एमजी की नई मिड-साइज एसयूवी में मिलेगी जियो की कनेक्टेड तकनीक, दोनों ने मिलाया हाथ

कार निर्माता एमजी मोटर अब देश की सबसे बड़ी टेलीकम्यूनिकेश कंपनी रिलांयस जियो के साथ साझेदारी करने वाली है। एमजी मोटर इस साझेदारी तहत जियो के साथ मिलकर एक कनेक्टेड कार तकनीक को अपनी नई मिड-साइज एसयूवी में इस्तेमाल करेगी। एमजी मोटर एक को-डेवलपर के तौर पर काम करेगी।

एमजी की नई मिड-साइज एसयूवी में मिलेगी जियो की कनेक्टेड तकनीक, दोनों ने मिलाया हाथ

इस साल के अंत में लॉन्च होने वाली एमजी की एसयूवी जियो के ई-सिम के साथ पेश की जाएगी, जो रीयल-टाइम कनेक्टिविटी, इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स जैसी सुविधा प्रदान करेगी। आपको बता दें कि एमजी मोटर की नई मिड-साइज एसयूवी को एस्टर के नाम से पेश किया जा सकता है।

एमजी की नई मिड-साइज एसयूवी में मिलेगी जियो की कनेक्टेड तकनीक, दोनों ने मिलाया हाथ

एमजी मोटर का कहना है कि नई मिड-साइज की एसयूवी के ग्राहकों को न केवल महानगरों में बल्कि ग्रामीण कस्बों और दूरदराज के इलाकों में भी जियो के व्यापक इंटरनेट का लाभ मिलेगा। एमजी मोटर के लिए इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी कोई नई बात नहीं है।

एमजी की नई मिड-साइज एसयूवी में मिलेगी जियो की कनेक्टेड तकनीक, दोनों ने मिलाया हाथ

आपको बता दें कि एमजी मोटर की भारत में पहली कार एमजी हेक्टर है, जो पहले से ही आई-स्मार्ट कनेक्टिविटी से लैस है। इस कनेक्टिविटी तकनीक में 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और 35 से अधिक हिंग्लिश (हिंदी+इंग्लिश) वॉयस कमांड शामिल हैं।

एमजी की नई मिड-साइज एसयूवी में मिलेगी जियो की कनेक्टेड तकनीक, दोनों ने मिलाया हाथ

इसके अलावा एमजी मोटर की फुल-साइज एसयूवी एमजी ग्लोस्टर की बात करें तो इसमें भी सेगमेंट-फर्स्ट लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो पार्क असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कुछ फीचर्स दिए गए हैं।

एमजी की नई मिड-साइज एसयूवी में मिलेगी जियो की कनेक्टेड तकनीक, दोनों ने मिलाया हाथ

जियो के साथ साझेदारी के बारे में बात करते हुए एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि "टेक्नोलॉजी और इनोवेशन ऑटोमोबाइल उद्योग में कनेक्टेड कार स्पेस का नेतृत्व कर रहे हैं। वर्तमान प्रवृत्ति सॉफ्टवेयर-संचालित उपकरणों पर तेजी से केंद्रित है।"

एमजी की नई मिड-साइज एसयूवी में मिलेगी जियो की कनेक्टेड तकनीक, दोनों ने मिलाया हाथ

आगे उन्होंने कहा कि "आईओटी स्पेस में जियो जैसे टेक-इनोवेटर के साथ हमारी वर्तमान साझेदारी ऑटोमोबाइल उद्योग में एमजी मोटर को एक तकनीकी लीडर के तौर पर स्थापित करने की दिशा में एक कदम है। यह साझेदारी सुनिश्चित करेगी कि हमारी अगली मिड-साइड कनेक्टेड एसयूवी ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और सरल बनाएगी।"

एमजी की नई मिड-साइज एसयूवी में मिलेगी जियो की कनेक्टेड तकनीक, दोनों ने मिलाया हाथ

आपको बता दें कि हाल ही में एमजी मोटर ने अपनी एक नई मिड-साइज एसयूवी एमजी वन का ग्लोबल डेब्यू किया है। कंपनी ने इस एसयूवी का खुलासा अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए किया है। एमजी मोटर ने इस एसयूवी को एक स्पोर्टी लेकिन आकर्षक विजुअल हाइलाइट्स के साथ पेश किया है।

एमजी की नई मिड-साइज एसयूवी में मिलेगी जियो की कनेक्टेड तकनीक, दोनों ने मिलाया हाथ

इसके साथ-साथ एमजी मोटर अपनी वन एसयूवी में नए जमाने के केबिन के साथ बहुत सारे फीचर्स देने वाली है। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को नए सिग्मा मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बनाया है। इसके चलते एमजी वन में 3-डायमेन्शन (3डी) डिजाइन के सौजन्य से एक स्टाइलिश फेस दिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mg motor partnership with jio for new connected car technology details
Story first published: Thursday, August 5, 2021, 10:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X