सितंबर 2021 में मिड साइज SUV पर हो रही है ऑफर्स की बरसात, मौका हाथ से न जाने दें

भारतीय कार बाजार में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है। पिछले एक से दो साल में है कई कंपनियों ने इस सेगमेंट में नए मॉडलों को लॉन्च किया है। अब त्योहारों का सीजन सामने आते ही कंपनियों ने इन कारों में डिस्काउंट व ऑफर देने की घोषणा की है। यहां हम बताएंगे सितंबर 2021 में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में उपलब्ध बेस्ट डील्स और डिस्काउंट के बारे में। अगर आप कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो यहां ऑफर्स के बारे में जान सकते हैं।

सितंबर 2021 में मिड साइज SUV पर हो रही है ऑफर्स की बरसात, मौका हाथ से न जाने दें

1. टाटा हैरियर

टाटा Harrier के डार्क एडिशन मॉडलों की खरीद पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं डार्क एडिशन को छोड़कर कैमो एडिशन और अन्य सभी रेगुलर मॉडलों पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। टाटा हैरियर की कीमत 14.39 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डार्क एडिशन की कीमत 18.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

सितंबर 2021 में मिड साइज SUV पर हो रही है ऑफर्स की बरसात, मौका हाथ से न जाने दें

2. रेनॉल्ट डस्टर

रेनॉल्ट डस्टर की खरीद पर 2.25 लाख तक के ऑफर्स की पेशकश की गई है। रेनॉल्ट डस्टर पर महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट और 1.1 लाख रुपये का स्पेशल लॉयलिटी बेनेफिट और 10,000 रुपये का स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है।

सितंबर 2021 में मिड साइज SUV पर हो रही है ऑफर्स की बरसात, मौका हाथ से न जाने दें

3. महिंद्रा एक्सयूवी300

महिंद्रा एक्सयूवी300 मिड-साइज एसयूवी पर आकर्षक ऑफर्स की पेशकश की गई है। इस कार पर कंपनी कुल 44,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इसमें 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और 5,000 रुपये का अन्य लाभ शामिल है। महिंद्रा एक्सयूवी300 भारत में 7.96 लाख रुपये से लेकर 12.52 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध की गई है।

सितंबर 2021 में मिड साइज SUV पर हो रही है ऑफर्स की बरसात, मौका हाथ से न जाने दें

4. मारुति सुजुकी एस-क्रॉस

मारुति सुजुकी अपने फ्लैगशिप, एस-क्रॉस पर 25,000 रुपए की नकद छूट दे रही है। इसके अलावा, 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 7,500 रुपए कॉर्पोरेट छूट का ऑफर भी दिया जा रहा है। मारुति सुजुकी एस-क्रॉस केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध की गई है। भारतीय बाजार में मारुति एस-क्रॉस की कीमत 8.59 लाख रुपये से शुरू होकर 12.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

सितंबर 2021 में मिड साइज SUV पर हो रही है ऑफर्स की बरसात, मौका हाथ से न जाने दें

5. निसान किक्स

निसान किक्स को कुल दो इंजन विकल्प 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल में बेचा जा रहा है। इसके 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल वैरिएंट पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 70,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा इस वैरिएंट पर 5,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और साथ ही लोन पर 7.99 प्रतिशत का स्पेशन ब्याज दर मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी गणेश चतुर्थी के अवसर पर महाराष्ट्र, गोवा और राजस्थान में इस कार के साथ 2 ग्राम का सोने का सिक्का भी दे रही है।

सितंबर 2021 में मिड साइज SUV पर हो रही है ऑफर्स की बरसात, मौका हाथ से न जाने दें

किक्स के 1.5-लीटर पेट्रोल वैरिएंट की बात करें तो, इसपर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये का ऑनलाइन बुकिंग बोनस, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस और महाराष्ट्र, गोवा और राजस्थान में इस कार के साथ 2 ग्राम का सोने का सिक्का दिया जा रहा है। निसान किक्स की कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होकर 14.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

सितंबर 2021 में मिड साइज SUV पर हो रही है ऑफर्स की बरसात, मौका हाथ से न जाने दें

6. होंडा डब्ल्यूआर-वी

अगर आप होंडा डब्ल्यूआर-वी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस महीने इस कार पर 39,998 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस कार पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट ग्राहकों को 4,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mid size suv september 2021 offers and discount tata harrier renault duster and more
Story first published: Saturday, September 18, 2021, 19:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X