Survey On Car Drivers: 95% कार चालक ट्रैफिक नियमों से हैं अनजान, सर्वे में हुआ खुलासा

सड़क पर कार चलाने वाले 95 प्रतिशत लोगों को ट्रैफिक नियम व सड़क सुरक्षा से जुड़ी 50 प्रतिशत जानकारी भी नहीं है। फोर्ड इंडिया द्वारा कार चालकों पर किये गए एक सर्वे में सड़क सुरक्षा को लेकर कुछ गंभीर आंकड़े सामने आये हैं। इस सर्वे में दिल्ली, बेंगलुरु समेत छह शहरों के कार चालकों को शामिल किया गया था।

Survey On Car Drivers: 95% कार चालक ट्रैफिक नियमों से हैं अनजान, सर्वे में हुआ खुलासा

सर्वे में दिल्ली और बेंगलुरु के चालकों में ट्रैफिक नियमों के प्रति सबसे कम जानकारी पाई गई, वहीं कोलकाता और चेन्नई के कार चालक ट्रैफिक नियमों के प्रति अधिक जानकर दिखे। इकनोमिक टाइम्स ऑटो की एक रिपोर्ट के अनुसार फोर्ड इंडिया के द्वारा किये गए सर्वे में छह शहरों से 1,561 कार चालकों को शामिल किया गया था।

Survey On Car Drivers: 95% कार चालक ट्रैफिक नियमों से हैं अनजान, सर्वे में हुआ खुलासा

इन चालकों से 31 सवाल पूछे गए थे जो ड्राइविंग टेस्ट के दौरान पूछे जाते हैं। बता दें कि इन सवालों का 60 प्रतिशत सही जवाब देने वाले लोगों को ट्रांसपोर्ट ऑफिस से ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया जाता है।

Survey On Car Drivers: 95% कार चालक ट्रैफिक नियमों से हैं अनजान, सर्वे में हुआ खुलासा

सर्वे में शामिल 97 प्रतिशत चालकों ने कहा कि ड्राइविंग के समय किसी न किसी कारण से ध्यान भटकने की स्थिति बनी रहती है। इनमे से अधिकतर लोगों ने माना कि कार चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल ध्यान भटकने का मुख्य कारण है और सड़क हादसों की मुख्य वजह है।

Survey On Car Drivers: 95% कार चालक ट्रैफिक नियमों से हैं अनजान, सर्वे में हुआ खुलासा

इसके अलावा कार चालकों ने तेज ड्राइविंग को भी हादसों का जिम्मेदार बताया। दिल्ली के कार चालकों ने बताया कि वे ड्राइव करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते जबकि कोलकाता के 70 प्रतिशत कार चालकों ने ड्राइव करते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल की बात स्वीकार की।

Survey On Car Drivers: 95% कार चालक ट्रैफिक नियमों से हैं अनजान, सर्वे में हुआ खुलासा

कोलकाता के 65 प्रतिशत कार चालकों ने माना कि उन्होंने ने कभी न कभी गलत साइड या लेन में ड्राइविंग की है। वहीं, दिल्ली के 70 प्रतिशत चालकों ने बताया कि वे रेड ट्रैफिक लाइट में स्टॉप लाइन का पालन नहीं करते हैं।

Survey On Car Drivers: 95% कार चालक ट्रैफिक नियमों से हैं अनजान, सर्वे में हुआ खुलासा

इसके साथ दिल्ली के कार चालकों में टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल नहीं करना और लेन बदलने समय सावधानी नहीं बरतने की बात भी सामने आई। दिल्ली के 70 प्रतिशत चालकों ने माना कि वे आधिकारिक पार्किंग की जगह पर गाड़ी पार्क नहीं करते हैं।

Survey On Car Drivers: 95% कार चालक ट्रैफिक नियमों से हैं अनजान, सर्वे में हुआ खुलासा

सर्वे में शामिल दिल्ली के अधिकतर कार चालकों ने माना कि ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से वे कई बार कार पर नियंत्रण खो चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे इमरजेंसी वाहनों को रास्ता नहीं देने की भी बात भी मानी।

Survey On Car Drivers: 95% कार चालक ट्रैफिक नियमों से हैं अनजान, सर्वे में हुआ खुलासा

मुंबई के कार चालकों का भी सड़क सुरक्षा और नियमों को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया रही। चेन्नई के कार चालकों ने सर्वे में सबसे बेहतर प्रदर्शन दिया। उनमें सड़क सुरक्षा अथवा नियमों के प्रति जागरूकता अधिक दर्ज की गई।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Most car drivers unaware of traffic rules says survey by Ford India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 18, 2021, 11:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X