MG Motor India Donates 5 Ambulance: एमजी मोटर व एमजी नागपुर डीलरशिप ने दान की 5 हेक्टर एंबुलेंस

जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर एमजी मोटर इंडिया और एमजी नागपुर डीलरशिप ने इस बीमारी से लड़ने के लिए मदद का एक कदम आगे बढ़ाया है और इस लड़ाई में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

MG Motor India Donates 5 Ambulance: एमजी मोटर व एमजी नागपुर डीलरशिप ने दान की 5 हेक्टर एंबुलेंस

आपको बता दें कि एमजी मोटर ने जानकारी साझा की है कि कंपनी और एमजी डीलरशिप नागपुर ने सोमवार को शहर के नांगिया स्पेशलिटी अस्पताल में पांच रेट्रोफिटेड हेक्टर एंबुलेंस दान की हैं। नई एम्बुलेंस का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हाथों किया गया है।

MG Motor India Donates 5 Ambulance: एमजी मोटर व एमजी नागपुर डीलरशिप ने दान की 5 हेक्टर एंबुलेंस

जैसे-जैसे शहर में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में रेट्रोफ़िटेड हेक्टर एम्बुलेंस नागरिकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे। विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए हेक्टर एम्बुलेंस में आवश्यक जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण मौजूद हैं।

MG Motor India Donates 5 Ambulance: एमजी मोटर व एमजी नागपुर डीलरशिप ने दान की 5 हेक्टर एंबुलेंस

इन उपकरणों में ऑटो-लोडिंग स्ट्रेचर, सिलेंडर के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रणाली, पांच-पैरामीटर मॉनिटर के साथ एक दवा कैबिनेट, आग बुझाने का उपकरण, एक सायरन, एम्पलीफायर के साथ एक एक्सटीरियर लाइट बार, बैटरी और सॉकेट्स आदि के साथ एक इन्वर्टर दिया गया है।

MG Motor India Donates 5 Ambulance: एमजी मोटर व एमजी नागपुर डीलरशिप ने दान की 5 हेक्टर एंबुलेंस

एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव चाबा ने कहा कि "कंपनी को हलोल और वडोदरा के अस्पतालों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है जहां एंबुलेंस दान में दी गई थी। कंपनी समाज में जरूरतमंदों की मदद करने के उद्देश्य से अपनी एमजी सेवा योजना के तहत इस नेक काम को अंजाम दे रही है।"

MG Motor India Donates 5 Ambulance: एमजी मोटर व एमजी नागपुर डीलरशिप ने दान की 5 हेक्टर एंबुलेंस

उन्होंने कहा कि "हमें उम्मीद है कि कंपनी भविष्य में भी इस तरह की पहल करती रहेगी।" वहीं एमजी नागपुर डीलरशिप के प्रमुख महेश नांगिया ने कहा कि "एम्बुलेंस सुविधा को रूबी हॉल क्लिनिक, पुणे के सहयोग से अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट नंगिया स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के बैनर तले संचालित किया जाएगा।"

MG Motor India Donates 5 Ambulance: एमजी मोटर व एमजी नागपुर डीलरशिप ने दान की 5 हेक्टर एंबुलेंस

आपको बता दें कि हाल ही में एमजी मोटर ने एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों को सीवीटी गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा है। जहां एमजी हेक्टर सीवीटी को 16.52 लाख रूपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

MG Motor India Donates 5 Ambulance: एमजी मोटर व एमजी नागपुर डीलरशिप ने दान की 5 हेक्टर एंबुलेंस

वहीं हेक्टर प्लस सीवीटी को 17.22 लाख रूपये, एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा गया है। कंपनी ने सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन इनके स्मार्ट और शार्प वैरिएंट में उपलब्ध कराया है। हेक्टर प्लस के सिर्फ 6-सीटर वैरिएंट में सीवीटी का विकल्प दिया गया है।

MG Motor India Donates 5 Ambulance: एमजी मोटर व एमजी नागपुर डीलरशिप ने दान की 5 हेक्टर एंबुलेंस

इंजन विकल्प की बात करें तो यह हेक्टर से ही लिया जा सकता है, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर डीजल शामिल है। जहां पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, वहीं डीजल इंजन 168 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor India And MG Nagpur Donates 5 Hector Ambulance To Nangia Hospital Details, Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 2, 2021, 16:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X