भारत में लॉन्च होने वाली है MINI Electric कार, कंपनी ने जारी की तस्वीरें

लग्जरी हैचबैक निर्माता कंपनी Mini India अपनी नई Mini Electric कार भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक कंपनी की Mini Cooper पर आधारित है। माना जा रहा है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को Cooper Electric के तौर पर पेश करेगी और इसे फरवरी 2021 में पहली बार भारत में पेश किया गया था।

भारत में लॉन्च होने वाली है MINI Electric कार, कंपनी ने जारी की तस्वीरें

माना जा रहा था कि इसे मार्च में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन Covid-19 महामारी के चलते इसकी लॉन्च को आगे बढ़ा दिया गया था। अब Mini India ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की टीजर तस्वीरें जारी की हैं। हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्च के बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है।

भारत में लॉन्च होने वाली है MINI Electric कार, कंपनी ने जारी की तस्वीरें

इसके डिजाइन की बात करें तो Mini Electric का डिजाइन Mini Cooper की तरह ही रखा जाएगा, हालांकि इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे। इन बदलावों में सबसे प्रमुख एक नकली फ्रंट ग्रिल होगी, जो रेडिएटर के लिए ताजी हवा देने के बजाय कार के वायुगतिकीय गुणों को बढ़ाएगी।

भारत में लॉन्च होने वाली है MINI Electric कार, कंपनी ने जारी की तस्वीरें

इसे रूफटॉप ग्रे, आइलैंड ब्लू जैसी कुछ नई पेंट स्कीम के साथ पेश किया जाएगा, जो बैटरी से चलने वाली कार को एक अलग पहचान देगा। इस हैचबैक को एक नया स्वरूप देने के लिए इनमें से कुछ पेंट स्कीमों को आकर्षक पीले रंग के एक्सेंट बार और मिनी इलेक्ट्रिक बैज से सुसज्जित किया जाएगा।

भारत में लॉन्च होने वाली है MINI Electric कार, कंपनी ने जारी की तस्वीरें

हालांकि Mini ने इंटीग्रेटेड सर्कुलर एलईडी डीआरएल के साथ प्रतिष्ठित गोल हेडलाइट्स को बरकरार रखा है। इलेक्ट्रिक हॉट हैचबैक में पीले रंग के रिम्स के साथ एक नया 17-इंच का कोरोना स्पोक डुअल-टोन अलॉय व्हील डिजाइन भी दिया गया है, जो देखने में काफी फंकी लगता है।

भारत में लॉन्च होने वाली है MINI Electric कार, कंपनी ने जारी की तस्वीरें

इसके अलावा कार के पिलर्स को सभी कलर ट्रिम्स में ब्लैक रखा गया है, जो कार को एक अच्छा कंट्रास्ट देता है। इस कार के पावर फिगर्स की बात करें तो Mini Electric में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो फर्श के नीचे, आगे की सीटों के बीच और पिछली सीटों के नीचे लगे 32.6 kWh बैटरी पैक से जोड़ी गई है।

भारत में लॉन्च होने वाली है MINI Electric कार, कंपनी ने जारी की तस्वीरें

बैटरी पैक की स्थिति ऑल-इलेक्ट्रिक Mini को गुरुत्वाकर्षण का एक अतिरिक्त-निम्न केंद्र प्रदान करती है जो कॉर्नर के आसपास बेहतर संचालन और अधिक कॉन्फिडेंस प्रदान करती है। WLTP साइकिल के अनुसार बैटरी एक बार चार्ज करने पर कार को 203 से 234 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।

भारत में लॉन्च होने वाली है MINI Electric कार, कंपनी ने जारी की तस्वीरें

परफॉर्मेंस की बात करें तो इस कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 184 बीएचपी की पावर और 270 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती है। यह कार लगभग 150 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार हासिल कर सकती है और 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 7.3 सेकंड में हासिल कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #मिनी #mini
English summary
Mini electric car teaser images released expected launch soon details
Story first published: Friday, October 22, 2021, 16:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X