MG Employees Covid Vaccination: एमजी मोटर ने अपने कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगवाना किया शुरू

देश भर में कई स्थानों पर 18 - 44 उम्र के लोगों को कोविड की वैक्सीन लगना शुरू हो गया है और ऐसे में ऑटो जगत की कंपनियां अपने कमर्चारियों के लिए सामने आई है। एमजी मोटर ने देश भर में अपने कर्मचारियों में कोविड वैक्सीन लगवाना शुरू कर दिया है, कंपनी अपने गुरुग्राम व हलोल प्लांट के साथ सभी स्थानीय ऑफिस में अपने कर्मचारियों को मुफ्त में वैक्सीन लगा रही है।

एमजी मोटर कोविड वैक्सीन

कंपनी ने पहले ही दिन 400 कर्मचारियों को कोविड की वैक्सीन लगवाई है, इसके लिए उन्होंने लोकल अथारिटी से हाथ मिलाया है। एमजी मोटर द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वैक्सीन मुफ्त है तथा कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

एमजी मोटर ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी अपने प्लांट को 7 दिन तक बंद रखने वाली है। इस दौरान कंपनी अपने प्लांट में इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का उत्पादन कर अस्पतालों तक पहुंचाएगी। कंपनी इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए देवनंदन गैसेज प्राइवेट लिमिटेड का सहारा ले रही है।

कंपनी प्रति घंटे उत्पादन क्षमता से 15 प्रतिशत अधिक ऑक्सीजन बना रही है जिसे अगले कुछ दिनों में 50 प्रतिशत तक बढ़ा लिया जाएगा। एमजी मोटर्स अपने सोशल सर्विस विंग SEWA के जिरए कोरोना पीड़ित परिवारों की सहायता भी कर रही है। कंपनी ने GMERS अस्पताल में कोरोना पीड़ित मरीज के परिवार वालों को फूड पैकेट भी प्रदान कर रही है।

इसके अलावा कंपनी ने खासतौर पर डिजाइन किये गए हेक्टर एम्बुलेंस के कई यूनिट्स को अस्पतालों में मरीजों की आवाजाही के लिए लगाया है। कंपनी कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के परिवार वालों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी मुहैया करा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MG Motor conducts a free Covid vaccination drive for its employees. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 6, 2021, 8:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X