जल्द आ रही है MG ZS EV फेसलिफ्ट, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 439 किलोमीटर

MG Motors भारत में उन कुछ वाहन निर्माताओं में से है जो वर्तमान में देश में इलेक्ट्रिक कारें बेचती हैं। ब्रिटिश कार ब्रांड ने अब अपनी MG ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल का खुलासा किया है जो नए डिज़ाइन और कई अपग्रेड के साथ पेश की गई है। पहली बार 2018 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हुई MG ZS EV को अब एक महत्वपूर्ण अपडेट मिला है। अपडेटेड मॉडल में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, बेहतर परफॉर्मेंस और लंबी रेंज के लिए एक बड़ा बैटरी पैक लगाया गया है।

जल्द आ रही है MG ZS EV फेसलिफ्ट, सिंगल चार्ज में चलेगी 439 किलोमीटर

MG ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी के फ्रंट प्रोफाइल में बड़ा बदलाव आया है। इसमें ZS एसयूवी के पेट्रोल मॉडल की तरह ही नए शार्प LED हेडलैम्प्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में पुराने डिजाइन के ग्रिल को हटा कर एक ढकी हुई प्लेट में बदल दिया गया है। फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है और अब ये साइड इंटेक स्लीक कट्स के साथ आते हैं।

जल्द आ रही है MG ZS EV फेसलिफ्ट, सिंगल चार्ज में चलेगी 439 किलोमीटर

MG ZS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी के फ्रंट प्रोफाइल में बड़ा बदलाव आया है। इसमें ZS एसयूवी के पेट्रोल मॉडल की तरह ही नए शार्प LED हेडलैम्प्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में पुराने डिजाइन के ग्रिल को हटा कर एक ढकी हुई प्लेट में बदल दिया गया है। फ्रंट बंपर को भी अपडेट किया गया है और अब ये साइड इंटेक स्लीक कट्स के साथ आते हैं।

जल्द आ रही है MG ZS EV फेसलिफ्ट, सिंगल चार्ज में चलेगी 439 किलोमीटर

भारत में उपलब्ध ZS EV के मौजूदा मॉडल की तुलना में नए मॉडल का डिजाइन ज्यादा आधुनिक और एयरोडायनामिक है। रियर प्रोफाइल में भी थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलता है। ZS EV फेसलिफ्ट में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं जो विजुअल अपील को बढ़ाते हैं।

जल्द आ रही है MG ZS EV फेसलिफ्ट, सिंगल चार्ज में चलेगी 439 किलोमीटर

केबिन के अंदर भी अपडेटेड MG ZS EV कई बदलावों के साथ आती है। इसमें नए MG iSMART इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ब्रिटिश कार ब्रांड का दावा है कि इसमें रिमोट कंट्रोल फंक्शन और कनेक्टिविटी के लिए अधिक विकल्प मिलते हैं। फेसलिफ्ट में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी पेश की गई है।

जल्द आ रही है MG ZS EV फेसलिफ्ट, सिंगल चार्ज में चलेगी 439 किलोमीटर

हालांकि, सबसे बड़ा अपडेट इसके इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में किया गया है। इसमें 72 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है जो बिना रिचार्ज के लंबी रेंज सुनिश्चित करता है। मौजूदा ZS EV सिंगल चार्ज पर 262 किमी की रेंज देती है, इसकी तुलना में नई ZS EV एक बार के चार्ज में 439 किमी तक चलाई जा सकती है।

जल्द आ रही है MG ZS EV फेसलिफ्ट, सिंगल चार्ज में चलेगी 439 किलोमीटर

MG ने यह भी कहा कि 318 किमी की रेंज देने वाले 51 kWh बैटरी पैक को 2022 में बाद में लाया जाएगा। अपडेटेड MG ZS EV को चार्जिंग पोर्ट के अंदर फोर-स्टेज इंडिकेटर LED मिलते हैं। यह चार्जिंग के स्टेटस को दर्शाता है। कार को ऑनबोर्ड एसी चार्जर के साथ टाइप 2 और सीसीएस चार्जर का कॉम्बिनेशन मिलता है जो बैटरी को तेजी से चार्ज करने में सक्षम हैं।

जल्द आ रही है MG ZS EV फेसलिफ्ट, सिंगल चार्ज में चलेगी 439 किलोमीटर

MG Astor जल्द होगी लॉन्च

एमजी मोटर्स भारत में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी MG Astor को 11 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। यह भारत में एमजी मोटर्स की सबसे आधुनिक एसयूवी है, साथ ही देश की पहली एसयूवी है जिसमें पर्सनल आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट दिया गया है।

जल्द आ रही है MG ZS EV फेसलिफ्ट, सिंगल चार्ज में चलेगी 439 किलोमीटर

भारत में एमजी एस्टर के डिजाइन और फीचर्स का खुलासा कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस एसयूवी को काफी कम्पीटीटिव प्राइस रेंज पर उतारने वाली है। एमजी एस्टर में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं जिस वजह से यह अन्य मिड-साइज एसयूवी के मुकाबले बेहद एडवांस हैं।

जल्द आ रही है MG ZS EV फेसलिफ्ट, सिंगल चार्ज में चलेगी 439 किलोमीटर

इस एसयूवी में रिलायंस जियो ने रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए ई-सिम और एलओटी (LoT) टेक्नोलॉजी प्रदान की है। यह एसयूवी सॉफ्टवेयर मशीन लर्निंग, ब्लॉकचैन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित कई तकनीकों से लैस है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg zs ev facelift unveiled range 439 km features updates details
Story first published: Friday, October 8, 2021, 12:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X