भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने इसमें जोड़े हैं 5 नए बेहतरीन फीचर्स

नई 2021 रेनॉल्ट क्विड क्लाइंबर अब डुअल-टोन कलर स्कीम में उपलब्ध है, जिसमें व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ दी गई है। इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और डे-नाइट आरआरवीएम भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

नई 2021 Renault Kwid भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने इसमें जोड़े हैं 5 नए बेहतरीन फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में रियर सीट आर्मरेस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाएं केवल हायर ट्रिम्स में उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी इस कार को दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में बेच रही है।

नई 2021 Renault Kwid भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने इसमें जोड़े हैं 5 नए बेहतरीन फीचर्स

इसमें पहला इंजन 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन है, जो कि 54 बीएचपी की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं दूसरा 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 68 बीएचपी की पावर और 91 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

नई 2021 Renault Kwid भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कंपनी ने इसमें जोड़े हैं 5 नए बेहतरीन फीचर्स

जहां इसके 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है, वहीं 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साल 5-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। बता दें कि Renault की भारतीय बाजार में सबसे लेटेस्ट लॉन्च Renault Kiger है, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New 2021 renault kwid launched in india at rs 4 06 lakhs features details
Story first published: Wednesday, September 1, 2021, 18:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X