MG ZS EV Subscription Plan: एमजी जेडएस ईवी अब सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी उपलब्ध, जानें

एमजी मोटर इंडिया ने गुरुवार को जूमकार और ओरिक्स के साथ साझेदारी की घोषणा की है और अब अपने जेडएस ईवी को सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल पर पेश करेगी। कंपनी ने इस ऑफर के उद्घाटन के अवसर पर जेडएस ईवी को 49,999 रुपये के मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत पेश किया है। कंपनी ने बताया है कि इस प्लान को लाने का मकसद उन ग्राहकों तक एसयूवी को पहुंचाना है जो कार खरीदने के लिए एकमुश्त राशि नहीं चुका सकते।

MG ZS EV Subscription Plan: एमजी जेडएस ईवी अब सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी उपलब्ध, जानें

एमजी जेडएस ईवी वर्तमान में मुंबई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और बैंगलोर में सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है। भविष्य में कुछ और शहरों में जल्द ही सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया जाएगा। जेड एस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 12, 24, 18, 30 और 36 महीनों के सब्सक्रिप्शन विकल्पों के साथ पेश किया गया है।

MG ZS EV Subscription Plan: एमजी जेडएस ईवी अब सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी उपलब्ध, जानें

एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक कार को 2020 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, भारत में जेडएस इलेक्ट्रिक की प्राइस रेंज में अन्य इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध नहीं है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक से ऊपर की कीमत पर बेची जा रही है।

MG ZS EV Subscription Plan: एमजी जेडएस ईवी अब सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी उपलब्ध, जानें

फिलहाल, एमजी जेडएस ईवी भारत की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है जिसे फास्ट चार्जर की मदद से केवल 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी अब तक भारत में 1,000 यूनिट की बिक्री कर चुकि है।

MG ZS EV Subscription Plan: एमजी जेडएस ईवी अब सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी उपलब्ध, जानें

बता दें कि एमजी मोटर टाटा पॉवर की मदद से देश के कई शहरों में चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कर रही है। कंपनी ने दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और कोयंबटोर में चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिया है।

MG ZS EV Subscription Plan: एमजी जेडएस ईवी अब सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी उपलब्ध, जानें

एमजी मोटर ने जेडएस इलेक्ट्रिक की बैटरी को रीसायकल करने के लिए ई-वेस्ट रीसाइक्ल करने वाली कंपनी टेस-एएमएम के साथ साझेदारी की है। बता दें कि कंपनी जेडएस के पेट्रोल मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। इस एसयूवी को पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है।

MG ZS EV Subscription Plan: एमजी जेडएस ईवी अब सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी उपलब्ध, जानें

एसयूवी के डिजाइन जेडएस इलेक्ट्रिक के जैसा ही होने वाला है। इसके इंजन की बात करें तो इस कार को 2 इंजन विकल्पों 1.5-ली. वीटीआई नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। जहां पहला इंजन 120 बीएचपी पॉवर व 150 एनएम टॉर्क देता है, वहीं इंजन 161 बीएचपी पॉवर व 230 एनएम टॉर्क देता है।

MG ZS EV Subscription Plan: एमजी जेडएस ईवी अब सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी उपलब्ध, जानें

एमजी ने हेक्टर के 7-सीटर वैरिएंट, हेक्टर प्लस को भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसके हेक्टर स्टैंडर्ड मॉडल को भी फेसलिफ्ट में लाया जा चुका है। कंपनी ने नए साल में अपनी सभी कारों को अपडेट कर दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG ZS EV subscription plan launched with Zoomcar and Orix. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 28, 2021, 20:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X