MG Motor व PayTM मिलकर नागपुर में 100 हेक्टर एम्बुलेंस करेगी दान, नितिन गडकरी ने की पहल

देश भर में कोरोना की दूसरी लहर की वजह एम्बुलेंस की मांग में भारी बढ़त दर्ज की गयी है, ऐसे में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमजी मोटर व पेटीएम से बात करके एम्बुलेंस देने का अनुरोध किया और एमजी मोटर नागपुर व विदर्भ इलाके में 100 हेक्टर एम्बुलेंस दान करने वाली है। इसमें से 8 एम्बुलेंस तुरंत भेज दिया गया है।

MG Motor Donates Hector Ambulances: एमजी मोटर व पेटीएम मिलकर नागपुर में 100 हेक्टर एम्बुलेंस करेगी दान, नितिन गडकरी ने की पहल

एमजी मोटर ने बताया कि, "केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने एमजी मोटर्स के एमडी राजीव चाबा और पेटीएम के एमडी विजय शेखर शर्मा जी से बात कर नागपुर और विदर्भ के लिये आधुनिक जीवनरक्षा प्रणाली से लैस 100 एम्बुलेंस सीएसआर फंड से देने का अनुरोध किया है।"

MG Motor Donates Hector Ambulances: एमजी मोटर व पेटीएम मिलकर नागपुर में 100 हेक्टर एम्बुलेंस करेगी दान, नितिन गडकरी ने की पहल

"इसे स्वीकार करते हुए एमजी हेक्टर ने 8 एम्बुलेंस तुरंत भेज पेटीएम द्वारा उसे डोनेट किया जाएगा जबकि शेष जल्द से जल्द मुहैया कराने का आश्वासन एमजी मोटर्स ने गडकरी जी को दिया।" एमजी मोटर अपने एसयूवी को एम्बुलेंस के रूप में परिवर्तित करके उपयोग में ला रही है।

MG Motor Donates Hector Ambulances: एमजी मोटर व पेटीएम मिलकर नागपुर में 100 हेक्टर एम्बुलेंस करेगी दान, नितिन गडकरी ने की पहल

इसके पहले मार्च में एमजी मोटर इंडिया ने नागपुर के नांगिया स्पेसिएलिटी अस्पताल के हेक्टर एम्बुलेंस के 5 यूनिट को दान किया था। अब नागपुर के इलाके में कोविड के केस फिर से बढ़ रहे हैं और ऐसे में यह नए एम्बुलेंस आम लोगों को टॉप क्वालिटी एम्बुलेंस सर्विस का लाभ उठाने में मदद करेंगे।

MG Motor Donates Hector Ambulances: एमजी मोटर व पेटीएम मिलकर नागपुर में 100 हेक्टर एम्बुलेंस करेगी दान, नितिन गडकरी ने की पहल

नांगिया अस्पताल व एमजी मोटर ने दूसरे लहर में एम्बुलेंस की बढ़ती मांग को देखतें हुए साझेदारी की थी, यह सिर्फ नागपुर में रहने वालों मरीजों को उपलब्ध कराई थी। यह एम्बुलेंस एमजी मोटर के हलोल प्लांट में एमजी इंजीनियर द्वारा ही तैयार की गयी है।

MG Motor Donates Hector Ambulances: एमजी मोटर व पेटीएम मिलकर नागपुर में 100 हेक्टर एम्बुलेंस करेगी दान, नितिन गडकरी ने की पहल

विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए हेक्टर एम्बुलेंस में आवश्यक जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण मौजूद हैं। इन उपकरणों में ऑटो-लोडिंग स्ट्रेचर, सिलेंडर के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रणाली, पांच-पैरामीटर मॉनिटर के साथ एक दवा कैबिनेट, आग बुझाने का उपकरण, एक सायरन, एम्पलीफायर के साथ एक एक्सटीरियर लाइट बार, बैटरी और सॉकेट्स आदि के साथ एक इन्वर्टर दिया गया है।

MG Motor Donates Hector Ambulances: एमजी मोटर व पेटीएम मिलकर नागपुर में 100 हेक्टर एम्बुलेंस करेगी दान, नितिन गडकरी ने की पहल

इसके साथ ही एमजी मोटर ने मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मोक्सी आधारित देवनंदन गैसेस से हाथ मिलाया है। देवनंदन गैसेस वडोदरा की प्रमुख मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादक में से एक है। एमजी मोटर इंडिया पूरी तरह से मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन में मदद पर ध्यान केन्द्रित कर रही है।

MG Motor Donates Hector Ambulances: एमजी मोटर व पेटीएम मिलकर नागपुर में 100 हेक्टर एम्बुलेंस करेगी दान, नितिन गडकरी ने की पहल

एमजी मोटर ने हाल ही में ऑक्सीजन उत्पादन को बढ़ाने में मदद कर रही है, इसके साथ ही हाल ही में एमजी मोटर ने क्रेडिहेल्थ के माध्यम से 200 बेड्स दान किया है। इन बेड्स को अस्पताल व आइसोलेशन सेंटर में पहले आओ पहले पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor India, PayTM to deploy 100 Hector Ambulances. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 15, 2021, 18:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X