Corona Lockdown के चलते RTO दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाया गया, जानें कब तक होंगे वैलिड

Coronavirus के चलते देश के कई राज्यों में Lockdown चल रहा है, जिसके कारण सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक बार फिर कुछ RTO दस्तावेजों की वैधता बढ़ा दी है। 1 फरवरी, 2020 और 30 जून, 2021 के बीच समाप्त होने वाले योग्य दस्तावेज अब 30 जून, 2021 तक के लिए मान्य होंगे।

Corona Lockdown के चलते RTO दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाया गया, जानें कब तक होंगे वैलिड

लेटेस्ट समय सीमा विस्तार जिन दस्तावेजों पर लागू किया गया है, उनमें ड्राइवर और लर्नर का लाइसेंस, सभी प्रकार के फिटनेस परमिट, पंजीकरण प्रमाण पत्र और सीएनजी रिसाव प्रमाण पत्र शामिल हैं। बता दें कि यह छठी बार है, जब सरकार ने उपरोक्त प्रमाणपत्रों के लिए वैधता को आगे बढ़ाया है।

Corona Lockdown के चलते RTO दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाया गया, जानें कब तक होंगे वैलिड

इससे पहले इन दस्तावेजों की वैधता को 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाया गया था। भारत सरकार के अलावा कुछ कार निर्माताओं ने भी अपने वाहन की मुफ्त सर्विस और वारंटी अवधि बढ़ाकर ग्राहकों को राहत प्रदान की है जो अप्रैल और जून के बीच समाप्त होने वाली थी।

Corona Lockdown के चलते RTO दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाया गया, जानें कब तक होंगे वैलिड

घातक Coronavirus की दूसरी लहर ने हमारे दैनिक जीवन को लगभग पूरी तरह से रोक दिया है, कई राज्यों में इसके प्रसार को रोकने के लिए सख्त Lockdown लगाया गया है। जिसके चलते सरकारी और निजी दोनों ही संस्थानों में कामकाज ठप हो गया है।

Corona Lockdown के चलते RTO दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाया गया, जानें कब तक होंगे वैलिड

बता दें कि हाल ही में देश के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन को अधिसूचित किया है। संशोधन के बाद, डीजल और पेट्रोल पर चलने वाले कृषि ट्रैक्टर, पावर टिलर और निर्माण उपकरण वाहनों को सीएनजी, बायो-सीएनजी और एलएनजी ईंधन इंजन में बदला जा सकता है।

Corona Lockdown के चलते RTO दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाया गया, जानें कब तक होंगे वैलिड

मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। ट्वीट में लिखा था कि "मंत्रालय ने कृषि ट्रैक्टरों, पावर टिलर, निर्माण उपकरण वाहनों और हार्वेस्टर के इंजनों को सीएनजी, बायो-सीएनजी और एलएनजी ईंधन से बदलने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में एक संशोधन को अधिसूचित किया है।"

Corona Lockdown के चलते RTO दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाया गया, जानें कब तक होंगे वैलिड

सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने इस साल फरवरी में सीएनजी में परिवर्तित भारत का पहला डीजल ट्रैक्टर लॉन्च किया था और कहा था कि यह न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदलेगा बल्कि इसके परिणामस्वरूप रोजगार के अवसर भी तैयार होंगी।

Corona Lockdown के चलते RTO दस्तावेजों की वैधता को बढ़ाया गया, जानें कब तक होंगे वैलिड

नितिन गडकरी ने कहा कि स्वच्छ ईंधन के अलावा, सीएनजी किफायती भी है क्योंकि इसमें लेड के मात्रा शून्य होती है और यह गैर-संक्षारक, गैर-पतला और गैर-दूषित होता है। यह इंजन के जीवन को बढ़ाने में भी मदद करता है, और नियमित रखरखाव की आवश्यकता कम होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ministry Of Road Transport And Highway Extended Validity For RTO Documents Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 25, 2021, 18:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X