Mid-Size SUV Sales December 2020: मिड-साइज एसयूवी बिक्री दिसंबर: हेक्टर ने स्कॉर्पियो को छोड़ा पीछे

दिसंबर 2020 महीने में बिक्री के मामलें में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा पहले नंबर पर रही है, इसके बाद किया सेल्टोस ने अपनी जगह बनाई है। इन दोनों मॉडल के बाद अन्य मॉडलों की बिक्री में बड़ा गैप है। एमजी हेक्टर ने महिंद्रा स्कार्पियो को पीछे छोड़ दिया है।

Mid-Size SUV Sales December 2020: मिड-साइज एसयूवी बिक्री दिसंबर: हेक्टर ने स्कॉर्पियो को छोड़ा पीछे, क्रेटा पहले नंबर पर

हुंडई क्रेटा को नये अवतार में लाये जाने के बाद इसकी बिक्री बेहतरीन चल रही है। क्रेटा एसयूवी की दिसंबर में 10,592 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले नवंबर के 6713 यूनिट के मुकाबले 58 प्रतिशत अधिक है। इसकी बिक्री लगातार बेहतर हो रही है और दूसरे नंबर की मॉडल से बहुत आगे हैं।

Mid-Size SUV Sales December 2020: मिड-साइज एसयूवी बिक्री दिसंबर: हेक्टर ने स्कॉर्पियो को छोड़ा पीछे, क्रेटा पहले नंबर पर

किया सेल्टोस की दीवानगी अब खत्म होते दिख रही है और दिसंबर महीने में इसकी 5608 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में वैसे तो पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, जो कि 4645 यूनिट रही थी। माना जा रहा है दिसंबर में कंपनी कम मॉडल को ही डिस्पैच करती है।

Mid-Size SUV Sales December 2020: मिड-साइज एसयूवी बिक्री दिसंबर: हेक्टर ने स्कॉर्पियो को छोड़ा पीछे, क्रेटा पहले नंबर पर

तीसरे स्थान पर बड़े फेरबदल करते हुए एमजी हेक्टर आ गयी है और महिंद्रा स्कार्पियो को पीछे छोड़ दिया है, इस एसयूवी की दिसंबर महीने में 3430 यूनिट बेचीं गयी है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 14 प्रतिशत बेहतर हुई है। यह पिछले दिसंबर में 3021 यूनिट रही थी।

Rank Model Dec'20 Dec'19 Growth
1 Hyundai Creta 10,592 6,713 58
2 Kia Seltos 5,608 4,645 21
3 MG Hector 3,430 3,021 14
4 Mahindra Scorpio 3,417 3,656 -7
5 Tata Harrier 2,223 1,458 52
6 Maruti S-Cross 1,185 979 21
7 Mahindra XUV500 750 1,399 -46
8 Renault Duster 494 756 -35
9 Jeep Compass 384 742 -48
10 MG ZS EV 122 0 -
11 Nissan Kicks 97 501 -81
12 Hyundai Kona 24 12 100
13 Skoda Karoq 4 0 -
14 Volkswagen T-ROC 1 0 -
15 Renault Captur - 1 -
16 Tata Safari - 63 -
Mid-Size SUV Sales December 2020: मिड-साइज एसयूवी बिक्री दिसंबर: हेक्टर ने स्कॉर्पियो को छोड़ा पीछे, क्रेटा पहले नंबर पर

महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री में 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ चौथे स्थान पर रही है, इस एसयूवी की पिछले महीने 3417 यूनिट बेचीं गयी है जो कि पिछले साल 3656 यूनिट रही थी। टाटा हैरियर की बिक्री बेहतर होते जा रही है, दिसंबर में 52 प्रतिशत बढ़त के साथ 2223 यूनिट बेचीं गयी है।

Mid-Size SUV Sales December 2020: मिड-साइज एसयूवी बिक्री दिसंबर: हेक्टर ने स्कॉर्पियो को छोड़ा पीछे, क्रेटा पहले नंबर पर

मारुति एस-क्रॉस की दिसंबर महीने में 1185 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गयी है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी 500 की बिक्री में 46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 750 यूनिट की बिक्री की गयी है, जो कि दिसंबर में 1399 यूनिट रही थी।

Mid-Size SUV Sales December 2020: मिड-साइज एसयूवी बिक्री दिसंबर: हेक्टर ने स्कॉर्पियो को छोड़ा पीछे, क्रेटा पहले नंबर पर

रेनॉल्ट डस्टर व जीप कम्पास की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गयी है जो कि क्रमशः 494 व 384 यूनिट रही थी। एमजी जेडएस ईवी की 122 यूनिट बेचीं गयी है और निसान किक्स की 97 यूनिट की बिक्री की गयी थी।

Mid-Size SUV Sales December 2020: मिड-साइज एसयूवी बिक्री दिसंबर: हेक्टर ने स्कॉर्पियो को छोड़ा पीछे, क्रेटा पहले नंबर पर

इस लिस्ट में हुंडई कोना, स्कोडा कैरोक व फॉक्सवैगन टी-रॉक भी शामिल है जिनकी दिसंबर में क्रमशः 24, 4 व 1 यूनिट की बिक्री की गयी है। इस सेगमेंट में दिसंबर महीने में 28,331 यूनिट की बिक्री गयी है जो कि पिछले दिसंबर के मुकाबले 18 प्रतिशत बेहतर हुई है।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mid-Size SUV Sales December 2020: Hyundai Creta Tops The List. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 9, 2021, 12:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X