वो डीजल कारें जिन्हें कैब संचालक करते थे बेहद पसंद, बीएस6 मानकों के चलते बन गईं इतिहास

बीएस6 उत्सर्जन मानक लागू होने के बाद फ्लीट या कहें कैब संचालकों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि बीएस6 मानक लागू होने के बाद कुछ ऐसी डीजल कारों की बिक्री बंद कर दी गई जो कैब संचालकों द्वारा बेहद पसंद की जाती थीं।

वो डीजल कारें जिन्हें कैब संचालक करते थे बेहद पसंद, बीएस6 मानकों के चलते बन गईं इतिहास

दरअसल कैब संचालकों द्वारा डीजल कारों को पसंद किए जाने की वजह बिल्कुल साफ है। डीजल कारों के लिए उन्हें ईंधन कम दामों में मिल जाता था। इसके अलावा डीजल कारों का माइलेज पेट्रोल कारों के मुकाबले काफी अच्छा होता, जिससे उन्हें ज्यादा मुनाफा होता था। तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन-सी कारें हैं।

वो डीजल कारें जिन्हें कैब संचालक करते थे बेहद पसंद, बीएस6 मानकों के चलते बन गईं इतिहास

1. मारुति सुजुकी डिजायर

कॉम्पैक्ट सेडान की बात करें तो कैब संचालकों की सबसे पहली पसंद मारुति सुजुकी डिजायर हुआ करती थी। इस कार को 1.3-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ बाजार में बेचा जाता था। यह इंजन 75 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता था। यह इंजन 28.4 किमी/लीटर का माइलेज देता था, जोकि कैब संचालकों के लिए फायदे का सौदा था।

वो डीजल कारें जिन्हें कैब संचालक करते थे बेहद पसंद, बीएस6 मानकों के चलते बन गईं इतिहास

2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट

वहीं दूसरे स्थान पर हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नाम आता है, जो कैब संचालकों की पसंद हुआ करती थी। मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी डिजायर के ही 1.3-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ बेचा जाता था। यह इंजन भी उतना ही पावर और टॉर्क प्रदान करता था और इसका माइलेज भी एक समान था।

वो डीजल कारें जिन्हें कैब संचालक करते थे बेहद पसंद, बीएस6 मानकों के चलते बन गईं इतिहास

3. रेनॉल्ट डस्टर

रेनॉल्ट डस्टर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, क्योंकि कुछ संचालकों द्वारा इस 5-सीटर एसयूवी का भी इस्तेमाल किया जाता था। इसके डीजल वर्जन में 1.5-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाता था। यह इंजन 84 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता था और इसका माइलेज 19.87 किमी/लीटर का है।

वो डीजल कारें जिन्हें कैब संचालक करते थे बेहद पसंद, बीएस6 मानकों के चलते बन गईं इतिहास

4. मारुति सुजुकी आर्टिगा

मारुति अर्टिगा एमपीवी इस लिस्ट में तीसरा नाम है, ऐसा इसलिए क्योंकि मारुति अर्टिगा एक एमपीवी है और इसे कैब संचालकों द्वारा काफी पसंद किया जाता था। इसका सबसे बड़ा पॉजिटिव प्वाइंट इसकी सीटिंग क्षमता है और इसमें आसानी से 7 लोग बैठ सकते हैं।

वो डीजल कारें जिन्हें कैब संचालक करते थे बेहद पसंद, बीएस6 मानकों के चलते बन गईं इतिहास

इसके इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी अपनी एमपीवी अर्टिगा के डीजल वर्जन में 1.3-लीटर डीडीआईएस 200 इंजन का इस्तेमाल करती थी। यह इंजन 90 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता था। माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 24.3 किमी/लीटर का था।

वो डीजल कारें जिन्हें कैब संचालक करते थे बेहद पसंद, बीएस6 मानकों के चलते बन गईं इतिहास

5. टाटा टिगोर

एक बार फिर रुख करते हैं कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में तो टाटा टिगोर के डीजल वर्जन को भी फ्लीट मैनेजर्स द्वारा बेहद पसंद किया जाता था। आज भी टाटा टिगोर के डीजल वैरिएंट को कैब ड्राइवर्स को चलाते हुए देखा जा सकता है। इस कार में 1.05-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन मिलता था, जो 69 बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता था। इसका माइलेज 24.7 किमी/लीटर का था।

वो डीजल कारें जिन्हें कैब संचालक करते थे बेहद पसंद, बीएस6 मानकों के चलते बन गईं इतिहास

6. टाटा टियागो

इस लिस्ट में हम एक और हैचबैक को शामिल करेंगे, जो कि टाटा टियागो है। हालांकि हमें शामिल तो टाटा बोल्ट को भी करना चाहिए लेकिन उसकी बिक्री कंपनी ने बंद कर दी है। लेकिन टाटा टियागो के पेट्रोल वर्जन को अभी भी बाजार में बेचा जा रहा है।

वो डीजल कारें जिन्हें कैब संचालक करते थे बेहद पसंद, बीएस6 मानकों के चलते बन गईं इतिहास

बात करें इसके डीजल वर्जन की तो इसे भी कैब संचालकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता था। यह कार भी टाटा टिगोर के 1.05-लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन के साथ ही आती थी, जो कि 69 बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता था। लेकिन इसका माइलेज 27.28 किमी/लीटर का था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Most Loved Diesel Cars By Fleet Operators Discontinued After BS6 Effects Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 12, 2021, 16:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X