MG ZS Petrol Interior Spied: एमजी जेडएस पेट्रोल के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

एमजी जेडएस पेट्रोल कंपनी की भारतीय बाजार में अगली मॉडल होने वाली है। इस साल लॉन्च किये जाने से पहले इसे लगातार टेस्ट किया जा रहा है। एमजी जेडएस पेट्रोल के इंटीरियर को इस बार देखा गया है और इसकी कई नई जानकारियां सामने आई है। एमजी जेडएस पेट्रोल लॉन्च के बाद कंपनी की सबसे सस्ती मॉडल होने वाली है।

MG ZS Petrol Interior Spied: एमजी जेडएस पेट्रोल के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

बात करें इस एसयूवी के इंटीरियर को तो जेडएस पेट्रोल की तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंटसिस्टम दिया जाना है जो कि अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलता है। इसके लिए 10.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले लगाया गया है जो कि एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है।

MG ZS Petrol Interior Spied: एमजी जेडएस पेट्रोल के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इसमें 360 डिग्री कैमरा, नेविगेशन जैसे फीचर्स का भी लाभ लिया जा सकेगा। इंस्ट्रूमेंट पैनल में कलर्ड एमआईडी भी दिया जाएगा जो कि वाहन से जुड़े सेटिंग को बदलने में मदद करता है, साथ ही टायर प्रेशर जैसी वाहन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है।

MG ZS Petrol Interior Spied: एमजी जेडएस पेट्रोल के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इसके टॉप वैरिएंट में फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसके केबिन को फुल ब्लैक थीम पर रखा गया है और सेंटर कंसोल को ग्लॉसी लुक दिया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी के साथ कंपनी कुछ नए फीचर्स व उपकरण को भी बाजार में ला सकती है।

MG ZS Petrol Interior Spied: एमजी जेडएस पेट्रोल के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

कंपनी जेडएस नाम की जगह इसे एक नए नाम से लाने वाली है, यह 4.3 मीटर लंबी होने वाली है। यह फेसलिफ्ट वर्जन होने वाली है, इसमें नया फ्रंट फेसिया, शार्प हेडलैंप, नया फ्रंट ग्रिल व बम्पर, नए एलईडी टेललैंप दिए जाने है।

MG ZS Petrol Interior Spied: एमजी जेडएस पेट्रोल के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

इसके इंजन की बात करें तो इस कार को 2 इंजन विकल्पों 1.5-ली. वीटीआई नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है। जहां पहला इंजन 120 बीएचपी पॉवर व 150 एनएम टॉर्क देता है, वहीं इंजन 161 बीएचपी पॉवर व 230 एनएम टॉर्क देता है।

MG ZS Petrol Interior Spied: एमजी जेडएस पेट्रोल के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

एमजी मोटर मॉडल के में लोकलाइज्ड कंटेंट बढ़ाने पर काम कर रही है, इसके माध्यम से कंपनी इस एसयूवी की कीमत कम कर पायेगी। भारतीय बाजार में यह एसयूवी हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स व रेनॉल्ट डस्टर को टक्कर देने वाली है।

MG ZS Petrol Interior Spied: एमजी जेडएस पेट्रोल के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

कंपनी ने बताया कि हेक्टर से नीचे इस एसयूवी को रखा जाना है ऐसे में यह जेडएस पेट्रोल हो सकती है, जिसे के कोडनेम दिया गया है। कंपनी ने पहले हो कहा था कि वह बाजार कि स्थिति को देखतें हुए हर छह महीने में एक नई एसयूवी लाने वाली है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG ZS Petrol Interior Spied, New Details Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 30, 2021, 15:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X