MG Motors पैरालंपिक पदक विजेता भावीना पटेल को गिफ्ट करेगी कार, मिल सकती है MG Astor एसयूवी

एमजी मोटर ने घोषणा की है कि वह रविवार को टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारतीय एथलीट भावीना पटेल को एक नई कार भेंट कर सम्मानित करेगी। भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल मौजूदा टोक्यो पैरालिंपिक में महिला एकल फाइनल - कक्षा 4 में चीन की झोउ यिंग से 3-0 से हार कर रजत पदक (Silver Medal) लाने में कामयाब रहीं। वह भारत के लिए पैरालिंपिक में पदक जीतने वाली पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की प्रमुख दीपा मलिक के बाद दूसरी महिला एथलीट हैं।

MG Motors पैरालंपिक पदक विजेता भावीना पटेल को गिफ्ट करेगी कार, मिल सकती है MG Astor एसयूवी

एमजी मोटर ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की है कि वह भावीना पटेल को कौन सी कार उपहार में देगी। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी अपनी आने वाली नई एसयूवी एमजी एस्टर (MG Astor) को गिफ्ट कर सकती है। कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। MG Astor SUV, Hector, Hector Plus, Gloster और ZS EV SUVs के बाद भारत में कार निर्माता की पांचवीं कार होगी।

MG Motors पैरालंपिक पदक विजेता भावीना पटेल को गिफ्ट करेगी कार, मिल सकती है MG Astor एसयूवी

एमजी ने कुछ दिन पहले एमजी एस्टर के AI तकनीक के बारे में जानकारी देते हुए आंशिक रूप से खुलासा किया था। 2021 Astor SUV बाहरी डिजाइन के मामले में ZS EV जैसी ही दिखती है। हालांकि, यह स्मार्ट और कनेक्टेड एसयूवी कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।

MG Motors पैरालंपिक पदक विजेता भावीना पटेल को गिफ्ट करेगी कार, मिल सकती है MG Astor एसयूवी

एस्टर एसयूवी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) सिस्टम के साथ ब्रांड की पहली कार होगी। इसका पर्सनल असिस्टेंट वॉयस कमांड के जरिये संगीत बजाने, कॉल करने या प्राप्त करने, टेक्स्टिंग आदि जैसे कई कार्यों को करने में सक्षम होगा। एसयूवी को सेगमेंट-फर्स्ट ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी भी दी है। संयोग से, दीपा मलिक को एस्टोर एसयूवी के पर्सनल असिस्टेंट के आवाज के लिए चुना गया है।

MG Motors पैरालंपिक पदक विजेता भावीना पटेल को गिफ्ट करेगी कार, मिल सकती है MG Astor एसयूवी

एमजी एस्टर का पर्सनल AI असिस्टेंट काफी खास है। यह एक छोटा रोबोट है जिसे केबिन के अंदर डैशबोर्ड पर लगाया गया है। इस रोबोट पर एक छोटा स्क्रीन दिया गया है जो रोबोट के एक्सप्रेशन को दिखाता है। यह आवाज के जरिए ड्राइवर को पहचानता है और वॉयस कमांड पर काम करता है।

MG Motors पैरालंपिक पदक विजेता भावीना पटेल को गिफ्ट करेगी कार, मिल सकती है MG Astor एसयूवी

यह एआई सिस्टम विकिपीडिया के आधार पर दुनियाभर की जानकारियां और खबरें उपलब्ध कराता है, साथ में करके अंदर बैठे लोगों का मनोरंजन भी करता है। एमजी एस्टर की इस एआई सिस्टम को अमेरिका की स्टार डिजाइन (Star Design) ने तैयार किया है जो एआई से जुड़े प्रोडक्ट बनाने के लिए मशहूर है।

MG Motors पैरालंपिक पदक विजेता भावीना पटेल को गिफ्ट करेगी कार, मिल सकती है MG Astor एसयूवी

ADAS लेवल-2 ऑटोनोमस तकनीक

कंपनी ने एमजी एस्टर में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस (ADAS) तकनीक का भी इस्तेमाल किया है। यह तकनीक ऑटोमोबाइल उपकरण निर्माता बॉश (Bosh) ने तैयार की है। एडीएएस सिस्टम एक राडार तकनीक है जो सड़क पर आने वाले खतरों से ड्राइवर को अलर्ट करता है। एमजी इस तकनीक का इस्तेमाल ग्लोस्टर एसयूवी में भी कर रही है।

MG Motors पैरालंपिक पदक विजेता भावीना पटेल को गिफ्ट करेगी कार, मिल सकती है MG Astor एसयूवी

इसके अलावा कंपनी ने एस्टर में ऑटोनोमस लेवल-2 तकनीक का उपयोग किया है जो अभी तक भारतीय बाजार में मौजूद किसी अन्य कार में उपलब्ध नहीं है। यह एक एडवांस ऑटोमैटिक (स्वचालित) तकनीक है जो ड्राइव करते समय कार को नियंत्रित करती है। इस तकनीक के साथ कार में अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, कॉलिशन वार्निंग, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल, रियर ड्राइव असिस्ट, लेन फंक्शन, स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

MG Motors पैरालंपिक पदक विजेता भावीना पटेल को गिफ्ट करेगी कार, मिल सकती है MG Astor एसयूवी

एमजी एस्टर इंजन

कंपनी ने एमजी एस्टर के इंजन का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, जानकारी के अनुसार इस एसयूवी में केवल एक ही इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है जो कि 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल होगा। ये इंजन 163 बीएचपी की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg motors may gift astor suv to paralympics silver medalist bhavina patel details
Story first published: Monday, August 30, 2021, 10:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X