MG Gloster SUV Price Hiked: एमजी ग्लोस्टर की कीमत में हुआ इजाफा, 80,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी

कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी प्रमुख एसयूवी एमजी ग्लोस्टर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी कर दी है। एमजी मोटर इंडिया ने इस एसयूवी को 80,000 रुपये तक महंगा कर दिया है, हालांकि ग्लोस्टर के बेस वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

MG Gloster SUV Price Hiked: एमजी ग्लोस्टर की कीमत में हुआ इजाफा, 80,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी

आपको बता दें एमजी मोटर ने अक्टूबर 2020 में अपनी फुल-साइज एसयूवी एमजी ग्लोस्टर को लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी को इसके लिए काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस एसयूवी को 28.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया था।

MG Gloster SUV Price Hiked: एमजी ग्लोस्टर की कीमत में हुआ इजाफा, 80,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी

वहीं इसके टॉप-एंड मॉडल को 35.38 लाख रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया गया था। ये कीमतें इस कार की पहली 2,000 यूनिट्स बिक्री या फिर 31 अक्टूबर, 2020 तक के लिए वैध थीं। इसके बाद कंपनी ने इस कार की कीमत में 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।

MG Gloster SUV Price Hiked: एमजी ग्लोस्टर की कीमत में हुआ इजाफा, 80,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी

अब कंपनी ने पिछले 4-5 महीनों में नई ग्लोस्टर की कीमत में दूसरी बार मूल्य वृद्धि की है। एमजी ग्लोस्टर को कंपनी 4 वैरिएंट - सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी में 6 और 7-सीटर ऑप्शन के साथ बेच रही है। अब इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 29.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है।

MG Gloster SUV Price Hiked: एमजी ग्लोस्टर की कीमत में हुआ इजाफा, 80,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी

वहीं इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 36.88 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है। एमजी ग्लोस्टर स्मार्ट 6-सीटर की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत 31.98 लाख रुपये हो गई है। वहीं 7-सीटर शार्प और 6-सीटर शार्प वैरिएंट की कीमत अब 35.38 लाख रुपये हो गई है।

MG Gloster SUV Price Hiked: एमजी ग्लोस्टर की कीमत में हुआ इजाफा, 80,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी

इसकी कीमत में 70,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा एमजी मोटर ने इसके टॉप-स्पेक वैरिएंट एमजी ग्लोस्टर सैवी 6-सीटर की कीमत अब 36.88 लाख रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है, क्योंकि इसकी कीमत में 80,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

MG Gloster SUV Price Hiked: एमजी ग्लोस्टर की कीमत में हुआ इजाफा, 80,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी

एमजी ग्लोस्टर में सभी इलाकों को ध्यान रखते हुए ड्राइविंग मोड दिए गये हैं, इनके माध्यम से पॉवर एडजस्ट हो जाता है। इसमें स्नो, मड, सैंड, ईको, स्पोर्ट, ऑटो व रॉक शामिल है,। वैसे तो इसमें से सभी का उपयोग भारत में किया जा सकता है लेकिन रॉक व मड का अधिकतर उपयोग किया जा सकता है।

MG Gloster SUV Price Hiked: एमजी ग्लोस्टर की कीमत में हुआ इजाफा, 80,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी
MG Gloster New Prices Old Prices
Super 7-Seater ₹29.98 Lakh ₹29.98 Lakh
Smart 6-Seater ₹31.98 Lakh ₹31.98 Lakh
Sharp 7-Seater ₹35.38 Lakh ₹34.68 Lakh
Sharp 6-Seater ₹35.38 Lakh ₹34.68 Lakh
Savvy 6-Seater ₹36.38 Lakh ₹36.08 Lakh
MG Gloster SUV Price Hiked: एमजी ग्लोस्टर की कीमत में हुआ इजाफा, 80,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी

एमजी ग्लोस्टर में 2.0-लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 215 बीएचपी की पॉवर और 480 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है, इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, यह 4x4 मॉडल है। यह ट्विन टर्बो इंजन ग्लोस्टर को हर इलाके में दमदार पॉवर प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor Increased Price For Gloster SUV Upto Rs 80,000 New Price Details, Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 3, 2021, 16:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X