2021 MG ZS EV Which Variant Is Best: जानें फीचर्स, कीमत, रेंज, रंग जानकारी

एमजी जेडएस ईवी कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो 419 किमी रेंज के साथ आती है। एमजी जेडएस ईवी की कीमत 21 लाख रूपये से शुरू होती है, इसे दो वैरिएंट - एक्साईट व एक्सक्लूसिव में उपलब्ध कराया गया है। आज हम आपके लिए एमजी जेडएस ईवी के वैरिएंट अनुसार फीचर्स, रेंज, रंग विकल्प आदि की जानकारी लेकर आये हैं।

2021 MG ZS EV Which Variant Is Best: एमजी जेडएस ईवी वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

एमजी जेडएस ईवी - कीमत

एमजी जेडएस ईवी को सिर्फ दो वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके एक्साइट वैरिएंट को 20.99 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है, वहीं इसके टॉप वैरिएंट एक्सक्लूसिव की कीमत 24.18 लाख रुपये रखी गयी है। टॉप वैरिएंट की कीमत में 3.18 लाख रुपये का बड़ा अंतर है।

2021 MG ZS EV Which Variant Is Best: एमजी जेडएस ईवी वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

एमजी जेडएस ईवी - पॉवरट्रेन

एमजी जेडएस ईवी में 44.5 kWh की बैटरी पैक लगाई गयी है, कंपनी का दावा है कि 419 किमी/चार्ज का रेंज प्रदान करता है। हालांकि यह प्रतिस्पर्धी टाटा नेक्सन ईवी से तो अधिक है लेकिन हुंडई कोना (452 किमी) से कम है। यह 142।76 बीएचपी का पॉवर व 353 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

2021 MG ZS EV Which Variant Is Best: एमजी जेडएस ईवी वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

एमजी जेडएस ईवी को घर पर एसी चार्जर में चार्ज करने पर 18 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि यह 0 - 100 किमी/घंटा की गति 8.3 सेकंड में प्राप्त कर लेती है।

2021 MG ZS EV Which Variant Is Best: एमजी जेडएस ईवी वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

एमजी जेडएस ईवी - आकार

एमजी जेडएस ईवी की लंबाई 4314 मिमी, चौड़ाई 1809 मिमी, ऊँचाई 1644, व्हीलबेस 2585 मिमी रखा गया है। जेडएस ईवी में 470 लीटर का पर्याप्त बूट स्पेस दिया है, जिसे पीछे की सीट को 60:40 के अनुपात में मोड़कर और भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 177 मिमी है।

2021 MG ZS EV Which Variant Is Best: एमजी जेडएस ईवी वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

एमजी जेडएस ईवी एक्साइट वैरिएंट

सेफ्टी

  • डुअल फ्रंट एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • सीट बेल्ट रिमाइंडर
  • हाई स्पीड अलर्ट
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • हिल डिसेंट कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • पीछे पार्किंग कैमरा डायनामिक गाइडलाइन के साथ
  • सभी चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक
  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
  • इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक
  • आइसोफिक्स चाइल्ड सीट मॉउंट
  • इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
  • एंटी थेफ़्ट अलार्म
  • डे/नाईट आईआरवीएम
  • इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
  • इंटरटेंमेंट

    • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो
    • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
    • 4 स्पीकर
    • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
    • 2021 MG ZS EV Which Variant Is Best: एमजी जेडएस ईवी वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

      फंक्शनल व स्टाइल

      • ऑटो हेडलैंप
      • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम
      • फ्रंट आर्मरेस्ट
      • कीलेस एंट्री
      • ड्राइव मोड
      • टिल्ट स्टीयरिंग
      • क्रूज कंट्रोल
      • हाईट एडजस्टेबल ड्राईवर सीट
      • 60:40 रियर सीट
      • एलईडी डीआरएल
      • क्रोम डोर हैंडल
      • 17-इंच अलॉय व्हील
      • लेदर से लपेटा गया स्टीयरिंग व्हील
      • 2021 MG ZS EV Which Variant Is Best: एमजी जेडएस ईवी वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

        एमजी जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव वैरिएंट

        एक्साइट के अतिरिक्त

        • फंक्शनल व स्टाइल
        • 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम
        • पैनारोमिक सनरूफ व रूफ रेल्स
        • लेदर अपहोल्स्ट्री
        • रेन सेंसिंग वाइपर
        • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल व हीटेड ओआरवीएम
        • पॉवर ड्राईवर सीट
        • कनेक्टेड कार तकनीक
        • पीएम 2.5 एयर फिल्टर
        • 2021 MG ZS EV Which Variant Is Best: एमजी जेडएस ईवी वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

          एमजी जेडएस ईवी - रंग विकल्प

          एमजी जेडएस ईवी के एक्साइट वैरिएंट में रेड व वाइट व एक्सक्लूसिव वैरिएंट में इन दोनों के अलावा ब्लू रंग का भी विकल्प दिया गया है। यह तीनों ही रंग विकल्प में आकर्षक लगती है।

          2021 MG ZS EV Which Variant Is Best: एमजी जेडएस ईवी वैरिएंट: जानें फीचर्स, कीमत, इंजन, रंग जानकारी

          एमजी जेडएस ईवी - कौन सा वैरिएंट खरीदें?

          एमजी जेडएस ईवी का एक्साइट वैरिएंट बहुत ही बेसिक फीचर्स के साथ आता है लेकिन एक्सक्लूसिव वैरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं जिसमें सनरूफ, पॉवर सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री आदि शामिल है, अब चूंकि वैरिएंट विकल्प में कमी है ऐसे में हम टॉप वैरिएंट चुनने की सलाह देंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2021 MG ZS EV Which Variant Is Best: Variant Wise Features, Price, Colours. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 16, 2021, 17:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X