MG Motor ने 200 बेड किया दान, अस्पताल व आइसोलेशन सेंटर में होगी उपलब्ध

एमजी मोटर लगातार कोविड से लड़ने के लिए मदद कर रही है। एमजी मोटर ने हाल ही में ऑक्सीजन उत्पादन को बढ़ाने में मदद कर रही है, इसके साथ ही हाल ही में एमजी मोटर ने क्रेडिहेल्थ के माध्यम से 200 बेड्स दान किया है। इन बेड्स को अस्पताल व आइसोलेशन सेंटर में पहले आओ पहले पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

MG Motor Donates Sustainable Beds: एमजी मोटर ने 200 बेड किया दान, कोविड-19 के मरीजों की आएगी काम

क्रेडिहेल्थ एक लीडिंग ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है जो देश भर में अस्पताल व डॉक्टर को ढूंढने में मदद करता है। क्रेडिहेल्थ ने हाल ही में कोविड हेल्पलाइन को लॉन्च किया था जो कि असिम्पटोमेटिक व माइल्ड कोविड मरीज की मदद करेगा। इन बेड्स को हार्ड कार्डबोर्ड मटेरियल व उसके ऊपर वाटरप्रूफ कोटिंग के साथ तैयार किया है।

MG Motor Donates Sustainable Beds: एमजी मोटर ने 200 बेड किया दान, कोविड-19 के मरीजों की आएगी काम

यह पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल है। एमजी मोटर यह बेड्स गुजरात की आर्यन पेपर मिल्स से खरीदने वाली है। 2020 में आर्यन मिल्स अपने बेड्स को इंडियन आर्मी, बॉम्बे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, इंडियन नेवी व कई प्राइवेट अस्पताल को प्रोवाइड करा चुकी है।

MG Motor Donates Sustainable Beds: एमजी मोटर ने 200 बेड किया दान, कोविड-19 के मरीजों की आएगी काम

एमजी सेवा के तहत कंपनी कई पहल चला रही है। अप्रैल में एमजी मोटर ने मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मोक्सी आधारित देवनंदन गैसेस से हाथ मिलाया है। देवनंदन गैसेस वडोदरा की प्रमुख मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादक में से एक है।

MG Motor Donates Sustainable Beds: एमजी मोटर ने 200 बेड किया दान, कोविड-19 के मरीजों की आएगी काम

एमजी मोटर इंडिया पूरी तरह से मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन में मदद पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। कंपनी उत्पादन प्रक्रिया के प्रमुख हिस्सों जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने व सही तरीके से बड़े नुकसान को कम करने पर काम करेगी। इससे अगले दो हफ़्तों में उत्पादन क्षमता में 25 प्रतिशत तक का सुधार होगा।

MG Motor Donates Sustainable Beds: एमजी मोटर ने 200 बेड किया दान, कोविड-19 के मरीजों की आएगी काम

कंपनी प्रति घंटे उत्पादन क्षमता से 15 प्रतिशत अधिक ऑक्सीजन बना रही है जिसे अगले कुछ दिनों में 50 प्रतिशत तक बढ़ा लिया जाएगा। इस अवसर पर देवनंदन गैसेस के ओनर ने अपने साथ साझेदारी के लिए एमजी मोटर के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की है।

MG Motor Donates Sustainable Beds: एमजी मोटर ने 200 बेड किया दान, कोविड-19 के मरीजों की आएगी काम

एमजी मोटर्स अपने सोशल सर्विस विंग SEWA के जिरए कोरोना पीड़ित परिवारों की सहायता भी कर रही है। कंपनी ने GMERS अस्पताल में कोरोना पीड़ित मरीज के परिवार वालों को फूड पैकेट भी प्रदान कर रही है। इसके अलावा कंपनी ने खासतौर पर डिजाइन किये गए हेक्टर एम्बुलेंस के कई यूनिट्स को अस्पतालों में मरीजों की आवाजाही के लिए लगाया है।

MG Motor Donates Sustainable Beds: एमजी मोटर ने 200 बेड किया दान, कोविड-19 के मरीजों की आएगी काम

कंपनी ने एमजी मोटर ने देश भर में अपने कर्मचारियों में कोविड वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिया है, कंपनी अपने गुरुग्राम व हलोल प्लांट के साथ सभी स्थानीय ऑफिस में अपने कर्मचारियों को मुफ्त में वैक्सीन लगा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor Donates 200 Sustainable Beds Via Credihealth. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 13, 2021, 17:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X