MG ZS EV की कीमत हो सकती है कम, कंपनी लाएगी छोटी बैटरी पैक के साथ

MG ZS EV कंपनी की एक लोकप्रिय एसयूवी है, हालांकि इसकी कीमत पेट्रोल वर्जन वाले एसयूवी के मुकाबले थोड़ी अधिक लगती है। ऐसे में ग्राहकों को MG ZS EV का सस्ता विकल्प देने के लिए कंपनी जल्द ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को छोटी बैटरी पैक के साथ लाने वाली है, जिससे इसकी कीमत में कमी हो सकती है।

MG ZS EV की कीमत हो सकती है कम, कंपनी लाएगी छोटी बैटरी पैक के साथ

MG ZS EV को पिछले साल लाया गया था, यह कंपनी की एक दूसरी मॉडल थी। इसके साथ ही कंपनी ने देश भर के कई शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगाने की शुरुआत की थी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई शहरों में अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है और वर्तमान में कंपनी इसका विस्तार करने में लगी हुई है।

MG ZS EV की कीमत हो सकती है कम, कंपनी लाएगी छोटी बैटरी पैक के साथ

MG ZS EV वर्तमान में टाटा नेक्सन ईवी के बाद दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। हालाँकि MG ZS EV की कीमत 20 लाख रुपये से भी अधिक है, इस वजह से कई मिड साइज़ एसयूवी के ग्राहक इसे खरीदने से बिचक रहे थे, ऐसे में कंपनी एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना में हैं।

MG ZS EV की कीमत हो सकती है कम, कंपनी लाएगी छोटी बैटरी पैक के साथ

कुछ समय पहले एमजी मोटर के प्रेसीडेंट राजीव चाबा ने कहा था कि कंपनी 20 लाख रुपये की कीमत के अंदर अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है, इस कीमत रेंज के साथ नई कार टाटा नेक्सन ईवी को टक्कर दे सकती है। उसके पहले कंपनी MG ZS EV को छोटी बैटरी पैक के साथ लाने वाली है।

MG ZS EV की कीमत हो सकती है कम, कंपनी लाएगी छोटी बैटरी पैक के साथ

MG ZS EV को छोटी 40 kWh की बैटरी पैक के साथ लाया जाना है, सामने आये एक दस्तावेज में इसका खुलासा हुआ है। ऐसे में अनुमान है कि या तो कंपनी वर्तमान 44.5 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक की जगह इसे ला सकता है या फिर नए बैटरी पैक को विकल्प के रूप में उपलब्ध करा सकता है।

MG ZS EV की कीमत हो सकती है कम, कंपनी लाएगी छोटी बैटरी पैक के साथ

MG Motor का क्या है प्लान?

माना जा रहा है कि कंपनी Baojun E200 प्लेटफॉर्म पर आधारित दो नई कारें, जिनमें कॉम्पैक्ट SUV और Hatchback शामिल है, के साथ अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का भी विस्तार करेगी। इन दोनों मॉडलों के साल 2024 के बाद लॉन्च किया जा सकता है।

MG ZS EV की कीमत हो सकती है कम, कंपनी लाएगी छोटी बैटरी पैक के साथ

कंपनी की एक इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें NEDC (न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल) टेस्ट साइकिल के तहत एक 39 बीएचपी की पावर प्रदान करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा और यह कार पूरी तरह से चार्ज होने पर 210 से 270 किमी की रेंज प्रदान करेगी।

MG ZS EV की कीमत हो सकती है कम, कंपनी लाएगी छोटी बैटरी पैक के साथ

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारत में MG ZS EV को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ को और भी मजबूत करना चाहता है, जिस वजह से इसे कम कीमत के विकल्प में लाने जा रही है। आने वाले दिनों में कंपनी इसका खुलासा कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg zs ev will come with smaller battery pack soon details
Story first published: Thursday, August 26, 2021, 15:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X