मई में MG Motor ने सामुदायिक सेवा पर दिया ध्यान, सिर्फ 1016 यूनिट वाहन की हुई बिक्री

एमजी मोटर ने मई महीने की बिक्री जानकारी सहित मासिक रिपोर्ट जानकारी साझा कर दिया है। कंपनी ने बताया कि बीते महीने एमजी मोटर का ध्यान सिर्फ सामुदायिक सेवा पर केन्द्रित था, कंपनी ने ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने में मदद की, कोविड मरीजों के लिए बेड्स तैयार किये। हालांकि इसके आलाव कंपनी ने मई महीने में सिर्फ 1016 यूनिट वाहनों की बिक्री की है।

MG Motor May 2021 Report: मई में एमजी मोटर ने सामुदायिक सेवा पर दिया ध्यान, सिर्फ 1016 यूनिट वाहन की हुई बिक्री

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने अप्रैल के मध्य में दस्तक दी थी और जिसका प्रभाव मई के महीने में पूरे देश भर में देखने को मिला था। इस वजह से कंपनी ऑक्सीजन उत्पादन को बढ़ाने के लिए देवनंदन गैस से हाथ मिलाया था। कंपनी ने इस कंपनी के साथ मिलकर ऑक्सीजन उत्पादन को 31 प्रतिशत तक बढ़ाया है।

MG Motor May 2021 Report: मई में एमजी मोटर ने सामुदायिक सेवा पर दिया ध्यान, सिर्फ 1016 यूनिट वाहन की हुई बिक्री

कंपनी शुरू से ही इसे 50 प्रतिशत तक तक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस दौरान कंपनी एम्बुलेंस भी उपलब्ध करा रही है, कंपनी हेक्टर एम्बुलेंस को देश के कई जगह पर भेज रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कहने पर 50 एम्बुलेंस नागपुर क्षेत्र में भेजा गया है।

MG Motor May 2021 Report: मई में एमजी मोटर ने सामुदायिक सेवा पर दिया ध्यान, सिर्फ 1016 यूनिट वाहन की हुई बिक्री

इसके साथ ही एमजी मोटर ने कोविड मरीजों के लिए 200 बेड भी ऑफर किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि ऑक्सीजन को मेडिकल उपयोग के लिए दिए जाने की वजह से वाहन उत्पादन मई महीने में प्रभावित रही है। इसके साथ ही सप्लाई चेन में समस्या की वजह से भी उत्पादन प्रभावित हुआ है।

MG Motor May 2021 Report: मई में एमजी मोटर ने सामुदायिक सेवा पर दिया ध्यान, सिर्फ 1016 यूनिट वाहन की हुई बिक्री

मई में कई सप्लायर ने सप्लाई को बंद रखा था। वहीं कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी कि मई 2021 महीने में लॉकडाउन की वजह से अधिकतर बाजार बंद रहे हैं जिस वजह से कार बिक्री प्रभावित हुई है। साथ ही ग्लोबल स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप में कमी की वजह से उत्पादन आमतौर पर प्रभावित रही है।

MG Motor May 2021 Report: मई में एमजी मोटर ने सामुदायिक सेवा पर दिया ध्यान, सिर्फ 1016 यूनिट वाहन की हुई बिक्री

इस अवसर पर कंपनी के सेल्स डायरेक्टर, राकेश सिडाना ने कहा कि जून 2021 में कई राज्यों में जारी लॉकडाउन यह दर्शाता है कि यह प्रोडक्शन को प्रभावित करने वाला है। बुकिंग के ट्रेंड को देखतें हुए जून महीने में स्थिति बेहतर हो सकती है। कंपनी ने लॉकडाउन के बावजूद 1016 यूनिट की बिक्री की है।

MG Motor May 2021 Report: मई में एमजी मोटर ने सामुदायिक सेवा पर दिया ध्यान, सिर्फ 1016 यूनिट वाहन की हुई बिक्री

बात करें 200 बेड्स की तो क्रेडिहेल्थ एक लीडिंग ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है जो देश भर में अस्पताल व डॉक्टर को ढूंढने में मदद करता है। क्रेडिहेल्थ ने हाल ही में कोविड हेल्पलाइन को लॉन्च किया था जो कि असिम्पटोमेटिक व माइल्ड कोविड मरीज की मदद करेगा। इन बेड्स को हार्ड कार्डबोर्ड मटेरियल व उसके ऊपर वाटरप्रूफ कोटिंग के साथ तैयार किया है।

MG Motor May 2021 Report: मई में एमजी मोटर ने सामुदायिक सेवा पर दिया ध्यान, सिर्फ 1016 यूनिट वाहन की हुई बिक्री

यह पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल है। एमजी मोटर यह बेड्स गुजरात की आर्यन पेपर मिल्स से खरीदने वाली है। 2020 में आर्यन मिल्स अपने बेड्स को इंडियन आर्मी, बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, इंडियन नेवी व कई प्राइवेट अस्पताल को प्रोवाइड करा चुकी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor May 2021 Report: Carmaker sold 1016 units in May 2021. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 2, 2021, 15:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X