MG ZS Spied With ADAS: एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान दिखी, कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

एमजी मोटर्स भारत में नए मॉडलों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस साल सबसे पहले कंपनी नए जेडएस को लॉन्च कर सकती है। जानकारी के अनुसार भारत में यह कार अप्रैल 2021 में लॉन्च हो सकती है। लॉन्च से पहले कंपनी इस कार की टेस्टिंग कर रही है और इस दौरान यह कई बार देखी गई है। अभी हाल ही में एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान एक नए उपकरण के साथ दिखी है।

MG ZS Spied With ADAS: एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान दिखी, कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

एमजी जेडएस इस बार एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (एडीएएस) के साथ दिखी है। यह एक राडार सिस्टम है जिसे कार के आगे बंपर पर फिट किया गया है। इस कार की तस्वीरें रशलेन स्पायलेन ने जारी की है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार पूरे कैमोफ्लॉज में और इसमें एडीएएस सिस्टम लगाने के लिए बंपर को काटा गया है।

MG ZS Spied With ADAS: एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान दिखी, कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

बता दें कि एमजी ने एडीएएस सिस्टम इस्तेमाल एमजी ग्लोस्टर में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर किया था। अब कंपनी इस फीचर का इस्तेमाल अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी जेडएस में करेगी और इसमें भी यह सेगमेंट फर्स्ट फीचर होने वाली है।

MG ZS Spied With ADAS: एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान दिखी, कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

बता दें कि एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम यानि एडीएएस एक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम है जो कार को हाईवे में सामने चल रही कार से टकराने से बचाती है। सामने चल रही कार के नजदीक आने पर यह सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है और कार की गति को कम कर देता है।

MG ZS Spied With ADAS: एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान दिखी, कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

इस सिस्टम में राडार की मदद से सामने चल रहे किसी भी वाहन से सही दूरी और गति का निर्धारण किया जाता है। सामने चल रहे वाहन के अधिक नजदीक आने पर यह सिस्टम अपने आप ही कार की गति को कम कर देता है या इमरजेंसी ब्रेक लगा देता है।

MG ZS Spied With ADAS: एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान दिखी, कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

एमजी जेडएस पेट्रोल के डिजाईन को इसके इलेक्ट्रिक मॉडल जैसा ही रखा गया है। सामने आई तस्वीरों में इसके 10 स्पोक अलॉय व्हील, साइड ओआरवीएम, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना को देखा जा सकता है। हालांकि, जेडएस मॉडल में इलेक्ट्रिक मॉडल से अलग हेडलैंप डिजाइन दिया गया है।

MG ZS Spied With ADAS: एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान दिखी, कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

एमजी जेडएस को ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था। यह कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही मौजूद है और अब इस भारत में भी लाने की तैयारी तेज हो गई है। एमजी अब जल्द ही हेक्टर फेसलिफ्ट (2021 एमजी हेक्टर) को लॉन्च कर सकती है। यह कार डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है और अभी हाल ही में एक डीलरशिप पर दिखी है।

MG ZS Spied With ADAS: एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान दिखी, कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

एमजी मोटर इंडिया ने दिसंबर 2020 में पूरे साल की सबसे अच्छी बिक्री हासिल की है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में कुल 4010 कारों की बिक्री की है जिसमे 3,430 एमजी हेक्टर एसयूवी बेचे गए हैं। दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में बिक्री में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं कंपनी ने दिसंबर में हेक्टर एसयूवी 5,000 यूनिट और जेडएस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 200 यूनिट की बुकिंग भी प्राप्त की है।

MG ZS Spied With ADAS: एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान दिखी, कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

सालाना वृद्धि की बात करें तो 2019 के मुकाबले 2020 में एमजी के कार कारोबार में 77 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। एमजी के नई एसयूवी ग्लोस्टर की बात कारें तो लॉन्च के महज दो महीनों के भीतर ही ग्लोस्टर के 3,000 यूनिट की बुकिंग प्राप्त की गई है, वहीं 1,085 यूनिट की डिलीवरी कर दी गई है। एमजी ने 2020 में हेक्टर के 25,000 यूनिट की बिक्री की है जबकि जेडएस इलेक्ट्रिक की 1,243 यूनिट बेचे हैं।

MG ZS Spied With ADAS: एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान दिखी, कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

साल 2021 में एमजी ने 51,000 कारों की बिक्री का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए देश भर में चार्जिंग स्टेशनों को भी शुरू कर रही है।

MG ZS Spied With ADAS: एमजी जेडएस टेस्टिंग के दौरान दिखी, कार में मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

1 जनवरी से एमजी के कारों की कीमत में इजाफा कर दिया गया है। कंपनी वर्तमान में तीन मॉडल हेक्टर, जेडएस ईवी व ग्लोस्टर की बिक्री करती है। कंपनी ने बताया है कि लगत में बढ़ोतरी के कारण कीमत में वृद्धि की जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG ZS spied with ADAS radar technology details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X