कार सेल्स जून 2021: एमजी मोटर ने बीते माह बेची 3,558 यूनिट कारें, 250 प्रतिशत की आई बढ़त

जून 2021 के बीतते ही कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने बीते माह अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एमजी मोटर इंडिया ने बीते जून 2021 में 3,558 यूनिट कारों की बिक्री की है। जबकि मई 2021 में कंपनी ने 1,016 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

कार सेल्स जून 2021: एमजी मोटर ने बीते माह बेची 3,558 यूनिट कारें, 250 प्रतिशत की आई बढ़त

जून 2021 में मई 2021 के मुकाबले कंपनी की बिक्री में 250 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में मिल रही छूट के चलते एमजी मोटर की कारों के लिए पूछताछ और बुकिंग लगातार बढ़ रही है, जोकि कंपनी के लिए एक सकारात्मक चीज है।

कार सेल्स जून 2021: एमजी मोटर ने बीते माह बेची 3,558 यूनिट कारें, 250 प्रतिशत की आई बढ़त

मॉरिस गैरेज इंडिया की तिमाही बिक्री की बात करें तो साल 2021 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी ने कुल 7,139 यूनिट कारों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी ने सिर्फ 2,722 यूनिट्स की बिक्री की थी।

कार सेल्स जून 2021: एमजी मोटर ने बीते माह बेची 3,558 यूनिट कारें, 250 प्रतिशत की आई बढ़त

इस साल की दूसरी तिमाही में कंपनी की बिक्री में 162 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। आपको बता दें कि एमजी मोटर का उत्पादन स्तर जून में काफी प्रभावित हुआ है, वहीं सेमीकंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी के कारण जुलाई-अगस्त में भी कंपनी का उत्पादन प्रभावित रहेगा।

कार सेल्स जून 2021: एमजी मोटर ने बीते माह बेची 3,558 यूनिट कारें, 250 प्रतिशत की आई बढ़त

बिक्री के प्रदर्शन पर एमजी मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री), राकेश सिदाना ने कहा कि "हम जून में सकारात्मक कस्टमर सेंटिमेंट्स के शुरुआती संकेत देख रहे हैं और महामारी के कारण जो बिक्री रुकी हुई थी, उसमें संभावित बढ़ोत्तरी देख रहे हैं।"

कार सेल्स जून 2021: एमजी मोटर ने बीते माह बेची 3,558 यूनिट कारें, 250 प्रतिशत की आई बढ़त

आगे उन्होंने कहा कि "भले ही कुछ बाजार अभी भी लॉकडाउन में हैं, लेकिन टीकाकरण अभियान में तेजी ने हमें उम्मीद दी है और हम त्योहारी सीजन के दौरान मांग बढ़ने की उम्मीद करते हैं। हालांकि, हमें तीसरी लहर से उत्पन्न संभावित खतरे से सावधान रहना होगा।"

कार सेल्स जून 2021: एमजी मोटर ने बीते माह बेची 3,558 यूनिट कारें, 250 प्रतिशत की आई बढ़त

बता दें कि हाल ही में कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने लॉकडाउन के दैरान अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए डोर स्टेप कार सर्विस की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा के लिए प्रशिक्षित कार तकनीशियनों की टीम बनाई है जो कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सर्विस दे रहे हैं।

कार सेल्स जून 2021: एमजी मोटर ने बीते माह बेची 3,558 यूनिट कारें, 250 प्रतिशत की आई बढ़त

ग्राहकों के घरों में सुरक्षित और संपर्क रहित सेवाओं में मामूली मरम्मत और फिटमेंट के अलावा कार सेनिटाइजेशन, फ्यूमिगेशन, सामान्य कार चेक-अप और कार ड्राई वॉश शामिल हैं। ग्राहक 'माई एमजी' ऐप के माध्यम से एमजी केयर सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor Sales June 3558 Unit Cars Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 3, 2021, 15:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X