MG Motor ने Free Service पीरियड को 31 जुलाई तक बढ़ाया, जानें

देश भर में कोरोना के दूसरे लहर के चलते कई जगह पर लॉकडाउन लगा दिया गया है, इस वजह से अधिकतर वाहन कंपनियों ने अपने सर्विस सेंटर व डीलरशिप को बंद रखा है। ऐसे में एमजी मोटर ने अप्रैल - मई 2021 में शेड्यूल सर्विस को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ाया है ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो।

एमजी मोटर

इसकी घोषणा करते हुए एमजी मोटर ने लिखा है कि "हम इस अभूतपूर्व समय से गुजर रहे हैं और हमें अतिरिक्त लचीलापन जोड़ने की जरूरत है। इसे सपोर्ट करने के लिए हम एमजी में पीरियडिक मेंटेनेंस शेड्यूल व मेंटेनेंस कॉन्ट्रेक्ट का ऑटो एक्सटेंशन उपलब्ध करा रही है।"

जो भी सर्विस अप्रैल - मई 2021 में होने वाले थे जिसे 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को ऐसे समय में सुरक्षित रखने का संदेश दिया है। इसके साथ ही एमजी मोटर ने अपने कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया है।

एमजी मोटर ने देश भर में अपने कर्मचारियों में कोविड वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिया है, कंपनी अपने गुरुग्राम व हलोल प्लांट के साथ सभी स्थानीय ऑफिस में अपने कर्मचारियों को मुफ्त में वैक्सीन लगा रही है।

कंपनी ने पहले ही दिन 400 कर्मचारियों को कोविड की वैक्सीन लगवाई है, इसके लिए उन्होंने लोकल अथारिटी से हाथ मिलाया है। एमजी मोटर द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वैक्सीन मुफ्त है तथा कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor Extends Service Schedule Validity. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, May 11, 2021, 19:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X